Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जुलाई)

$
0
0
हादसो का हो गया नेषनल हाइवे क्र.47

jhabua news
पिटोल--- बाइपास पर बने पूलीया के अन्दर करीब 22 फिट नीचे बोलेरो गाडी क्र एम 45 बी बी 0381 गीरने से डाइवर कि मृत्यू  एवं उसके अन्दर सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा दाहोद ले जाया गया जहाॅ निजी चिकित्सालय में उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। जिसमें एक बालक हातिम 11 वर्ष कमर मे रीढ की हडडी टुट गयी तथा एक महिला जेनबबाई 56 वर्ष सिर एवं एक हाथ फेकचर, अरबा पति सुजारूदिदन 34 वर्ष दाहीने हाथ मे चोट लगी जिसके परिवार अमीना को चोट नही लगी गुजरात तरफ से आते हुवंे पिटोल बायपास में होटल रघुनंदन के पास बने नालें में बरसारत एवं बडें गढ़ढे की वजह सें बोलेरों गाडी नाले मे गीर गयी।

11 किलोंमिटर का सफर मोत के साथ -पिटोल से फुलमाल के बिच मे पिटोल बायपास पर बने नाले एवं डायवरजन एवं सबसे खतरनाक खेडी नाले की स्थिति जहाॅ रोड नही रोड पर तलाब की स्थिति बनी निर्मित हो गयी है। जहाॅ छोटे बडे सभी वाहन चलाना मोत के साथ सफर करने जैसा है। बरसात मे खेडी नाले पर दुर्घटना एवं जाम लगना आम बात हो गयी है। यह तो ठीक है की पिटोल पुलिस चोकी एवं हाईवे मोबाइल गष्त की वजह से लुटपाट एवं अपराधिक घटनाएॅ कम हो गयी है। परन्तु कुछ समय पूर्व बावडी फाटे पर अपराधियों द्वारा रोड पर रापी गाढ कर कुछ गाडीयों के टायर पंचर किये थे परन्तु पुलिस की सर्तकता से अपराधी अपने मंसुबे मे कामयाब नही हो सकें मोद नदी घाट पर डायवरजन पर गीट्टी तो डाली है परन्तु वह भी अस्त व्यस्त हो गयी है। वहा अधिकतर छोटे वाहन फस जाते जाते है। वही फुलमाल की स्थिति बरसात मे बहुत ही ज्यादा खराब है वहा भुरी मिट्टी चिकनी होने के कारण दो पहीया वाहन चालक अक्सर गीर जाते हैै।एवं चार पहीया वाहन साप कि तरह रेंगते हुये निकलते है। अगर इन सभी जगहों पर समय रहते रोड पर सुधार नही किया गया तों ना जाने किसी दिन कितनी जान काल के गाल मे समा जायेगी।

jhabua news
कलेक्टर साहब के निर्देर्षो का पालन नही किया गया - कुछ दिन पूर्व कलेक्टर बी चन्द्रषेखर बोरकर साहब ने हाइवे अथोरीटी के अधिकारीयों एवं रोड के ठेेेकेदारों के कर्मचारीयों के साथ इन सभी जगाहों का मुआयना किया तब रोड आॅथोरटी के अधिकारीयों के द्वारा केवल मिटटी से साधारण गढढे ंतो भरवा दियें परन्तूु ठोस मेटल या गिट्टी नही भरने के कारण ठोडी सी बरसात मे सभी जगहों पर बडे बडें गढढों मे तबदील हो गया जिसके कारण रोज हायवे पर हादसे हो रहे है आम जनता कलेक्टर साहब से यही आस लगा रही है। कि जब तक रोड का काम चालु नही हो जाते तब हार्ड मुरम डलवाकर रोलर घुमा कर रोड को आवागमन हेतु तैयार किया जायें।

