Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सुचित्रा सेन को दी जाएगी बंदूक की सलामी : ममता बनर्जी

$
0
0

suchitra sen
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिग्गज अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए घोषणा की कि अभिनेत्री के अंतिम संस्कार के समय उन्हें एक बंदूक की सलामी दी जाएगी। 82 वर्षीया सुचित्रा सेन ने अपनी खूबसूरती और मनोहरता से पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता के नर्सिग होम में अंतिम सांस ली। उनकी देखरेख में लगे एक चिकित्सक ने बताया कि श्वसन संबंधी परेशानी की वजह से वह पिछले 26 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं।

नर्सिग होम के परिसर में उनके निधन की घोषणा करते हुए बनर्जी ने कहा, "मैं महसूस करती हूं कि सेन का जाना वैश्विक सिनेमा और बांग्ला सिनेमा के लिए एक बड़ा दुखद समाचार है। ऐसी प्रतिभा सिर्फ एक बार जन्म लेती है और उनकी कोई तुलना नहीं। हमारे लिए आज का दिन बेहद दुखद है। आज हमने एक महत्वपूर्ण इंसान को खो दिया।"

चिकित्सकों और परिजनों से उनके निधन की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री नर्सिग होम पहुंचीं।  उन्होंने कहा, "हम उन्हें बंदूक की सलामी देकर सम्मानित करेंगे।"अभिनेत्री का अंतिम संस्कार कियोरताला श्मशान घाट पर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, "सेन के परिवार ने मुझसे अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि उनका अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण ढंग से कराने में सहयोग करें।"इस अभिनेत्री को वर्ष 2012 में पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने सर्वोच्च पुरस्कार 'बंग बिभूषण'से सम्मानित किया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>