बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) के एक छात्र को एक छात्रा का अश्लील फोटो एक फर्जी फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नंदकिशोर लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने कथित तौर पर बिहारशरीफ स्थित किसान कॉलेज में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) की एक छात्रा का अश्लील फोटो फेसबुक पर डाला था। उसने कई और भी अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर उसे कॉलेज के फेसबुक अकाउंट से टैग कर दिया।
सोहसराय थाना प्रभारी दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि नंदकिशोर अभी सोहसराय थाना क्षेत्र के छिलकापर स्थित गांव में किराए के घर में रहता है और एमसीए की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वह बीसीए के छात्रों को पढ़ाता भी है।
उन्होंने बताया कि छात्रा ने इस मामले की शिकायत सोहसराय थाने में की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र से लिया गया मोबाइल सिम कार्ड, मोबाइल फोन और मतदाता पहचान पत्र जब्त कर लिया गया है तथा पूरे मामले को साइबर सेल को सौंप दिया गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।