पिटोल मे नही है स्वास्थ्य सुविधाए -पिटोल एवं आसपास के करीब 35 गाॅवों के लोगो को सरकारी स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते स्वास्थ्य सुविधाआं नही मिल पाती वही इस प्रकार हाईवें पर दुर्घटनाअें के कारण गम्भीर रूप से घायल रास्तें मे अपनी जान गवा देते है। यु तो पिटोल स्वास्थ्य केन्द्र पर एक एम बी बी एस डाक्टर कि पदस्थापना हे। परन्तु आज तक कोई भी डाक्टर ने पिटोल मे सेवा नही दी है। पिटोल स्वास्थ्य केन्द्र केवल प्रसुति गृह बनकर रह गया यहा पदस्थ नर्स प्रसुति के मनमर्जी के भष्ट्राचार का गढ़ बना हुूआ है। पिटोल स्वास्थ्य केन्द्र पर समाचार पत्रों के माध्यम से नर्साे एवं कर्मचारीयों की अनुपस्थिति के बारें मे जानकारी छापने के बाद भी सीएचएमओं जैसे अधिकारीयों ने कोई प्रभावी कार्यवाही नही की जब कोई मरीज किसी बिमारी को लेकर स्वास्थ्य कैन्द्र पर जाता है। तो डाक्टर डेªसर एवं कर्मचारी नदारद मिलते है।

इनका रहा सहयोंग -जैसे बोलेरो गाडी नाले मे गिरी वेसे होटले केे मालिक कर्मचारी एवं मालटोडी मोहल्ले के लोग एवं सम्मपूर्ण पिटोल की जनता नाले मे गिरी गाडी को तोड कर घायलों को बाहर निकाला इस दुर्घटना मे 108 के सभी कर्मचारी इमरजेंसी मेडीकल टेकनिषीयन संजय कुूमार लोधी, पायलेट प्रकाष डामोंर, प्राथमिक उपचार देते हुवे दाहोद ले गयें एवं पुलिस विभाग के समस्त स्टाफ तुरंत मोके पर पहुच घायलों को उपचार के लिये नाले से बाहर निकाला, पुलिस विभाग के आरक्षक ओमप्रकाष जोषी ने बिना अपनी जान की परवाह किये घायलों को अपने कन्धे पर उठाकर अन्धेरा होने के बावजूद 108 एम्बुलेंसं जो नाले से 25 फिट उपर रोड तक ले गये जिसकी सभी समाज के नागरीकों ने सराहनीय कार्य के लिये प्रषंसा कीं।

इस जगह 12 वी गाडी दुर्घटनाग्रस्त -जब से रोड निर्माण कार्य चालू हुआ इसी जगह पर आये दिन छोटे वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयें क्योंकी रेाड हाईवें अर्थोरटी द्वारा कही भी खतरनाक या डायवरजन वाले संकेतक बोर्ड नही लगाये गये।ं

कप्तानसिंह सोलंकी को राज्यपाल मनोनित करने पर झाबुआ भाजपाईयो में हर्श

झाबुआ--- भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री एवं राश्ट्रीय नेता श्रद्धेय कप्तान सिंह सोलंकी को केन्द्र सरकार की अनुषंसा पर महामहिम राश्ट्रपति द्वारा हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त करने पर जिला भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओ में व्यापक स्तर पर हर्श हैं।  भाजपा के वरिश्ठ नेता एवं प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरेन्द्रसिंह मोटापाला, सीसीबी के चेयरमेन आदिवासी नेता गौरसिंह वसुनिया, अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणंिसह डामोर, नगर महामंत्री कीर्ति भावसार, फकीरचंद राठौर, दुर्गादास मोटापाला, छितूसिंह मेड़ा, ओपी राय, ओपी षर्मा, राजेन्द्र उपाध्याय, राजमल पडियार, मेहताबसिंह, महेन्द्रसिंह बापू, ईष्वरलाल पाटीदार, विजेन्द्रसिंह ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ता ने सोलंकी केा राज्यपाल मनोनित किये जाने पर प्रषंसा व्यक्त करते हुए उन्हे बधाईयां प्रेशित की।

बिजली कम्पनी की अव्यवस्था के चलते बिजली उपभोक्ता परेषान कई घण्टो बिजली गुल हो रही है झाबुंआ नगर में।

