Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पारी से हारा भारत, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे

$
0
0

moin ali
ओल्ड ट्राफोर्ड स्टेडियम में हुए चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत की दूसरी पारी 161 रनों पर समेटते हुए मैच पारी और 54 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार दूसरी पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया। रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 46) दूसरी पारी में भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे, जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 27 रनों का योगदान दिया।

पूरी शीर्ष बल्लेबाजी और मध्यक्रम जैसे इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे लाचार नजर आया और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मुरली विजय (18), गौतम गंभीर (18), चेतेश्वर पुजारा (17), विराट कोहली (7), अजिंक्य रहाणे (1), रविंद्र जडेजा (4) कोई भी टिककर नहीं खेल सका।

इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने दूसरी पारी में सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए, जबकि जेम्स एंडरसन और क्रिस जॉर्डन को दो-दो विकेट मिले। बल्लेबाजी के दौरान गेंद लग जाने से रिटायर्ड हर्ट हुए तथा पहली पारी में छह विकेट चटकाने वाले स्टूअर्ट ब्रॉड दूसरी पारी खेलने नहीं उतर सके।

शनिवार को इंग्लैंड ने पहली पारी में 367 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर भारत पर 215 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए शनिवार को बटलर और जोए रूट (77) ने दूसरे दिन की अपनी 67 रनों की साझेदारी को सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। बटलर और रूट की इंग्लिश जोड़ी ने तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को लगभग 22 ओवरों तक विकेट के लिए तरसाए रखा।

शनिवार को भारत को पहली सफलता करियर का दूसरा मैच खेल रहे पंकज सिंह ने दिलाई। पंकज ने रूट का विकेट चटका अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया। पंकज की गेंद रूट का बल्ला छूकर गेंद विकेट के पीछे गई, जहां कप्तान एवं विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। रूट के विकेट के साथ ही पंकज ने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया। रूट ने इस बीच 161 गेंदों की अपनी संयमभरी पारी में सात चौके लगाए।

बटलर इस बीच खुलकर शॉट खेलने लगे थे। पंकज को दूसरा विकेट देने से पहले बटलर ने 130 गेंदों का सामना कर 10 गेंदों को सीमा पार भेजा। भोजनकाल से ठीक पहले आखिरी ओवर में जोस बटलर (70) पंकज की गेंद पर चेतेश्वर को कैच थमा पवेलियन लौटे। भारतीय टीम पहली पारी में भी 152 रनों पर ढेर हो गया था। कप्तान धौनी ने पहली पारी में सर्वाधिक 71 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 40 और अजिंक्य रहाणे ने 24 रनों का योगदान दिया था।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>