मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता और पूर्व सांसद अमिताव नंदी का शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। माकपा नेता गौतम देब ने कहा, "कैंसर से जिंदगी की लड़ाई वह आज (शुक्रवार) हार गए। उनकी अंत्येष्टि शनिवार को होगी।"
उत्तरी 24 परगना जिले के दमदम लोकसभा क्षेत्र से 71 वर्षीय नंदी सांसद बने थे और दमदम से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो रेल के विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ष 2009 में वे चुनाव हार गए थे। इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।