नरकटियागंज(पच) समेकित बाल विकास सेवा के अन्तर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड अन्तर्गत टीएचआर वितरण की निगरानी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके तहत विभिन्न क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिकाओं को दूसरे क्षेत्र का आवंटन कर वितरण पर निगरानी का जिम्मा दिया गया था। इसी क्रम में नगर परिषद् क्षेत्र के अन्तर्गत किरण कुमारी ने नगर परिषद् के अन्तर्गत वितरण का पर्यवेक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद के केन्द्र संख्या 177 देवी स्थान और केन्द्र संख्या 169 उŸारी देवी स्थान केन्द्र समेत अन्य केन्द्रों का पर्यवेक्षण किया और अपनी देख-रेख में टेक होम राशन का वितरण कार्य सम्पन्न कराया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने शिकायत दर्ज कराया कि उन्हें जून 2014 में टीएचआर नहीं मिला। उधर केन्द्र संख्या 169 की सहायिका मनोरमा देवी ने बताया कि बाल विकास परियोजना द्वारा उनके केन्द्र को पोषाहार की रांिश का आवंटन नहीं किया था, इसलिए टीएचआर का वितरण नहीं किया जा सका। इस बावत कतिपय लोगांे की शिकायत के मद्देनजर उक्त केन्द्र पर विशेष नजर रखी गयी और वितरण संबंधीत शिकायत गलत पाया गया। वितरण के उपरान्त पर्यवेक्षिका किरण कुमारी ने सहायिका को केन्द्र बन्द करने का निर्देश दिया। पोषक क्षेत्र के लोगों को महिला पर्यवेक्षिका ने आश्वस्त किया कि केन्द्र संख्या 169 पर वितरण नियमानुसार किया गया। जबकि बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा जानकारी दी गयी कि विगत माह में कार्यालय द्वारा टीएचआर राशि केन्द्र को उपलब्ध नहीं कराया गया था, जिसके कारण वितरण नहीं हो सका था। उधर केन्द्र के अंकेक्षण समिति द्वारा टीएचआर वितरण कार्य को सही बताया गया, जबकि विगत कार्यों के प्रति भी संतुष्टी व्यक्त किया गया।
↧