Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79991

जमशेदपुर : ईवीएम/वीवीपैट की प्रदर्शनी

$
0
0
evm-vvpat-demo-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) चाकुलिया प्रखण्ड अंतर्गत सरडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम दक्षिणाशोल, पाकुड़िया सबर टोला एवं महतो टोला, सरडीहा तथा सरडीहा पंचायत भवन में आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर ईवीएम/वीवीपैट की प्रदर्शनी लगाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सभी मतदाताओं को ईवीएम मशीन द्वारा मॉक पोल के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया को समझाया गया एवं बताया गया कि मतदान के दौरान जब हरे रंग की बत्ती बैलट यूनिट में जलती है तो मतदाता को बटन दबाना है एवं बटन दबाने के पश्चात 7 सेकंड तक मतदाता जिसे वोट दिया है। उस प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह वीवीपैट में दिखेगा, बीप की आवाज आएगी तब यह समझा जाए कि उस मतदाता का वोट कास्ट हो गया है। इसके अलावा उपस्थित सभी मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग का महत्व भी बताया गया एवं अपील किया गया कि वोट जरूर करें।  कुल 670 मतदाताओं ने मॉक पोल में भाग लिया। इस अवसर पर अमित कुमार यादव, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक, संबंधित पर्यवेक्षक/ बी0एल0ओ0 उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79991

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>