भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटाले यदि उजागर नहीं हुए होते तो चुनाव परिणाम कुछ और होता। आडवाण्ी ने अपने आधाकारिक आवास पर तिरंगा फहराने के बाद कहा, "आम चुनाव में हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की, लेकिन मैं इससे इंकार नहीं करूंगा कि विपक्षी पार्टियों ने हमारी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।"
संप्रग का जिक्र करते हुए आडवाणी ने कहा, "यदि उन्होंने बड़ी गलतियां नहीं की होती तो पिछले 10 साल में हुए बड़े घोटालों के बारे में लोगों को जानकारी नहीं मिली होती और ऐसा चुनाव परिणाम भी नहीं आता।"भाजपा नेता ने कहा, "नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए चुनाव प्रचार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन सबसे बड़ा योगदान हमारी विपक्षी पार्टियों का रहा। मैंने यह तब भी कहा था और अब भी कह रहा हूं।"