सऊदी अरब ने अपने पुरुष नागरिकों पर चार देशों- पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की लड़कियों से शादी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। खाड़ी के देश नहीं चाहते कि यहां के युवक किसी प्रवासी लड़की से शादी करें। यह घोषणा उसी के मद्देनजर की गई है। इस पर यहां व्यापक बहस छिड़ी हुई है। सऊदी अरब में उन चार देशों की लगभग पांच लाख महिलाएं रहती हैं।
'डान ऑनलाइन'के अनुसार, मक्का के पुलिस निदेशक असफ अल-कुरैशी ने कहा कि विदेशियों से शादी की अनुमति संबंधी जानकारी जारी करने से पहले अतिरिक्त औपचारिकताओं की जानकारी दे दी गई है। रपट के मुताबिक, इस तरह की शादी के लिए कठोर नियम बनाए गए हैं, जिसमें अधिकारियों से सहमति लेना और विधिपूर्वक शादी का आवेदन सौंपना शामिल है।
अल कुरैशी ने कहा, "यदि आवेदक पहले से शादी-शुदा है, तो उसे अस्पताल की एक रपट सौंपनी होगी, जिसमें उसे साबित करना होगा कि उसकी पत्नी विकलांग है या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है या वह बांझ है।"हालांकि इस मामले में अब तक अरब सरकार की ओ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। तेल के सबसे बड़े निर्यातक इस देश में लगभग 90 लाख प्रवासी कामगार रहते हैं, जो यहां की कुल आबादी का 30 फीसदी है।