झाबुआ--- बिजली कम्पनी द्वारा कभी मेंटेनेन्स के नाम पर तो कभी फाल्ट के नाम पर बेमुददत बिजली गुल करने से झाबुआ नगरवासी बिजली विभाग में चल रही अव्यवस्था के कारण त्रस्त नजर आ रहे है। नगर के कुछ हिस्सो में जहा बिजली घण्टो घण्टो गुल रहती है वही वाल्टैज कम ज्यादा होने के स्थिती में बिजली उपभोक्ताओं के कई इलेक्टोनिक उपकरण फाल्ट होने के कारण खराब हो रहे है वही वार्ड क्रमांक 12 गोपाल काॅलोनी में बिजली की लुकाछिपी विगत एक सप्ताह ेसे  चल रही है बिजली कम्पनी विभाग को उसकी षिकायत करने पर विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओ को संतोशप्रद उत्तर नही दिया जा रहा है।   वही वार्ड क्रमांक 12 गोपाल काॅलोनी के कई हिस्सो में विगत पंाच सांत दिनो से ब्लेक आउट की स्थिती बनी हुई है क्योकि कालोनी के कई महोल्लो मे स्टीट लाईट बंद होने से अंधेरा छाया रहता है। जिससे आसामाजिक तत्वो का काॅलोनी वासियो को डर बना रहता है। बिजली विभाग एवं नपा प्रषासन इस और ध्यान दे।

संशोधित रिटर्न फार्म को लेकर सकल व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

झाबुआ--- सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा वाणिज्यिक कर अधिनियम के अंतर्गत संशोधित रिटर्न फार्म को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी अम्बाराम पाटीदार को बुधवार को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के अनुसार प्रदेश षासन के वाणिज्यिक कर विीााग द्वारा वाणिज्यिक कर अधिनियम के अन्तर्गत व्यापारियों के द्वारा  प्रस्तुत किये जाने वाले त्रेमासिक रिटन के प्रारूप  में संशोधन किया गया है । नवीन प्रारूप् में करीब 60 प्रकार की जानकारी मांगी गई है, जो कि एक साधारण वयापारी के लिये अत्यन्त कठिन है । नवीन प्रारूप  को निरस्त करने के लिये व्यापारी संगठनों ने प्रदेश के विततमंत्री से निवेदन करने के बाद  दिये गये आश्वासन के बावजूद भी नवीन प्रपत्र को स्थगित नही किया गया हे । सकल व्यापारी संघ ने ज्ञापन मे कहा है कि व्यापारी शुरू से ही इसका विरोध करते आरहे है । अतः वाणिज्यिक कर अधिनियम  के तहत  जारी किये गये रिटर्न के नवीन प्रपत्र को निरस्त कर व्यापारियों को राहत देने की मांग की है । ज्ञापन  का वाचन अध्यक्षराजेन्द्र यादव ने किया । इस अवसर पर कमलेश पटेल, दीपक माहेश्वरी, पंकज मोगरा,उल्लास जैन, अनिल काकानी, मनोज कटकानी, नितेश कोठारी, प्रेम प्रकाश कोठारी, निर्मल अक्तवाल, संजय शाह, विकास शाह सहित बडी संख्या में व्यापारी गणउपस्थित थे । एसडीएम को ज्ञापन सौनपे के बाद सकल वयापारी संघ ने जिला वाणिज्य कर अधिकारी को भी इसी आशय का ज्ञापन सौप कर कार्रवाही करने का अनुरोध किया ।

