Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

'बिग बॉस 7'बाहर होने के बाद एंडी ने कहा, मेरे पथ प्रदर्शक हैं सलमान

'बिग बॉस 7'के फाइनल से महज कुछ दिन पहले घर से बेघर होने वाले वीजे एंडी का कहना है कि वह शो के होस्ट सलमान खान के कारण ही शीर्ष पांच में पहुंचने में सफल हो सके. 33 वर्षीय स्टाइलिश का वास्तविक नाम आनंद विजय कुमार है. उनका कहना है कि सलमान के प्रेरक शब्दों ने ही उन्हें इस विवादित रियलिटी शो में बने रहने में मदद की .

घर से निकलने के बाद एंडी ने पीटीआई से कहा, ''सलमान मेरे गार्डिंग एंजल (पथ प्रदर्शक) हैं . घर में प्रवास के दौरान उन्होंने वहां रहने में मेरी बहुत मदद की . जब भी मैं उदास होता, वह शनिवार को आते और मेरा उत्साह बढ़ा जाते . वह इकलौते व्यक्ति हैं जिन्होंने मेरा घर में रहना आसान बना दिया . यदि वह नहीं होते तो मैं शो के शीर्ष पांच में नहीं पहुंच पाता .''

टशन'और 'बचना ऐ हसीनो'जैसी फिल्मों में गानों की स्टाइलिंग करने वाले एंडी घर में 100 दिन गुजारने के बाद फाइनल से महज तीन दिन पहले बाहर निकले हैं . लेकिन उन्हें जीत के इतने करीब आकर उससे दूर होने का कोई गम नहीं.

एंडी का कहना है, ''फाइनल से कुछ ही दिन पहले बाहर निकलने का मुझे कोई अफसोस नहीं है . मेरे लिए शीर्ष पांच में पहुंचना ही बहुत बड़ी उपलब्धि है . मेरे लिए यह बहुत अच्छी यात्रा रही . यह अप्रयाशित, पागलपन और खुशियों से भरी यात्रा थी . मैंने इस शो पर कुछ अच्छे दोस्त बनाए जैसे.. शिल्पा अग्निहोत्री, तनीषा मुखर्:, एली अवराम और संग्राम सिंह. मैंने और भी बहुत कुछ सीखा .''

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>