जमशेदपुर (आर्यावर्त् संवाददाता) समाहरणालय सभागार में आज रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में छूटे हुए योग्य लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाने पर चर्चा किया गया साथ ही जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही समस्याओं के त्वरित निष्पादन कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। वहीं विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर मतदान केंद्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को बीएलओ के साथ नियमित रूप से बैठक करने का भी निर्देश दिया। शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने संबंधी कार्य योजना पर कार्य करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। बैठक में अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा तथा अन्य उपस्थित थे
↧