चिंता को छोडकर आत्मचिंतन करे : मुनि पीयूषचन्द्रविजय

झाबूआ---राजगढ मोहन खेडा प.पु. अर्हत ध्यानयोगी वर्तमानाचार्य गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय रवीन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. के षिष्य प्रवचनकार मुनिराजश्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा. नें आराधको को कहा कि समस्त चिंता को चुर करने वाले 23 वे तीर्थकर प्रभु श्री पाष्र्वनाथ दादा समस्त दोषो एवं संकटो को हरने वाले एवं भवसागर की वेतरणी सें पार कराने वाले प्रकट प्रभावी भगवान है। परमात्मा की वाणी श्रवण कर घोर पापी भी अपने पापो सें मुक्ति प्राप्त कर मोक्षमार्ग की और अग्रसर हो जाता है। व्यक्ति के जीवन में वर्षो सें पाप,ताप,संताप आत्मा के साथ जुडा हुआ है। हर व्यक्ति आंनदमय जीवन जीना चाहता है परन्तु उस आन्नदमय जीवन को प्राप्त करने के लिए जीवन में गुरू कृपा की नितांत आवष्यकता होती है गुरू ही हमें मोक्ष मार्ग का रास्ता प्रषस्त करते है। दुख की चाहना कोई नही करता है परन्तु पूर्व भवो के जब पाप कर्म उदय मे आते है तो व्यक्ति को जीवन में काफी परेषानीयो के साथ दुख को भोगना पडता है। लोग भौतिक सुख साधनो की और भागते है परन्तु इस भौतिक सुख का कोई स्थायी अस्तित्व नही होता है जीवन में परोपकार की भावनाओ को रखते हुए सभी के साथ मैत्रीपुर्ण व्यवहार करते हुए दया के भाव अपने हदय में रखे। गुरूभगवंत हमेंषा परोपकार की भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के साथ उपकार के भावो सें भक्त के चित पर दृष्टि रख कर उसकी आत्मा के विकास और आत्म कल्याण के मार्ग को प्रषस्त करते है। आज के समय में हर व्यक्ति चिंताओ सें ग्रस्त रहता है पर पुण्यषालीयो यह चिंता व्यक्ति को रोज घुट-घुट कर मरने तो मजबुर कर देती है चिंता के कारण व्यक्ति की रातो की नींद उड जाती है चिंताओ को छोड कर अपनी आत्मा का चिंतन प्रारम्भ कर दिजीए। चिंतीत व्यक्ति को चिंता चिता तक ले जाती है और चिंतन के वाले व्यक्ति को चिंतन चिदानन्द बना देता है। संसार की चिंताओ को त्याग कर अपनी आत्मा के चिंतन में समय का सदउपयोग किजीए। हर सफल व्यक्ति के पीछे प्रायः देखा गया है कि उसकी सफलता में किसी स्त्री का योगदान रहा है, पत्नि के आगे हमेषा धर्मपत्नि शब्द का उपयोग होता है क्योकि पत्नीया ही पति को धर्म मार्ग कि और अग्रसर करती है। किसी भी पुरूष के आगे धर्म पुरूष नही लिखा जाता है। बेटी हमेषा दो परिवारो का नाम रोषन करती है बेटी के संस्कार दोनो परिवारो में धर्म बीजो का बीजारोपण करते है इसी लिए पत्नी के आगे धर्मपत्नी षब्द का उपयोग होता है। आज हम धर्मक्षेत्र में देखते है पुरूषो सें ज्यादा महिलाएं तपस्या के क्षेत्र में आगे है।

स्वतंत्रता दिवस के लिए सभी विभागों को दायित्व सौंपे, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी संबंधी बैठक संपन्न

झाबुआ--- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष झाबुआ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए दायित्व सौंपे गये। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि 15 अगस्त को पुलिस लाइन मैदान झाबुआ में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यो, प्रधानाध्यापकों को दायित्व सौपा गया। समारोह स्थल की तैयारी का कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग,नगरपालिका एवं फारेस्ट विभाग को निर्देषित किया गया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौपा गया। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एस.डी.एम.झाबुआ को सौपा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन एक समिति द्वारा किया जाएगा। समिति को निर्देषित किया गया है,कि ऐसे ही कार्यक्रमों का चयन किया जाये जो कि राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करे। समारोह के लिये अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को पुलिस लाईन में आयोजित की जाएगी जिसमें सभी सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी कार्यालय प्रमुख 15 अगस्त की रात्रि को षासकीय कार्यालयों पर विद्युत व्यवस्था करे एवं राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराये। ध्वज को सूर्यास्त होने से पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ उतरवाये। 

राष्ट्रगान का अपमान करने पर होगे प्रकरण दर्ज 
बैठक के माध्यम से कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने समारोह स्थल पर राष्ट्रगान के समय समारोह स्थल पर उपस्थित सभी नागरिको से कहा है कि राष्ट्रगान के समय सभी समारोह स्थल पर सावधान की अवस्था में रहे। राष्ट्रगान का अपमान करने वालो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये जायेगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह सभी सादर आमंत्रित है। बैठक में पुलिस अधीक्षक एस.पी.सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  धनराजू एस. सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अतिथि शिक्षको हेतु आवेदन 4 अगस्त तक आमंत्रित

