Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

दिल्ली को अकेले नहीं सुधार सकता : केजरीवाल

$
0
0
दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल  ने गुरूवार को कहा कि दिल्ली को सुधारने और उसे अच्छा बनाने के लिए उनके पास कोई जादू की छडी नहीं है। हम दिल्ली को अकेले नहीं सुधार सकते, इसके लिए सबको मिल-जुलकर काम करना होगा। इसी के साथ केजरीवाल ने आम लोगों से एसएमएस के जरिए ईमानदार अफसरों की जानकारी देने की अपील की है, क्योंकि वह उनकी अच्छी जगह पोस्टिंग करना चाहते हैं। इसलिए हमें एसएमएस करके ईमानदार अफसरों के बारे में बताएं।

आप के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 700 लीटर से ज्यादा पानी खर्च करने पर पैसा देना होगा। उन्होंने ने बिजली कंपनियों के मुनाफे की ऑडिट कराए जाने की भी बात कही है। आप नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरूवार को अपने कैबिनेट की घोषणा कर सकते हैं। आप की ओर से प्रस्तावित मंत्रियों में मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, राखी बिडला, सत्येंद्र जैन और गिरीश सोनी के नाम शामिल हैं।

अब देखना यह है कि किस मंत्री को केजरीवाल कौन सा विभाग सौंपते हैं। अरविंद केजरीवाल शनिवार को रामलीला मैदान में दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। 45 वर्षीय अरविद केजरीवाल शनिवार को रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे एक समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही छह अन्य विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें तीन जनवरी तक बहुमत साबित करने को कहा जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन से दिल्ली में आप के सरकार गठन की मंजूरी दे दी है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>