आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि यदि 'देहव्यापार और नशे के कारोबार'करने वालों के खिलाफ निष्क्रियता बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया गया तो वह सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के सामने प्रदर्शन करेगी। यहां तक कि आप के तेवर को देखते हुए पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती की बुधवार रात को निगरानी छापे में मदद नहीं की और एक अन्य मंत्री राखी बिड़ला की दहेज प्रताड़ना के मामले की शिकायत के प्रति भी निष्क्रिय बनी रही।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गृह मंत्रालय के सामने होने जा रहे प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। आप जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है उनमें से तीन एसएचओ और दो सहायक पुलिस आयुक्त हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की देखरेख में काम करने वाली दिल्ली पुलिस ने रविवार को नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू कर इलाके में गैरकानूनी जुलूस पर पाबंदी आयद कर दी है। इसी जिले में नार्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्रालय स्थित है।
पुलिस ने कहा कि निषेधाज्ञा सामान्य प्रक्रिया के तहत लागू की गई है। हर वर्ष 26 जनवरी से पहले ऐसा किया जाता है और इसका आप के प्रस्तावित विरोध से कोई लेनादेना नहीं है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार की शाम में बैठक कर आप के प्रस्तावित प्रदर्शन के आलोक में अपनी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। आप नेता संजय सिंह ने एक बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पार्टी प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा, "हम लोगों की सेवा कर रहे हैं और हम पीछे नहीं हटने वाले। पुलिस जो चाहे सो कर सकती है।""हमको मीडिया से धारा 144 लागू किए जाने की जानकारी मिली है। हम लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं और हम अपना प्रदर्शन करेंगे ही। पुलिस को अपना काम करने दीजिए।"सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सोमवार की सुबह तक केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी इलाके में रहने वाली महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप पुलिस पर लगाया और 'भ्रष्ट'भी करार दिया।