- जवाब में भारतीय सेना ने भी 4 आतंकवादियों को मार गिराया
- सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा लगातार किया जा रहा फायरिंग व गोलाबारी
- शहीद जवान राहुल यूपी के बुलंदशहर का निवासी है
- सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकवादियों और भारतीय सेना के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग व गोलाबारी जारी है। फायरिंग व गोलाबारी के दौरान सीमा में आतंकवादियों के घुस जाने के बाद जबरदस्त मुठभेड़ हुआ है, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया है, जवाब में सेना ने लश्कर के चार आतंकवादिमयों को मार गिराया है। अभी कई और आतंकवादि यों के इलाके में छिपे होने की आश्ांका हैं। सुबह से ही भारतीय सेना ने घुसपैठ की खबर के बाद उत्तरी कश्मीर के कालारोस के जंगलों में सर्च अभिरयान चला रखा था।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। सेना के साथ हुई आतंकियों की मुठभेड में 4 आतंकवादी मारे गए थे। यह कोशिश कारगिल दिवस से पहले की गई थी। तीन आम नागरिक पहले ही मारे जा चुके है। इस खबर के बाद भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रक्षा मंत्री भी अब अपना चुप्पी तोड़ते हुए दो टूक जवाब में कह दिया है सैनिकों मुहतोड़ जवाब दो। इसके लिए जो भी करना हो करो, पर किसी भी दशा में पीछे नहीं हटना है। कहा, हमारी सेनाएं एलओसी पर तैनात हैं और पड़ोसी देश की ओर से सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम भी हैं। बता दें, पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है। आरएस पुरा और अरनिया के रिहायशी इलाकों में जबरदस्त फायरिंग की गई। जिसमें एक वृद्ध महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है, जबकि भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। सूत्रों के मुताबिक घुसपैठियों का एक दल लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। इन 6-8 घुसपैठियों का यह दल कारारूस की ओर बढ़ा जहां भारतीय सेना के साथ इनका एनकाउंटर हुआ। भारतीय सेना ने भी आतंकवादियों को जवाब दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी डीके पाठक से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कहा है। पाकिस्तान की ओर से रात 10 बजे आरएसपुरा और अरनिया के फारवर्ड पोस्टों पर भीषण गोलाबारी की जा रही है। हालांकि सीमा से सटे गांवों को पहले से खाली करवा लेने के कारण किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जबकि आरएस पुरा के गांव जोड़ा में ग्रेनेड हमले में अकरम और उसके परिवार के लोगों पर कहर टूटा है। पाक गोलाबारी से छलनी हुए शरीर देखकर रिश्तेदारों तथा गांव के लोगों का खून खौल रहा है। फायरिंग में दो भारतीय लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। दर्जनों लोग जख्मी भी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुहम्मद अकरम और उसका 13 साल का बेटा असलम मारे गए जबकि अकरम की पत्नी, उसके तीन बच्चों सहित एक बीएसएफ कांस्टेबल उत्तराखंड निवासी श्री किशन पुत्र हेमराज भी इस गोलीबारी में जख्मी हो गया। अधिकारियों के मुताबिक घुसपैठियों की आहट लगने पर सेना के जवान सुबह से ही सतर्क हो गए। आतंकवादियों और जवानों में आमना-सामना हुआ तो दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। आतंकियों ने जवानों पर यूबीजीएल और राइफल ग्रेनेड भी दागे। दोनों तरफ से हो रही अंधाधुंध फायरिंग में जवान राहुल कुमार और नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकि के जवानों ने आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी रखा। दोपहर तीन बजे तक जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया, लेकिन अन्य आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इस दौरान घायल राहुल और नीरज कुमार को हैलीकाप्टर से श्रीनगर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ ही देर बाद राहुल शहीद हो गया, जबकि नीरज की हालत चिंताजनक बनी हुई है। शहीद जवान की पहचान राहुल कुमार(बेल्ट नं 270831पी) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर का रहने वाला था। दोपहर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का शव उसके परिजनों के पास भेज दिया गया। सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ के दारना गली के जंगल से आतंकी ठिकाना से काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। बरामद असलाहों में एक ऐके 47 राइफल, एक ऐके-74, दो चाइनीज पिस्टल, एक नौ एमएम की कार्बाइन, दो पाकिस्तान निर्मित रिवाल्वर, 73 हैंडग्रेनेड, पांच अलग-अलग कंपनी के वायरलेस सेट, 11 मैगजीन, छह यूबीजीएल ग्रनेड, अलग-अलग हथियारों की 3254 गोलियां शामिल है। जवाब में चार आंतकवादियों को मारा गया। कालारोस के पास नुनवनी में अभी कई और आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की आश्ांका हैं।
(सुरेश गांधी)