भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके ब्राजीलियाई जोड़ीदार ब्रूनो सोरेस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने बुधवार को वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सानिया ने करियर में फाइनल में अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा सानिया ने मंगलवार को करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराते हुए अमेरिकी ओपन के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सानिया और सोरेस की जोड़ी ने बुधवार को हुए सेमीफाइनल में चिनी ताइपे की चान युंग जान और इंग्लैंड की रॉस हचिंस की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5, 4-6, 10-7 से हराया। सानिया और सोरेस की जोड़ी 41 मिनट तक चले पहले सेट में जीत हासिल करने के बाद दूसरे सेट में बिल्कुल पटरी से उतरी नजर आई और ब्रेक के किसी भी अवसर का लाभ नहीं उठा सकी।
तीसरे सुपर टाई ब्रेक सेट में भी शीर्ष वरीय जोड़ी को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। अंतत: सानिया-सोरेस की जोड़ी ने डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स और सैंटियागो गोंजालेज की गैर वरीय जोड़ी से होगा।