बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन मंे शनिवार को तीन कर्मचारियों की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई। मौत की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चिरैयाटांड़ स्थित वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के तीन कर्मचारी शुक्रवार ड्यूटी पर आए थे। वे ओवरटाइम करने के लिए रात रुके थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह जब अन्य कर्मचारी आयुर्वेद भवन में पहुंचे तो तीनों मृत मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गया है। वहीं, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार, एक कर्मचारी के मुंह से झाग निकल रहा था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान महेंद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद और राजेश पासवान के रूप में हुई है।