Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
गरीबों के कल्याण से होंगे सहकारिता के उद्देश्य पूरे-कलेक्टर
  • समिति प्रबंधक हैं सहकारिता के सच्चे वाहक-कलेक्टर


panna news
पन्ना 21 जुलाई 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सहकारी बैंक के कामकाज, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा राहत राशि के वितरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक के गठन का उद्देश्य किसानों और गरीबों का कल्याण करना है। यह बैंक केवल अपने लाभ के लिए कार्य नही कर रहा है। गरीबों और किसानों के कल्याण से ही सहकारिता के उद्देश्य पूरे होंगे। किसान को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराना, सहकारी बैंक की मूलभूत जिम्मेदारी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से शासन की मंशा के अनुसार गरीबों को समय पर और पूरी मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराना बैंक का नैतिक कर्तव्य है। समिति प्रबंधक तथा सेल्समेन गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करें। गरीबों के विकास से ही बैंक का विकास होगा। अभियान चलाकर प्रत्येक व्यक्ति का सहकारी बैंक में खाता खोलना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि समिति प्रबंधक सहकारिता के सच्चे वाहक हैं। समिति प्रबंधक पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। समय पर खाद्यान्न का उठाव तथा वितरण कराएं। किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने में भी आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाहन करें। राहत राशि किसानों में वितरित करने में सहकारी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सराहनीय प्रयास किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद राशि का लगातार वितरण किया जा रहा है। इसमें कई कठिनाईयां भी आयी लेकिन समय रहते उचित कार्यवाही करके राहत राशि का वितरण किया गया। बैंकों तथा साख समितियों से राशि वितरण में सुरक्षा तथा सावधानी का ध्यान रखें। सभी किसानों को अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने कहा कि सहकारी बैंक के एक लिपिक से गत दिवस 10 लाख रूपये की लूट हुई। पूरी सुरक्षा के साथ ही राशि एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाएं। राशि हमेशा चार पहिया वाहन में कम से कम 5 व्यक्तियों के साथ ले जाएं। राशि ले जाने में दो पहिया वाहन का उपयोग न करें। राशि ले जाते समय मार्ग तथा समय में परिवर्तन करते रहे। बडी राशि सुरक्षा कर्मी के साथ लेकर जाएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि मनरेगा की राशि कई साख समितियों के माध्यम से मजदूरों को वितरित की जा रही है। इसमें निर्धारित समय सीमा का पालन नही किया जा रहा है। महाप्रबंधक सहकारी बैंक समितियों तथा बैंक शाखाओं में ऐसी व्यवस्था बनाए कि मजदूरों को सात दिन में मजदूरी का भुगतान अनिवार्य रूप से हो जाए। मध्यान्ह भोजन के लिए मार्च से सितंबर तक का खाद्यान्न मार्च में ही आवंटित कर दिया गया लेकिन इसमें से अब तक केवल 10 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव हुआ है। लीड प्रबंधक तत्काल आवंटित खाद्यान्न का उठाव करके इसका वितरण कराएं। बैठक में महाप्रबंधक सहकारी बैंक ने बताया कि बैंक द्वारा 71 हजार 479 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं शेष 27014 किसानों को अभियान चलाकर क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। मध्यान्ह भोजन खाद्यान्न के आवंटन में करने पर रैपुरा के समिति प्रबंधक पद से हटा दिया गया है। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यान्न पर्ची में निर्धारित मात्रा के अनुसार हितग्राहियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में सहकारी बैंक के सभी शाखा प्रबंधक, समिति सेवक तथा खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिले में अब तक 184.5 मि.मी. वर्षा दर्ज, पवई तथा शाहनगर तहसीलों में हुई जोरदार वर्षा

पन्ना 21 जुलाई 14/जिले में पिछले 24 घण्टों में पवई तथा शाहनगर तहसीलों में रोजदार वर्षा हुई। जिले में 21 जुलाई को औसत 25.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। जिसमें तहसील शाहनगर में सर्वाधिक 63.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। सभी तहसीलों में हल्की से भारी वर्षा हुई। इससे खेती के कार्य में तेजी आएगी। जिले मेें एक जून से अब तक 184.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 233.3 मि.मी., गुनौर में 136.7 मि.मी. पवई में 263 मि.मी. शाहनगर में 213.4 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 76.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 538.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 544.1 मि.मी., गुनौर में 526 मि.मी., पवई में 487 मि.मी., शाहनगर में 460.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 675.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 21 जुलाई को तहसील पन्ना में 5.2 मि.मी., गुनौर में 2 मि.मी., पवई में 58 मि.मी., शाहनगर में 63.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षा का क्रम अभी भी जारी है।

नीलामी में बिके 31.92 लाख के हीरे

पन्ना 21 जुलाई 14/जिला हीरा कार्यालय द्वारा कलेक्टर आर.के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 15 जुलाई से हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में की गई। इस नीलामी में कुल 142.13 केरेट वजन के 174 हीरे नीलाम हुए। इनकी कुल राशि 31 लाख 92 हजार 662 रूपये है। इस संबंध में हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि नीलामी में कुल 222.14 कैरेट के 249 हीरे रखे गए थे। इनमें से 80 कैरेट वजन के 75 हीरे नीलाम नही हो पाए। नीलामी में सूरत, अहमदाबाद, बनारस, छतरपुर, मुम्बई तथा पन्ना के हीरा व्यापारियों ने भाग लिया। नीलामी का एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा एसडीएम अशोक ओहरी ने नियमित निरीक्षण किया। 

