Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

$
0
0
पत्रकार को भुमाफिया ने दी धमकी, मामला बरसो से काबिज कास्तकार का

झाबुआ --- कांग्रेस सर्मिर्थत ग्राम झकेला निवासी जतनिया पिता सोमला मेडा ने समाचार पत्र दैनिक बलवास टाईम्स मे प्रकाषीत समाचार दबंगो के सामने सारे नियम बेअसर सरकारी जमीन पर 30 साल से जमे लोग बनेगे मालिक आषय का एंव दैनिक दबंग मे सरकारी जमीन पर 30 साल से जमे बनेगे मालिक आषय का समाचार पर प्रकाषित होने पर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी पत्रकार समीउल्ला खान को दी है । जिसकी लिखित मे रिपोर्ट थाने पर दे दी गइ्र है ।

क्या है मामला
सन 1978  से पूर्व ग्राम उदयपुरिया की षासकिय कृर्शिी भूमिू सर्वे क्रमांक 33 पर हबिबुल्ला खान पिता नामदार खान निवासी कैलाष मार्ग झाबुआ कास्त  कर रहे है । समीप मे सर्वे  क्रमांक 32 कस्तुरी बाई बेवा पति अमरसिंह की भुमि है जिसमे से एक बीधा जमीन जतनिया पिता सोमला निवासी झकेला को छह माह पुर्व बेच दी । उक्त जमीन सवंय की खरीदी जमीन के साथ ही सर्वे नंबर 33 पर भी जतनिया की नियत खराब हो गई एंव अवैध रूप से वह उक्त भुमि पर काबिज होने हेतु पिडित कास्तकार हबिबुल्ला खान को आये दिन धमकीया देकर परेषान कर रहा है । जिसकी रिपोर्ट लिखित मे थाने मे की गई है । रविवार 13 जुलाई को हबिबुल्ला खान अपनी कब्जे की जमीन पर पहुचे तो उक्त जतनिया का हाली अवैध रूप से उनकी कब्जे वाली जमीन मे बुआई कर रहा था जिसे रोक कर पुलिस को बुलवाया गया । पुलिस झाबुआ ने तुरंत आकर दोनो को अपने अपने कागजात दिखाने की हिदायत दी जिसपर हबिबुल्ला खान ने सन 1978 से 1983 तक की खाता खसरा नकल प्रस्तुत कर दी । पुलिस के जाने के बाद यह प्रतिनिधी जब मोके पर अकेला पहुचा तो जतनिय पिता सोमला ने उसका रास्ता रोक कर गाली गलौच की पत्थर लेकर मारने दौडा एंव उसके साथीयो ने धेर कर जान से मारने की धमकी दी एंव कहा की अब यहा नजर आया तो जान से मार देंगे ।

झाबुआ विधायक बिलवाल जी बने सगठन के सरंक्षक
  • सचिवो ने कलेक्टर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जि.प.को सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबूआ--म.प्र.पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल एवं महासचिव महेश चैहान ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई 2014 को स्थानीय विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य अतिथि में तथा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी सम्मेलन सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि बिलवाल जी का स्वागत किया गया ,इसके साथ ही नवनिर्वाचित जिला कार्यकारर्णी सदस्यो का भी स्वागत किया गया । सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों ने उद्बोधन देते हुए अपने-अपने क्षैत्र की समस्या एवं सुझाव रखें ,सगठन के जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल सबोधित करतें हुए कहा कि पंचायत सचिव सरकार एवं जनता के बीच की एसी कडी है कि जो सरकार की तैवीस विभाग की 56 जनकल्याणकारी योजनाओ को पंचायत स्तर पर मुर्त रूप देतें है । इसी बीच अपने भविष्य सगठन से जोडकर पंचायत सचिव सरकार के काम के साथ-साथ अपनी आस्था को सगठन से जोड कर चलेगे तो ,सचिवो को किसी भी प्रकार परेशानियों का सामना नही करना पडेगा । सभी पंचायत सचिव प्रशासन का सारा काम समय पर करें तथा सगठन का काम भी जवाबदारी के साथ करेगें । इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने सगठन का सरक्षक बनाने हेतु विधायक महोदय को पत्र सौपकर निवेदन किया । सगठन के प्रदेश संयोजक रमेश महोदिया ने सगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने पर जोर दिया । स्थानीय विधायक बिलवाल ने सबंोधित करतें हुए कहा कि पंचायत सचिव शासन की योजनाओं को संचालित करने में मुख्य धूरी है तथा सभी पदाधिकारियों से शासन की योजनाओ का लाभ क्षैत्र के प्रत्येक गरीब व्यक्ति तक पहुचानें पर जोर दिया एवं कहा कि शासन के सभी काम समय पर करने को कहा । इसके साथ ही सगठन के सरक्षक हेतु अपनी सहमति प्रदान की तथा सचिवो की हर समस्या/माॅग के निराकरण करवाने के लिए सचिवो को आश्वस्त किया । राज्य स्तरीय माॅग में अशंदायी पेशन,अनुकम्पा नियुक्ति,वेतन विशगति पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर प्रदेश संगठन को भेजने का निर्णय लिया गया ,तथा स्थानीय समस्या/माॅग 1- नवीन स्वीकृत वेतनमान का निर्धारण जिले कि एक मात्र जनपद पंचायत रामा में वेतनमान निर्धारण नही किया गया है इस लियें रामा के पंचायत सचिवों को शीघ्र वेतनमान निर्धारण कर नवीन वेतनमान का लाभ दिया जावें । 2- निलबित पंचायत सचिवों की उचित जाॅच कर जाॅच उपरांत बहाली की कार्यवाही की जावें । 3- पंचायत सचिवों को सेवा से पृथक नही करतें हंुए अन्य शासकीय दण्ड दिया जावें । 4- शेष रहे पंचायत सचिवो का आमेलन कर वेतनमान का लाभ दिया जावें । 5- संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में सगठन के प्रतिनिधि को बुलाया जावे । उपरोक्त 5 सूत्रीय माॅगो को ज्ञापन कलेक्टर महोदय, मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ सगठन के सरक्षक विधायक झाबुआ को सौपा गया । कार्यक्रम में मुख्यरूप से नरवरसिंह भाबर ,मंगलसिंह डामोर,शांतिलाल कंतिजा,कलमसिंह डामोर,राजेन्द्र पाटीदार,रामचन्द्र मालीवाड,करणसिंह चैहान,प्रकाश सोलकी,गोपाल चैहान,ईश्वर सिंह रोज,दुलेसिंह सिगाड,तोलसिंह निनामा,भारतसिंह राठौर,मोतीसिंह नायक,हरिराम भूरिया,रमण नायक,धुलिया गोयल,मागू खराडी,भावजी डामोर,तखतसिंह नायक,आदि उपस्थित थें । कार्यक्रम का संचालन प्रकाश सोलकी ने किया तथा सगठन के महासचिव महेश चैहान ने आभार व्यक्त किया ।

