पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। रक्षा सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के शेहपुर सेक्टर में हमारी चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।"
उन्होंने बताया, "गोलीबारी सुबह 11.30 बजे हुई। पाकिस्तान सेना की ओर से हमारी चौकियों पर निशाना साधने के लिए छोटे एवं स्वचालित हथियारों का इस्तेममाल किया गया। हमारे जवानों ने भी उसी क्षमता के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की।"