बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने और भोजपुर की नहरों में पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार से राज्य विधानसभा परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जगदीशपुर क्षेत्र के विधायक दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से यह आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से बात करेंगी। विधानसभा पोर्टिको के सामने सोमवार से धरने पर बैठे दिनेश ने धरना समाप्त करने के बाद कहा कि राबड़ी देवी के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें उनके क्षेत्र में नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के बारे में मांझी से बातचीत किए जाने का आश्वासन मिला है।
उधर, राबड़ी देवी ने भी कहा कि पूरा बिहार सूखे की चपेट में है, इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम से बातचीत करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि दिनेश को मनाने के लिए सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी धरनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। मंगलवार को प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव भी उनके समर्थन के लिए धरनास्थल पर पहुंचे थे।