झाबुआ ---प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट मांडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ ने बताया कि विद्यालय में अतिथि शिक्षक-वर्ग 1 वाणिज्य एवं अंग्रेजी अतिथि शिक्षक वर्ग 2 अग्रेजी, गणित, विज्ञान, एवं सा.वि., संस्कृत, हिन्दी के शिक्षको की भर्ती की जाना है। संबंधित विषय में स्नातक के साथ बीएड होना चाहिए अग्रेजी माध्यम की कक्षाओं को पढाने की दक्षता हो। इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। विद्यालय में प्राचार्य को आवेदन देने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2014 है।

कलेक्टर ने किया आईडीबीआई बैंक का उद्द्याटन

jhabua news
झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने झाबुआ जिला मुख्यालय पर आईबीडीबीआई बैंक शाखा का फीता काटकर उद्द्याटन किया। उद्द्याटन समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित बैंक शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त

झाबुआ ---भारतीय थल सेना के सेना शिक्षा कोर में पढाने के लिए वर्ग एक्स और वाई में हवलदार शिक्षक की भर्ती सितम्बर माह में की जायेगी। जिले के इच्छुक पुरूष उम्मीदवार जिनकी आयु सीमा सितम्बर 2014 में होने वाली हवलदार शिक्षक की भर्ती रैली के प्रथम दिन आयु 20 वर्ष में कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं हो  आवेदन कर सकते है। सेवारत जवानों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष तक मान्य होगी। शिक्षक पद के लिए वर्ग एक्स के अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता बी.ए./बी.एड/ बीएससी बीएड/बीसीए बी एड/बीएससी(आई टी)बी एड या एम.ए /एमएससी/ एमसीए उत्र्तीण होना चाहिए। वर्ग वाई के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.ए./बीएससी/बीसीए/बी.एम.सी(आई.टी) उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को अंग्रेजी/हिन्दी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र भरकर सभी प्रमाण-पत्रो 10 वी एवं आगे की शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाण-पत्र, मूल निवासी, चरित्र एन सीसी और खेल कूद के प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 10 अगस्त 2014 तक सेना भर्ती कार्यालय रायपुर(छ.ग.)उदय हाऊसिंग सोसायटी टाटीबांध रायपुर(छ.ग.) पर भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जबलपुर या अपने नजदीकी भर्ती कार्यालय भोपाल,महू, ग्वालियर एवं रायपुर में संपर्क कर सकते है। अथवा आर्मी की वेबसाईट पर देख सकते है।

