माले व ऐपवा नेताओं पर से फर्जी मुकदमे वापस लो, असली दोषियों को गिरफ्तार करो
पटना 31 अक्टूबर 2019 विगत 30 अक्टूबर ऐपवा प्रतिनिधिमंडल ने मसौढ़ी थाना के कररिया गांव की बच्ची पूजा के साथ बलात्कार व उसके बाद निर्मम हत्या की घटना के सिलसिले में एसएसपी पटना को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में ऐपवा की बिहार राज्य सहसचिव अनिता सिन्हा, पटना नगर की अध्यक्ष मधु, पटना जिला की अध्यक्ष माधुरी गुप्ता व अफशा जबीं शामिल थे. ऐपवा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि विगत 8 अक्टूबर को कररिया में पूजा के साथ बलात्कार किया गया व बाद में उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. तदुपरांत प्रशासन ने संज्ञान लिया एवं डाॅग स्क्वैड के जरिए घटना में शामिल चार लोगों की गिरफ्तारी की गई. लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि अगले ही दिन तीन आरोपियों को प्रशासन ने रिहा भी कर दिया. घटना के बाद साजिशाना तौर पर सड़क जाम व तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. उसमें भाकपा-माले व ऐपवा को कोई नेता शामिल नहीं थे लेकिन प्रशासन ने ऐपवा की मसौढ़ी स्तर की महिला नेता व भाकपा-माले के तीन नेताओं पर फर्जी मुकदमे थोप कर कई संगीन धाराएं लगा दी. यह बेहद अन्यायपूर्ण है. अतः भाकपा-माले व ऐपवा की टीम वरीक्ष आरक्षी अधीक्षक से मांग करती है कि उक्त घटनाओं की पुनः जांच की जाए ताकि पीड़ितों को इंसाफ मिल सके और असली दोषियों पर कार्रवाई हो सके. ऐपवा नेताओं ने कहा है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखलाई तो उसे आंदोलन का ताप झेलना होगा.