Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जुलाई)

$
0
0
उत्कृष्ट विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत हो: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
  • उत्कृष्ट विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 19 जुलाई 2014। कलेक्टर एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हो इसके लिये निरंतर प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा इसके लिये जिला प्रशासन हर संभव मदद करने को तैयार है। आपने कहा जिले का उत्कृष्ट विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिये माॅडल होता है। उन्होंने कहा शिक्षण कार्य में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। डाॅ0 खाडे ने शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र. एक टीकमगढ़ की प्रबंध समिति की बैठक में ये निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह गौर, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी, समिति सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

युक्ति-युक्ति करण करें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि शाला में छात्र संख्या बढ़ने के कारण उपलब्ध शिक्षकों का युक्ति युक्ति करण करें जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक महौल मिल सके। उन्होंने निर्देशित किया कि शा.उ.मा.वि.(बालक) क्र. 2 के नवनिर्मित 5 कक्षों को आगामी व्यवस्था तक शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र. एक को उपयोग हेतु दिया जाये जिससे बढ़े हुये बच्चों को बिठाने की व्यवस्था की जा सके। बैठक में विद्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु दो टंकियों का निर्माण, विद्यालय में सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक माईक सेट मय लाउडस्पीकर मय एम्पलीफायर क्रय करने, संस्था की पुरानी विंग में विद्युत मरम्मत कार्य कराने, संस्था के पीछे के प्रांगण को खेल मैदान के रूप में तैयार कराने, संस्था के आगे के प्रांगण में बने हुये बास्केट बाल प्रागंण की मरम्मत कराने, संस्था के विवेकानन्द मीटिग हाॅल की पुताई एवं खिडकियों में मच्छर जाली लगवानें, क्लास रूमों की पुताई का कार्य कराने, छात्रावास की व्यवस्था हेतु 40 गद्दा, 40 वेडसीट तथा 40 रजाई एवं 40 तकिया एवं आवश्यक व्यवस्था कराने, संस्था में विगत वर्षाें के पुराने फर्नीचर (लोहा एवं लकड़ी) को राइट आफ की कार्यवाही कराने एवं उक्त अनुपयोगी सामग्री की नीलामी कराने, सहित अनेक प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही इन सभी कार्यों को कराने के लिये समिति गठित करने के निर्देश अध्यक्ष द्वारा प्रदान किये गये।

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित 

टीकमगढ़, 19 जुलाई 2014। उप संचालक कृषि एवं उर्वरक पंजीयन प्राधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने जिले में अमानक उर्वरक का जिले में क्रय-विक्रय एवं भंडारण प्रतिबंधित किया है। तदनुसार श्री सिंह ने जिला विपणन अधिकारी, जेल रोड टीकमगढ़ द्वारा विक्रय किया जा रहा खेतान केमीकल्स एण्ड फर्टीलाईजर लिमिटेड गोर गछिया झांसी द्वारा निर्मित सिंगल सुपर फास्फेट के लाट नं. के.जी.पी/डी तथा बेच नं. 13/056 को प्रतिबंधित किया है। ज्ञातव्य है कि संबंधित कंपनी द्वारा उत्पादित सुपर फास्फेट का नमूना जो उर्वरक निरीक्षक विकासखंड टीकमगढ़ द्वारा लिया जाकर परीक्षण हेतु भेजा गया था तथा परीक्षण में यह अमानक पाया गया।

संर्पदंश से मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, 19 जुलाई 2014। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जतारा ने नायब तहसीलदार दिगौड़ा के प्रतिवेदन से सहमत होते हुये शासन के निर्देशानुसार सर्पदंश से मृत श्रीमती प्रेमवाई पत्नी सेवारन घोषी के प्रति सोवरन घोषी तनय कामताप्रसाद घोषी निवासी बिलगांव तहसील जतारा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) को पचार हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ज्ञातव्य है कि प्रतिवेदन में नायब तहसीलदार दिगौड़ा द्वारा पंचनामा, एफआईआर, पीएम रिर्पोट संलग्न कर प्रस्तुत किया है जिससे स्पष्ट होता है कि मृतिका प्रेमवाई घोषी पत्नी सोवरन घोषी निवासी बिलगांय तहसील जतारा की मृत्यु सर्पदंश से होना पाई जाती है। 

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 19 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 6 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 19 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी., निवाड़ी में 20 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 97.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 391.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 539 मि.मी., बल्देवगढ़ में 150 मि.मी., जतारा में 245 मि.मी., पलेरा में 578 मि.मी., निवाड़ी में 466 मि.मी., पृथ्वीपुर में 401 मि.मी. तथा ओरछा में 358 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।   

विद्युत समस्या निवारण शिविर 22 को बनियानी में 

टीकमगढ़, 19 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>