खूंटी, 30 अक्टूबर, सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो लाख रुपये के इनामी एरिया कमांडर हरिहर महतो उर्फ हरिहर राम को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संवाददाता सम्मेलन में आज यह जानकारी दी। अधीक्षक ने इस संबंध में बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर संगठन में 2014 से ही सक्रिय था और अब तक उसके खिलाफ खूंटी और रांची जिले के विभिन्न थानों में सशस्त्र अधिनियम और नक्सली कांडों के कुल आठ मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि उग्रवादी नाम और पहचान बदलकर रांची में रह रहा था और मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह खूंटी के कर्रा आ रहा है जिसके आधार पर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर कर्रा थाना क्षेत्र के डाडीमेला गांव के पास से उसे धर दबोचा गया। पुलिस ने मौके से उग्रवादी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की जबकि पूछताछ के बाद उसके किराए के मकान से भी एक अन्य पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गये। पुलिस ने इस नक्सली के पास से कुल दो पिस्तौल, तीन मैगजीन ,20 गोलियां ,चार मोबाइल फोन, आठ सिम और असम से जारी एक पहचान पत्र बरामद किया है। अधीक्षक आशुतोष शेखर के अनुसार गिरफ्तार हरिहर महतो रांची में किराए के मकान में अपनी पत्नी,बहन और दो बच्चों के साथ गत एक वर्ष से रह रहा था।
↧