बिटिया को जरूर पढाए-कमिश्नर
  • कमिश्नर ने मुरब्बा बनाने वाले स्वरोजगारी का बढाया हौंसला

panna news
पन्ना 21 जुलाई 14/गत दिवस सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। पन्ना विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान उन्होंने दहलान चैकी में 12 वर्षो से सफलतापूर्वक आंवला मुरब्बा सहित अन्य उत्पाद बनाने वाले स्वरोजगारी दशरथ यादव का हौंसला बढाया। उन्होंने कहा कि आंवला अत्यंत गुणकारी होता है इसके विभिन्न उत्पादों का बडे पैमाने पर उत्पादन करें। बातचीत के क्रम में स्वरोजगारी की पुत्री अभिलाषा यादव ने बताया कि कक्षा 9वीं तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने पढाई छोड दी है तथा आवंला मुरब्बा बनाने में सहयोग करती हैं। कमिश्नर ने कहा कि बिटिया को जरूर पढाए। पूरी शिक्षा प्राप्त करना उसका अधिकार है। जिला शिक्षा अधिकारी तत्काल उसका दूरवर्ती पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाकर आगे की शिक्षा सुनिश्चित करें। कमिश्नर को स्वरोजगारी श्री दशरथ यादव ने बताया कि वर्ष 2002 से स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना से ऋण एवं अनुदान प्राप्त करके आंवले के विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे है। इनका दिल्ली, भोपाल तथा अन्य शहरों के हाट बाजारों में भी विपणन किया गया है। इससे प्रतिदिन 300 से 400 रूपये की आमदनी हो जाती है। कमिश्नर ने स्वरोजगारी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

रेत का अवैध उत्खनन पर करें लगातार कार्यवाही-कमिश्नर

पन्ना 21 जुलाई 14/गत दिवस सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर ने अजयगढ विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम उदयपुर, फरस्वाहा तथा चन्दौरा का निरीक्षण करते हुए रेत के अवैध उत्खनन का लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि जिले मेें विशेष कर अजयगढ तहसील में रेत के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर कई बार प्रभावी कार्यवाही की गई है। इसे राजस्व, पुलिस तथा खनिज विभाग के अधिकारी समन्वय के साथ लगातार जारी रखें। रेत के अवैध भण्डारण में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों पर भी कठोरता से कार्यवाही करें। उन्होंने चन्दौरा पुलिस चैकी में भण्डारित जप्त रेत तथा उदयपुर में अवैध रेत परिवहन रोकने लिए बनाई गई नालियों का निरीक्षण किया। उदयपुर में ग्रामवासियों ने रेत का अवैध परिवहन के कारण फसल को होने वाले हानि की जानकारी दी। कमिश्नर ने इसे रोकने के लिए उचित उपाय करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कलेक्टर आर.के. मिश्रा, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

वृक्षारोपण के लिए करें पूरी तैयारी-श्रीमती बालिम्बे

panna news
पन्ना 21 जुलाई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए पूरी तैयारी समय रहते कर लें। जिले में इस वर्ष एक लाख 50 हजार पौधों का रोपण एक ही दिन में किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग द्वारा पूरी कार्ययोजना बनाकर तैयारी कर ली गई है। जिस स्थान पर 100 से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे उनमें दो साक्षी उपस्थित रहेंगे। साथ ही वृक्षारोपण की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। वन विभाग एक लाख 25 हजार पौधों का रोपण वन क्षेत्र में करेगा। शेष 25 हजार पौधे निजी भूमि, शाला भवन परिसर, पंचायतों द्वारा बनाए गए मुक्तिधाम तथा खेल के मैदानों में रोपित किए जाएंगे। इसके लिए शासन द्वारा दिन निश्चित करके वृक्षारोपण कराया जाएगा। श्रीमती बालिम्बे ने कहा जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, जनसुनवाई तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त 1409 आवेदन पत्र कार्यवाही के लिए लंबित हैं। गत सप्ताह 204 आवेदन पत्रों का निराकरण होने के बावजूद बडी संख्या में पत्र लंबित रहना चिंताजनक है। सभी अधिकारी पत्रों के समय पर निराकरण पर विशेष ध्यान दें। स्कूल चले हम अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष प्रयास करें। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्रत्येक शाला में नियमित भोजन वितरित कराएं। इसमें लापरवाही बरतने वाले समूहों पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रकरणों की मंजूरी के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में शिविर लगाए गए। इसी तरह इस शिविर उच्च शिक्षा ऋणों की मंजूरी के लिए लगाएं। इसके लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक आवश्यक प्रबंध करें। वर्षाजनित रोगों से बचाव, पेंशन तथा मजदूरी के समय पर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित जिला प्रबंधक एम.पी. एग्रो श्री सिठोलिया को कारण बताओ नोटिस देते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में जिले में वर्षा की स्थिति, कृषि आदान, पशुओं के टीकाकरण, पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती

पन्ना 21 जुलाई 14/प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति होने तक अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज कर दी गई है। अतिथि शिक्षक में भर्ती के इच्छुक व्यक्ति 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 31 दिसंबर 2014 अथवा शाला में शिक्षक पद की पूर्ति होने तक के लिए होगी। 

लापरवाह ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

पन्ना 21 जुलाई 14/जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा गत दिवस पवई जनपद पंचायत की सिमरिया ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के अभिलेखों के संधारण में गंभीर त्रुटि पाई गई। श्रीमती बालिम्बे ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए ग्राम पंचायत के सचिव अजय कुमार खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन एवं अपील नियम 1999 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में श्री खरे का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय पवई रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>