शशु एवं माताओं का एमसीटीएस में शत-प्रतिशत पंजीयन करना सुनिश्चित करे

झाबुआ----सभी बीएमओ अगले माह तक काॅपरटी का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो जाये यह सुनिश्चित करे। परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उपलब्धि अत्यधिक कम होने पर बीएमओ मेघनगर, बीएमओ राणापुर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्रीमती रजनी डाॅवर को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने विगत 26 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर ने की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में काॅपरटी निरोध एवं ओरल पी की उपलब्धि 95 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। कार्निया रिमूवल के लिए टेक्नीशियन को प्रशिक्षित करवाये। डाॅ. अवासीया को कार्निया ट्रांसप्लांट का प्रशिक्षण दिलवाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। सभी बीएमओ अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रतिदिन मानीटर करे। मलेरिया एवं मच्छर जन्य रोगो की रोकथाम के लिए एक्टिव रहें। क्षेत्र में रोगो की रोकथाम के लिए सतत मानीटर करे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रति सप्ताह स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करे एवं प्रति सप्ताह मुझे रिपोर्ट प्रस्तुत करे। क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का लक्ष्य इसी माह पूर्ण करने के लिए प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये। मातृ मृत्यु की समीक्षा के दौरान मृत माताओं के अभिभावको से भी चर्चा की। एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू गर्भवती महिला की जाॅच के दौरान हिमोग्लोबीन की रिपोर्ट एवं ब्लड प्रेशर की जाॅच सही करे एवं वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में सही जानकारी भेजे। प्रसव के बाद रायपुरिया चिकित्सालय में मृत हुई शांति बेन की मृत्यु के लिए जिम्मेदार फील्ड स्तरीय स्वास्थ्य सेवको की जाॅच कर जिम्मेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्रीमती बदु डामोर पति ढिलु डामोर उम्र 33 वर्ष निवासी खजूरिया ब्लाक मेघनगर की मृत्यु के लिए जिम्मेदार उसके पति के विरूद्ध एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर एफआईआर करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। संविदा वाली एएनएम जो कि मुख्यालय पर नहीं रहती है उन्हें सेवा से बाहर करने एवं नियमित एएनएम भी यदि मुख्यालय पर नहीं रहती है, तो उनकी विभागीय जाॅच कर सेवा समाप्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। ब्लड स्टोरज के लिए आवश्यक उपकरणो की व्यवस्था करने के निर्देश थांदला एवं पेटलावद बीएमओ को दिये। सभी बीएमओ जननी सुरक्षा योजना में हितग्राही को राशि का भुगतान 7 दिवस में करवाना सुनिश्चित करे, वस्तु स्थिति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 2 अगस्त को रिपोर्ट करे। सभी ब्लाक में 95 प्रतिशत से अधिक भुगतान हो जाना चाहिए। घर में प्रसव के प्रकरणो में 10 अगसत तक 95 प्रतिशत से अधिक भुगतान हो जाना चाहिए। संस्थागत प्रसव के दौरान जन्म लेने वाले बच्चों को बीसीजी पोलियो एवं हेपेटाइटिस बी का टीका जन्म के 24 घण्टे के अंदर ही लग जाये यह सभी बीएमओं सुनिश्चित करे। मिजल्स 2 टीकाकरण में शत-प्रतिशत टीकारण करना सुनिश्चित करे। गर्भवती महिला एवं शिशुओं का पंजीयन एमसीटीएस में शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करे। जहां-जहां भी अनपढ आशाएॅ है, वहां पर अनपढ आशाओं को हटाकर पढी-लिखी आशाएं रखने की प्रक्रिया करे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्रीमती रजनी डाॅबर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे सहित डाॅक्टर्स, बीएमओ, बीपीएम एवं स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

31 जुलाई को हरियाली महोत्सव मनाया जायेगा, वन क्षेत्र में एक दिन में 113500 पौधे लगाये जायेगे

झाबुआ ---प्रदेश स्तरीय हरियाली महोत्सव 31 जुलाई 14 को प्रातः 9.00 बजे से शाम 7 बजे मनाया जाना है। मुख्य सचिव म.प्र. शासन भोपाल के निर्देशानुसार हरियाली महोत्सव के दौरान सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में एक दिन में 1 करोड पौधारोपण किया जाना है। हरियाली महोत्सव के दौरान जिले में वन मण्डल द्वारा एक दिन में एक साथ वन भूमि में 113500 पौधे, मिश्रित भूमि पर 26,000 पौधे एवं निजी भूमि पर 35935 पौघे लगाये जायेगे।

मिडिया कार्यशाला 31 जुलाई को

झाबुआ ----1 अगस्त 2014 से 07 अगस्त 2014 तक के दौरान विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाना है। जिसमें स्थानीय समुदाय को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है इस हेतु मिडीया कर्मियों की कार्यशाला 31 जुलाई 2014 को कलेक्टर सभाकक्ष में दोपहर 12.00 बजे आयोजित की गई है। उक्त कार्यशाला में आप सादर आमंत्रित है।

आम्र्स एक्ट मे आरोपी गिरफतार 

झाबूआ---मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कालीदेवी पुलिस ने आरोपी धारेसिंह पिता राधु मेडा, उम्र 19 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा, जो कि धारदार फालिया लेकर घूम रहा था, को गिरफ्तार किया व उसके कब्जे से एक धारदार फालिया जप्त किया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 149/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर में बच्चों के साथ सोई थी। आरोपी मदन पिता रामसिंह डाबी, निवासी कडीकुआ घर में घुसा व उसके साथ सो गया व खोटा काम करने लगा, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के जाने के बाद फरियादिया चिल्लायी, जिससे उसके बच्चे व देवर जाग गये और आरोपी को पकड़ लिया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 346/14, धारा 456,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>