पेट्रोल पम्पों के माध्यम से चलेगा, ट्रेक्टर-ट्राली पर रिक्लेक्टर लगाने का अभियान
  • सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ ---जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज 14 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिह जिला परिवहन अधिकारी श्री श्रीवास्तव, यातायात अधिकारी श्री भाटी, एसडीएम झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार,एसडीएम थांदला श्री चैहान, एसडीएम पेटलावद श्री राजावत सहित समिति के सदस्य स्कूल बसों के संचालक, आटो चालक संघ के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि पेटलावद में बस स्टैण्ड के लिए जगह देखकर बस स्टेण्ड बनवाये, मेघनगर एवं थांदला में भी बस स्टेण्ड की व्यवस्थाओं में सुधार करवाये। स्कूल बस संचालक वाहनो का संचालन नियमानुसार करवाये जिला परिवहन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन कर लिया गया है। इस संबंध में सभी स्कूल संचालक प्रमाण-पत्र 20 जुलाई तक जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में देना सुनिश्चित करे। ट्रेक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर नहीं होने की वजह से रात्री के समय दुर्घटना होना संभावित रहता है। इसलिए ट्रेक्टर ट्राली पर रिफलेक्टर लगाने का अभियान पेट्रोल पम्पो के माध्यम से चलाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी पेट्रोलपम्प मालिक को निर्देशित करे कि वह ट्रेक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाने के बाद ही संबंधित ट्रेक्टर में डीजल भरे। कालिका माता मंदिर के पहले एवं सर्किट हाउस के पास भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए लोहे के ऐंगल लगाने के लिए सीएमओं नगरपालिका को निर्देशित किया गया।

मेन मार्केट में तीन व चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगे
बैठक में निर्णय लिया गया कि चन्द्रशेखर आजाद मार्ग से मेन मार्केट, महावीर स्टोर्स, थांदला गेट से आजाद चैक, बोहरा मस्जिद तक एवं कपिल स्टोर बोहरा गली, सुभाष मार्ग, रूनवाल बाजार व राधाकृष्ण मार्ग में तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। विजय स्तंभ चैराहे पर जीप टैक्सी स्टैण्ड घोषित कर जीप खडी करवाने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देशित किया। आटो की दर निर्धारित कर पालन करवाने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये। एसडीएम अपने क्षैत्र में यह सुनिश्चित करे कि बस में किराया सूची लगी हो, ड्रायवर कंडक्टर निर्धारित ड्रेस में रहे। बस में टिकिट दी जाये। रोड पर आवारा पशु छोडने वाले पशु मालिको पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए भी सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया।

पालक बच्चो को स्कूल नहीं भेजेगे तो होगी दण्डात्मक कार्यवाही

झाबुआ --- कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने आज 14 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि जो शासकीय सेवक इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले है उनके पेंशन प्रकरण 6 माह पूर्व पेंशन कार्यालय में लगाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायतजनवाणी की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कांजीहाउस शाम तक अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए सीएमओ नगरपालिका को निर्देशित किया। वनाधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत दावों में जिन प्रकरणों में पीडीए की कार्यवाही हो गई है। उनके अधिकार पत्र वितरित करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया। जाति प्रमाण-पत्रो की प्रगति की मानीटरिंग स्कूलवार करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया। जिन विभागों के शासकीय सेवकों के मुख्यालय पर रहने संबंधी प्रमाण-पत्र आ गये है। उनके वेतन आहरण के लिए जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया। जो पालक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगे, उनके विरूद्ध शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं दिया जाएगा। सभी जिला अधिकारियों को अपनी विभागीय योजना का लाभ देने से पहले हितग्राही से ऐसा प्रमाण-पत्र लेने के लिए निर्देशित किया कि उनके स्कूल जाने योग्य सभी बच्चे नियमित स्कूल जा रहे है। यदि बच्चे स्कूल नहीं जाते है, तो योजना का लाभ नहीं दिया जाये। रोड पर पुनः अतिक्रमण करने वालो को जेल भेजने की कार्यवाही करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। जनसुनवाई के प्रकरणों में जिन अधिकारियों ने बिल्कुल भी कार्य नहीं किया है, उन अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

ब्लेकमेल कर जान से मारने की धमकी

झाबूआ--फरियादी ब्रजमोहन पिता बदामसिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपी सुमन पिता मोहनलालजी, निवासी झाबुआ ने उसका फोटो लेकर ब्लैक मेल कर 5 लाख रूपये की मांग की तथा नही देने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 520/14, धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>