कुमारबाग,31 अक्टूबर (आर्यावर्त संवाददाता) ।पश्चिम चम्पारण जिले में है कुमारबाग। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक राजकिशोर पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को लौह पुरुष की जीवनी और राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में बताया गया। लौह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल और राष्ट्र एकता से संबंधित क्वीज और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच कराया गया। ततपश्चात विद्यालय के शिक्षक आलोक शेखर ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। वही शिक्षिका सुश्री मेरी एडलीन ने छात्र- छात्राओं को लौह पुरुष पटेल की राजनीतिक पहलुओं और देश को उनकी योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी देती हुई, सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से बच्चों को अवगत कराया। सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र - छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकिशोर पांडेय, शिक्षिका मेरी एडलीन, शिक्षक आलोक शेखर, मो०आरिफ, नीरज कुमार, महमूद आलम, रवि कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित हुए।
↧