बिहार विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही कुल 94 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इस उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह कुछ कम नजर आया। इस चुनाव में 46 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में कुल 46़ 42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।
राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान नरकटियागंज में 58 प्रतिशत जबकि सबसे कम मतदान 37 प्रतिशत भागलपुर क्षेत्र में हुआ। उपचुनाव के दौरान कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान के दौरान बाधा डालने के आरोप में 33 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 12 वाहनों को भी जब्त किया गया। उपचुनाव के लिए 26़ 42 लाख मतदाताओं के लिए 2,422 मतदान केन्द्र बनाए गए। इसमें 1,445 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए थे।
उपचुनाव में कुल 94 प्रत्याशी हैं जिसमें पांच महिला प्रत्याशी हैं। हाजीपुर में सर्वाधिक 15 तथा राजनगर और बांका में सबसे कम छह-छह प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियां तथा बिहार सैन्य बल की 30 कंपनी तैनात किए गए। मतगणना 25 अगस्त को कराई जाएगी।
इस उपचुनाव में तीन वाम दलों ने संयुक्त रूप से नौ सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है। भाजपा नौ सीटों पर तथा उनकी सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) एक सीट पर प्रत्याशी खड़ा किया है। राजद और उसकी सहयोगी पार्टी जद (यू) चार-चार पर तथा कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। विधानसभा के पिछले चुनाव में इन 10 सीटों में से छह पर भाजपा, तीन पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और एक पर जनता दल (युनाइटेड) की जीत हुई थी।