शिक्षा महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
छतरपुर/31 अगस्त/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायाधीश आदर्श कुमार जैन के निर्देशन में शहर के शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे न्यायाधीश ए पी राहुल ने कहा कि शिक्षक होने के नाते शिक्षकों पर ही देश का उज्जवल भविष्य निर्भर करता है। शिक्षकों को अपने विषय के साथ विद्यार्थियों को संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों के संबंध में भी जानकारी प्रदान करना चाहिये, जिससे हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में आ सके। विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश जय शंकर श्रीवास्तव ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम कानून पर जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक महिला को गरिमा एवं सम्मान के साथ जीने का अधिकार है एवं ऐसे अधिकार के हनन होने पर न्यायालय पीड़ित महिला को पर्याप्त उपचार दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है। न्यायाधीश मुकेश शिवहरे ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 51 क के अनुसार प्रत्येक नागरिक का मूलभूत कत्र्तव्य है कि वह संविधान के प्रति निष्ठा रखे और इसके आदर्श, राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दें। कार्यक्रम का संचालन विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान प्राचार्य डाॅ. गीता रूसिया सहित प्राध्यापकगण एवं प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे।
निःशक्तजनों का परीक्षण शिविर 5 एवं 6 सितम्बर को
छतरपुर/31 अगस्त/निःशक्तजन व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, ट्रायसाईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी एवं ब्लाइंड स्ट्रिक प्रदान करने के लिये आगामी 5 एवं 6 सितम्बर को जिला स्तर पर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर शासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 2 के प्रांगण में आयोजित होगा। शिविर में आने वाले हितग्राहियों का परीक्षण कर उन्हें पात्रता अनुसार उपकरण का प्रदाय किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत पात्र निःशक्तजनों की पहचान कर शिविर के माध्यम से लाभंावित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी
छतरपुर/31 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिला चिकित्सालय छतरपुर में प्रथम तल पर मातृत्व वार्ड के निर्माण कार्य कराये जाने हेतु 19 लाख 99 हजार रूपये राशि के प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी किया गया है। उक्त राशि जनसहयोग द्वारा प्राप्त की गई है। निर्माण कार्य के लिये लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। निर्माण कार्य 31 मार्च 2015 तक पूर्ण किया जाना जरूरी होगा।
कारण बताओ नोटिस जारी
छतरपुर/31 अगस्त/जिला कार्यक्रम अधिकारी बी एस राजपूत ने बाल विकास परियोजना राजनगर क्रमांक 2 के तहत आंगनबाड़ी केंद्र हतना की कार्यकर्ता संध्या त्रिपाठी, दिदौनिया केंद्र की कार्यकर्ता रामश्री परिहार, कुटिया केंद्र की कार्यकर्ता अर्चना राजे एवं पारवा आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता कलावती मिश्रा को कार्य में लापरवाही बरतने पर एससीएन जारी कर जवाब मांगा है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र दिदौनिया में कार्यरत परम ज्योति स्वसहायता समूह द्वारा बच्चों को पोषण आहार वितरित न करने पर समूह के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु कार्यक्रम जारी
छतरपुर/31 अगस्त/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किये जाने हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके तहत मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। सूची के संबंध में 15 सितम्बर तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। इनके निपटारे की अंतिम तारीख 22 सितम्बर नियत की गई है। निराकरण पश्चात् वेण्डर द्वारा 24 सितम्बर से डाटा एण्ट्री का कार्य किया जायेगा। वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच की जाकर आवश्यक होने पर संशोधन का कार्य 1 अक्टूबर तक किया जायेगा। इसके पश्चात् वेण्डर द्वारा 9 अक्टूबर तक मतदाता एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को सौंपी जायेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अक्टूबर को किया जायेगा।
क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केंद्र में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग का आयोजन
छतरपुर/31 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह के तत्वाधान में आज प्रातः साढ़े 10 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष के उपरी तल पर स्थित क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केंद्र में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग आयोजित की गई। काॅन्फ्रेसिंग में समस्त जनपद पंचायत सीईओ, एसडीएम तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर एवं सीईओ ने जनपद पंचायतों में चल रहे शासन के विभिन्न कार्यक्रमों एवं उनकी प्रगति की समीक्षा की। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग द्वारा 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिये गये।