गाजियाबाद की सत्र अदालत ने बुधवार को निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक अदालत ने फांसी के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की है।
कोली की मौत की सजा पर अमल के लिए जारी इस वारंट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि इस मामले में दोषी द्वारा सारे कानूनी तरीकों का इस्तेमाल हो चुका है और अब उसे फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। वारंट यूपी सरकार के पास भेज दिया गया है। कोली को चार अन्य मामलों में मत्युदंड दिया गया है। कोली गाजियाबाद की जेल में बंद है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने कोली की दया याचिका खारिज कर दी है।