Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 80007

कश्मीरियों ने पूछा कि कौन खुश है यहां

$
0
0
kashmiri-ask-who-happy-here
श्रीनगर, 31 अक्टूबर, जम्मू कश्मीर पर लागू होने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने और उसका राज्य का दर्जा समाप्त करके उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट देने के बाद घाटी में निराशा का माहौल है और अधिकतर लोगों का मानना है कि केंद्र का यह कदम उनकी पहचान पर ‘‘हमला’’ है। गत पांच अगस्त को राज्य का विभाजन कर इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख - में बांटने का फैसला किया गया था, जो गुरुवार को अस्तित्व में आ गये। इसके खिलाफ घाटी में आज पूर्ण बंद रहा। दुकानें एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सरकारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा। कश्मीर में कई ऐसे लोग हैं जो केंद्र के इस निर्णय से नाराज हैं। लोगों का कहना है कि यह घाटी की जनता के हित के खिलाफ है ।श्रीनगर के सिविल लाइन इलाके के निवासी मुजम्मिल मोहम्मद ने कहा, ‘‘यह निर्णय हमारे हित के खिलाफ है । उन्होंने हमारे विशेष दर्जे एवं हमारी पहचान पर डाका डाला है।’’ मोहम्मद ने कहा कि केंद्र सरकार का यह दावा कि इस फैसले से यहां के लोग प्रसन्न हैं, ‘सरासर झूठ’ है ।उन्होंने पूछा, ‘‘कौन खुश है यहां। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा आप यहां किसी को खुश एवं प्रसन्न देख रहे हैं ।’’ मोहम्मद ने कहा, ‘‘कश्मीर के लोग ऐसा नहीं चाहते हैं। सरकार ने जो किया है उससे हम दुखी हैं और जो कुछ वे कह रहे हैं, वह एकदम झूठ है ।’’ बंद के कारण आंशिक रूप से कुछ घंटों के लिए दुकान खोलने वाले दुकानदार फिरदौस अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार का कदम कश्मीर के लोगों के साथ धोखा है । फिरदौस ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने कश्मीर को अकल्पनीय अव्यवस्था की ओर धकेल दिया है ।’’ फिरदौस के अनुसार लोग पिछले तीन महीने से अपनी तरफ से बंद रख रहे हैं और यह अलगाववादियों की ओर से बुलाया गया बंद नहीं है । दुकानदार ने पूछा, ‘‘अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया होता, तो स्थिति ऐसी नहीं होती। इसके लिए किसे दोषी ठहराया जाए? ”  कश्मीर चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा है कि पिछले तीन महीने के बंद के दौरान घाटी को दस हजार करोड़ का घाटा उठाना पड़ा है। घरेलू महिला परवीना अख्तर समेत अन्य लोगों ने भी घाटी में मौजूदा स्थिति के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 80007

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>