डेनमार्क की एक महिला से यहां हुए सामूहिक बलात्कार के एक दिन बाद, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस पर महाभ्रष्ट होने और राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली पुलिस महाभ्रष्ट है। अगर दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय नहीं होगी तो अपराध और बलात्कार की घटनाएं कम नहीं होंगी।
केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को चेताते हुए कहा कि अगर पुलिस के क्रियाकलाप में सुधार नहीं होता है तो उनकी सरकार और दिल्ली की जनता मूकदर्शक नहीं बनी रहेगी। केजरीवाल ने कहा कि बलात्कार होने के बाद, हम अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। लेकिन यह काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि सवाल है कि बलात्कार होते ही क्यों हैं?
दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों द्वारा कार्रवाई की मांग पर पुलिस द्वारा असहयोग की दो घटनाओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने इन घटनाओं में कथित रूप से शामिल दो थाना प्रभारियों और दो एसीपी के तत्काल निलंबन की मांग की है। केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम दिल्ली पुलिस से सागरपुर और मालवीय नगर पुलिस थानों के थाना प्रभारियों के निलंबन की मांग और उन्हें अल्टीमेटम देते हैं। सागरपुर पुलिस ने बहू को जलाने वाले परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जबकि महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला ने भी यह मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि वहीं, विधि मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा सूचना दिये जाने के बावजूद मालवीय नगर पुलिस ने खिड़की गांव से संचालित कथित सेक्स एवं मादक पदार्थ तस्करी गिरोह मामले में कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। केजरीवाल ने मौके पर पहुंचने के बावजूद कथित रूप से कोई कदम नहीं उठाने वाले दो एसीपी के निलंबन की भी मांग की। दिल्ली पुलिस के मंत्रियों द्वारा उनके कामकाज में हस्तक्षेप करने के बयानों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस यह बात कैसे कह सकती है कि राज्य के मंत्री उनके काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं पुलिस कोई कदम उठाने से मना कर रही है।
केजरीवाल ने यह प्रतिक्रिया भारती और राखी द्वारा उन्हें लिखे गये पत्रों के जवाब में दी। दोनों मंत्रियों को बुधवार की रात पुलिस से उस समय काफी विरोध सहना पड़ा था जब उन्होंने दो अलग अलग इलाकों में संबंधित पुलिस अधिकारियांे के सामने दो घटनाओं के बारे में जानकारी दी थी।