भारतीय महिला घुड़सवार रूपा नरपत सिंह ने पोलैंड के स्लुजेवीक रेस कोर्स पर विभिन्न देशों के 10 प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए महिला विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। जीतने वाले घोड़े 'निकोलस'की प्रशिक्षक आंद्रेजेज वोज्तोविज ने रूपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा, "रूपा ने बेहद कम समय मिलने के बावजूद अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।"
अपने समय की जानी-मानी घुड़सवार वोज्तोविज ने कहा, "चैम्पिनशिप जीतने में संभवत: रूपा के हल्के वजन ने मदद की। वह केवल 48 किलोग्राम की हैं। उनका लंबा अनुभव भी सफलता का एक कारण है।"रूपा ने घुड़सवारी की शुरुतार 13 साल की उम्र से ही कर दी थी। रूपा ने अब तक 3,000 रेसों में हिस्सा लिया है जिसमें 500 रेसों में वह विजेता रहीं।
रूपा ने कहा, "घोड़े और मेरे बीच अच्छा समन्वय बन गया था। पोलैंड का अनुभव भी अच्छा रहा। मेरा यह दौरा बेहद छोटा था लेकिन भविष्य में मैं इस खूबसूरत रेस कोर्स पर दोबारा आना चाहूंगी।"शिखा फातिमा बिंट मुबारक चौम्पियनशप कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित किया गया था।