Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 अगस्त)

$
0
0
रश्मि वर्मा के पक्ष में रालोसपा के रामपुकार सिंन्हा को जनसम्पर्क

नरकटियागंज(पच) बिहार विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीद्वार की जीत सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने नरकटियागंज के विभिन्न पंचायतांे का दौरा किया। उन्होंने गठबंधन की उम्मीद्वार रश्मि वर्मा के समर्थन में वोट मांगा। श्री सिन्हा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि धुमनगर, सुगौली, बनवरिया, शेरहवा, बिनवलिया, मल्दहिया, केहुनिया-रोंआरी पंचायतों में सघन दौरा किया और बताया कि राजग के प्रत्याशी रश्मि वर्मा के पक्ष में वोट मांगने के लिए एनडीए कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं। रामपुकार सिन्हा ने कहा कि नीतीश की सरकार ने नियोजित शिक्षक, सांख्यिकी स्वयंसेवकांे, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ठगा है। अपने अधिकार की मांग करने वाले आंगनबाड़ी, नियोजित शिक्षकों और सांख्यिकी स्वयंसेवकों पर पटना में लाठी चलाकर सबका अपमान किया है।  नरकटियागंज की जनता अब उनके महागठबंधन को सबक सिखायेगी। रामपुकार सिन्हा के साथ रालोसपा के प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष कैलाश प्रसाद, प्रदेश संगठन सचिव नन्द किशोर कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, सागर श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, अशोक गुप्ता समेत लोजपा के मंजीत वर्मा और मुन्नी लाल राम जनसम्पर्क में रहे।

बिहार सरकार ने गरीबों के खाद्यान्न को उठाव नहीं किया: रामविलास पासवान

narkatiaganj news ramvilas
नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा) विधानसभा उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख पार्टी भाजपा उम्मीद्वार रश्मि वर्मा के पक्ष में नरकटियागंज प्रखण्ड के भण्टाडीह में आयोजित एक चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोकजनशक्ति पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने रश्मि वर्मा को विजयी बनाने की अपील की है। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने नीतीश और लालू को आड़े हाथों लिया और कहा कि ये दोनों अपने स्वार्थ के लिए किसी हद तक जा सकते है। रामविलास ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि बिहार में न नेताओं की कमी है, न नीति की बस कमी है तो नियत की, गरीबों के खाद्यान्न का उठाव बिहार सरकार ने किया ही नहीं तो नरेन्द्र मोदी क्या करेंगे। नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि महादलितों को 3 डिस्मल जमीन दी जाएगी, क्या हुआ उस घोषणा का, कितने महादलित परिवार को जमीन मिली, नहीं न! सभी दलित महा दलितों को रेडियो देने की बात की नीतीश की सरकार ने सबको रेडियो मिला नहीं न, ये है नीतीश का डपोरशंख, कुछ लोगों को रेडियों सरकार ने दिया तो खबर है कि वह किस कम्पनी का है यह पता नहीं, उसमें कुछ लोग पटना लगाकर समाचार सुनना चाहते है तो बीबीसी लन्दन लग जाता है। उपर्युक्त बाते केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा और नियोजित शिक्षको के साथ किये जा रहे अत्याचार को भी उच्छाला और रश्मि वर्मा को जिताने की अपील की। रामविलास के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को यदि मजदूरी नहीं मिला तो संबंधीत अधिकारी के वेतन से कटौती कर उनकी मजदूरी दिलाएंगे। मनरेगा के कार्याें में शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध हमारी सरकार सख्ती से पेश आएगी। नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के विरूद्ध पूरी तरह सख्त है और उन्हे बर्दाश्त नही करेगी। श्री कुशवाहा ने भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा को विजयी बनाने की अपील उपस्थित जनसमूह से किया। भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता और प्रतिपक्ष के नेता नन्दकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का महागठबंधन लठबन्धन है। पहले नीतीश और लालू ने कांग्रेस को वंशवादी बताया और आज महागठबंधन बना कर वे इतराने लगे है। लालू ने नीतीश को बबूल का पेड़ बताया था, विगत चुनाव में आज गोद मे है क्या अब कांटे नहीं चुभते। ये बेमेल महागठबंधन मजबूरी का दूसरा नाम है। नन्दकिशोर यादव ने मतदाताओं से राजद, जदयु और कांग्रेस के महामजबूर गठबंधन से सावधान रहने को कहा। उन्होने भाजपा की प्रत्याशी रश्मि वर्मा को विजयी बनाने की अपील की। चुनावी जनसभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने किया। मंत्रीयों के आने के पूर्व एनडीए नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोघित किया और रश्मि वर्मा ने अपने पति आलोक प्रसाद वर्मा उर्फ ओम बाबू और परिवार के किये जनहित के कार्याें के बदले उन्हे वोट देने की अपील की।

एक कांग्रेसी एल एन शुक्ल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नरकटियागंज(पच) पंडित राजकुमार शुक्ल के परिजनों में एक स्वं. पंडित रमाशंकर शुक्ल के पुत्र लक्ष्मीनारायण शुक्ल ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विगत वर्षो पूर्व में महात्मागाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना भितिहरवा आश्रम के पास करने के लिए जन्तर मन्तर पर धरना देने वाले श्री शुक्ल ने यहाँ अखबार के कार्यालय में पहुंच कर बताया कि कांग्रेस पार्टी ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया। कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए पार्टी से त्यागपत्र दे दिया हूँ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles