जिले भर मे धुमधाम से मनाइ्र्र तेजादषमी
झाबूआ--- आज सुबह स्थानिय बस स्टैण्ड स्थित तेजाजी मन्दीर से तेजाजी का विषाल जुलुस निकाला जो कि बस स्टैण्ड से होता हुआ पिटाले नगर भ्रमण कर वापस मन्दीर पर गाजे बाजे के साथ गया। इस विषाल जुलुस मे मेवाड़(गारी) समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर षिरकत की तथा विषाल जुलुस मे सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। मन्दीर पर विषाल जुलुस पहुचने के बाद दोपहर की आरती हुई आरती के पश्चात आसपास के गावों से ग्रामीण ताती तुडवानें हेतु मन्दीर पहुचे ताॅती तोडने का सिलसिला देर षाम तक चलता रहा। पिटोल मन्दीर पर ताॅती (धागा) तुडवाने के लिये गुजरात के खंगेला, उचवाणीया, लिमडाबरा, बडवारा, कठला, कतवारा, आदि गाॅवों के लोग षामिल हुवें।
महारानी साहिबा ने नगर की महिलाओ की बैठक ली, संकल्पग्रुप की भूमिका की प्रसंशा की
झाबुआ --- नगर की महिलाओं को विभिन्न आयामों में प्रोत्साहित करने तथा समाज में उनकी सक्रिय सहभागिता के साथ ही रचनात्मक एवं सामाजिक सेवाओं के कार्य में उन्हे जोडने के लिये झाबुआ के पूर्व नरेश परिवार द्वारा काफी रूची ली जारही है । इसी कडी में गुरूवार को महारानी साहिबा श्रीमती भगवती देवी ने राजवाडा स्थित राजभवन में नगर के विभिन्न समाजों की महिलाओं के साथ ही नगर की सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था संकल्पग्रुप को चर्चा के लिये आमन्त्रित कर बैठक का आयोजन किया । इस अवसर पर पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, संकल्प ग्रुप की श्रीमती भारती सोनी, राजपूत समाज की श्रीमती साधना चैहान.दीपीका चैहान, साधना चैहान, लता चैहान, अनिता पंवार, संतोष छाकुर, नीता भावसार, सुशीला दोहरे, कीर्ति देवल, मेडम बैस आदि की उपस्थिति में आयोजित बैठक में महारानी साहिबा का रूझान झाबुआ की महिलाओं की सर्वांगिण उन्नति के साथ उन्हे प्रोत्साहित करके समाज की मुख्यधारा से जोड कर उनकी रचनात्मक भूमिका की ओर दिखाई दिया । बैठक मे महारानी साहिबा ने घरेलू महिलाओं के प्रोत्साहन के लिये कार्य योजना बना कर सतत रूप से कार्य करने की बात कहीं वही उन्होने संकल्प ग्रुप के द्वारा नगर में महिलाओं के लिये बहुआयामी किये जारहे कार्यो के लिये प्रसंशा करते हुए उनकी सेवायें भी महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिये दिये जाने काप आव्हान किया । महारानी साहिबा ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाली बैठक मे विस्तार से एजेंडा अनुसार चर्चा कर कार्य योजना को शीघ्रातिशीघ्र क्रियान्वित करने की आवश्यकता भी बताई । श्रीमती भारती सोनी ने बैठक में जानकारी दी कि पर्यावरण के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक एवं समााजिक गतिविधियों में संकल्प ग्रुप नगर की महिलाओं के माध्यम से कई कार्य कर चुका और अभी भी सतत रूप से कार्य कर रहा है ।
गणेशोत्सव में होगा स्कूली बच्चों का प्रश्न-मंच
झाबुआ--- सार्वजनिक गणेष मंडल राजवाडा चैक पर 6 सितम्बर शनिवार को रात्री 8 बजे से 10 बजे तक प्रश्न-मंच द्वितीय वर्ष स्पर्धा का अभिवन आयोजन नगर की शालेय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये किया जावेगा। इसमें न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल, सेंट्रल स्कूल, शारदा विद्या मंदिर, केशव इंटरनेशनल, उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ, शासकीय उमा बालक विद्यालय रातीतलाई, कन्या उ0मा0वि0 झाबुआ, जैन पब्लिक स्कूल झाबुआ, इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ, हिन्दी मिडीयम मिशन स्कूल झाबुआ के कक्षा 6ठी से 8वीं तक जूनियर एवं 9वीं से 12वीं तक सीनियर वर्ग के अध्ययनरत 8 बच्चों की पेनल जिसमें एक ग्रुप लिडर शामील होगा, के द्वारा प्रश्न मंच मे भागीदारी की जावेगी। गणेश मंडल के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी एवं हर्ष भटृ ने बताया कि प्रत्येक स्कूल से एक टीम की सहभागिता रहेगी तथा टीम के साथ स्कूल का पोस्टर, बैनर भी रहेगा । बच्चों को स्कूली यूनिफार्म में आना आवश्यक होगा। बच्चे स्पर्धा में अपने अविभावकों के साथ ही आयेगें और लाने लेजाने की जिम्मेवारी उनके अविभावकों की ही रहेगी। प्रश्न-मंच में सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पुछे जावेगें तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप मे राशि 1551/- रू0 एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार राशि रूपये 1151/- एवं तृतीय पुरस्कार राशि 851/- का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये जावेगें । सभी सहभागी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार भी दिये जावेगें । इसके अलावा दर्शकों से भी प्रश्नमंच मे प्रश्न पुछे जावेगें तथा सही जवाब देने वाले को तत्काल पुरस्कृत किया जावेगा। समिति का निर्णय अन्तिम रहेगा। सार्वजनिक गणेष मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री एवं महासचिव नानालाल कोठारी तुलसीदास बैरागी ने बताया कि प्रश्नमंच में नगर के दो विद्वान विशेषज्ञ सेंट्रल स्कूल के मनीष त्रिवेदी एवं सौभाग्यसिंह चैहान द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पुछे जावेगें, वहीं दर्शको से भी कार्यक्रम के मध्य प्रश्न पुछे जावेगे। उन्होने नगर की जनता से आग्रह किया है कि नगर में आयोजित प्रश्नमंच के इस अनुठे कार्यक्रम में सहभागी होकर कार्यक्रम को सफलता प्रदान करें तथा स्कूली बच्चों का उत्साह वर्धन करे।
अरे द्वारपालो कन्हैया से कहदो..... भजनो ने तीन घण्टे से अधिक समय तक माहौल को किया धर्ममय - महिलाओं ने प्रस्तुत किये भजन
झाबुआ --- नगर के राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर 11 दिवसीय सार्वजनिक गणेशोत्सव की धुम मची हुई है तथा प्रतिदिन मनोरंजक एवं धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन किये जारहे है । बुधवार को सायंकाल सार्वजनिक गणेश मंडल में मातृशक्ति द्वारा मधुर एवं कर्णप्रिय भजनों के प्रस्तुति करण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । नगर के शिवानी भंजन मंडल की सुश्री कीर्ति देवल, सुश्री लता देवल, श्रीमती सुशीला मिश्रा, इन्दू अरोडा, मधु व्यास, विजयलक्ष्मी साधो, श्रीमती शुक्ला, राधा चैहान, संगीता सोनी, रंजना चंद्रावत, शीतल चैहान, श्रीमती चंचला सोनी सहित बडी संख्या मे उपस्थित महिलाओं ने एक से बढ कर संगीत मय भजनों की प्रस्तुति देकर राजवाडा चैक को धर्ममय कर दिया । भजनों में तमन्ना फिर मचल जाये तथा अरे द्वारपालों कन्हैया से कहदो, आज म्हारा मंदिर में आया श्री नाथजी, गौर गणेशा पार्वती का लाला,हरिओम नमो नारायणा, ओम साई नमो नमः शिरडी साई नमो नमः सहित कई भजनो ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर सार्वजनिक गणेश मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, मनीष व्यास, अजय रामावत, आचार्य नामदेव, मोहन माहेश्वरी, विनोद शाह, भागवत शुक्ला, देवेन्द्र पंचाल, निरंजन भाई, राधेश्यामभाई कीर्तिशाह राजेन्द्र सोनी, सौभाग्यसिंह चैहान नीरज राठौर सहित बडी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे ।
टेंट लाईट एसोसिएशन इन्दौर एवं भोपाल संगठन से हुआ सम्बद्ध, आगामी दिनों में होगा जिला स्तरीय सम्मेलन
झाबुआ --- जिले में टेंट लाईट एसोसिएशन ने अल्प समय में अपने संगठन को जहां मजबुती प्रदान की है वही अब झाबुआ जिले के टेंट लाईट एसोसिएशन के सभी सदस्य अब फेडरेशन आफ मध्यप्रदेश टेंट लाईट एसोसिएशन भोपाल एवं इन्दौर टेंट,लाईट एवं केटरर्स एसोसिएशन से सीधे जुड गये है । उक्त जानकारी देते हुए जिला टेंट लाईट डेकोरेटर्स एसोसिएशन के संयोजक नीरजसिंह राठौर ने देते हुए बताया कि एसोसिएशन के सदस्यों ने इन्दौर टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बुधवार को मुलाकात कर मान्यता प्राप्त कर ली है तथा संगठन इन्दौर एवं भोपाल से सम्बद्ध हो चुका है । श्री राठौर ने आगे बताया कि आगामी दिनों में जिला स्तर पर टेंट एवं लाईट व्यवसाईयों का सम्मेलन जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जावेगा जिसमें संगठन के विस्तार एवं नई उंचाई्र देने के लिये चर्चा कर रूपरेखा तय की जावेगी । इन्दौर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चोपडा, सचिव कमल जायसवाल,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा,कोषाध्यक्ष राजेश हार्डिया ने झाबुआ संगठन के अजय पंवार, योगेश सोनी, चेतन व्यास एवं जगदीश राठौर का अभिवादन करते हुए टेंट लाईट से जुडी समस्त समस्याओं पर चर्चा की एवं जिले को मान्यता दिये जाने का प्रमाणपत्र प्रदान किया साथ ही आगामी दिनों मेें जिले में होने वाले सम्मेलन के सहभागिता करने की स्वीकृति प्रदान की । श्री राठौर के अनुसार जिले की प्रदेश एवं संभाग स्तर से संबंद्धता हो जाने से आने वाले दिनों में पूरे राष्ट्रभर में होने वाले कार्यक्रमों की जानाकारिया सीधे सभी सदस्यों को मिल पायेगी । शिविरों के माध्यम से आधुनिक सामग्रियों के क्रय करने एवं लोगों तक उन्हे पहूंचाने का एक माध्यम सुलभ तरिके से उपलब्ध हो सकेगा । श्री राठौर ने बताया कि इन्दौेर में आगामी 10 से 12 अक्तुबर तक महा अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिले के सभी सदस्यों को आमन्त्रित किया गया है । जिला संगठन को मान्यता मिलने पर संगठन के सरंक्षक अभय रूनवाल, अध्यक्ष रवि राठौर, जेमताभाई बिलवाल, अखिल मिश्रा,अब्दूल रहीम अब्बूदादा, रामेश्वर सोनी,करीम शेख, गोपालसिंह राठौर, सरफराज सैयद, आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे संगठन की उन्नति का द्योतक बताया ।
प्ंाचायत को बनाया चोरो ने निशाना, कम्प्यूटर सहीत लेगए अन्य सामान
पिटोल --- समिप मण्डली पंचायत में षनिवार रात षासन द्वारा मनरेगा योजनान्र्तगत दिये गये कम्प्युटर सिंस्टम को चोरों ने निषाना बनाया रात को पंचायत भवन का ताला तोड कर उसमें लगे एलइडी मानीटर 18.5 ईंच, कम्प्युटर, पेन ड्राईव सहित यह लगभग 1 लाख रू का माल ले उडें। घटना की प्राथमिकी पुलिस चैकी में दर्ज करयी गयी। पुलिस ने धारा 457/380 के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर जांच प्रारम्भ कर दी है। उल्लेखनिय है कि पूर्व में भी मण्डली में चोरी की दो अलग अलग घटनाऐं हुई हे।जिसमें अपराधी अब तक नही पकडें गयें है।
शेमराॅक लिटिल स्कूल को चोरो ने बनाया निशाना, नगदी एवं यूनिफार्म ले उडे बदमाश
झाबुआ --- नगर मे तथा अंचल में दिनो दिन चोरियों की वारदात में बढोत्तरी हो रही है तथा चोरियों की घटनायें कम होने का नाम ही नही ले रही है । चोरों एवं शातिरों ने अब घरो, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही बच्चों की स्कूल पर भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है । बुधवार -गुरूवार की दरमियानी रात में करीब 2 बजे चोरों ने रानापुर रोड स्थित शेमराक लिटील चेंप प्रि-स्कूल के मेन गुट से कूद कर स्कूल के दरवाजे पर लगे ताले को तोड कर स्कूल में प्रवेश किया तथा स्कूल की आलमारियों एवं कक्षों में रखे सामान को अस्तव्यस्त कर दिया । चोरों ने स्कूल के कार्यालय में भी ताला तोड कर प्रवेश करके वहां स्कूल में रखी करीब 9 हजार की सिल्लक तथा एक दर्जन से अधिक बच्चों की स्कूली यूनिफार्म भी साथ ले गये । चोरी घटना की जानकारी प्रातःकाल जीवन पडियार एवं हेप्पी पडियार को लगी तो स्कूल जाकर देखा तथा इस चोरी की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने भी मौके पर पहूंच कर इसका मुआयना किया तथा चोरों के फिंगर प्रिंट आदि की तकनीकी प्रक्रिया पूरी की । उक्त आवासीय कालोनी में दूसरी बार इस प्रकार की घटना हुई है । जब इस कालोनी का निर्माण हो रहा था तब करीब डेढ वर्ष पहिले चोरों ने इस कालोनी की बाउंडरी वाल को तोड कर राजमिस्त्री एवं कारीगरों के सामन के अलावा बिजली की मोटरे एवं अन्य सामान चोरी करके ले गये थे । इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना झाबुआ में कर दी गई है तथा पुलिस के अनुसार शीघ्र ही चोरों का पता लगा लिया जावेगा । पुलिस ने अपराध क्रमांक 629 में धारा 457, 380 मे प्रकरण दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी हैं। शहर तथा गा्रमीण अंचलों में इस प्रकार की चोरियों की घटनाओं को लेकर नगर मे असुरक्षा की भावना बढ रही है । नगर में बिजली कटौति के साथ ही स्ट्रीट लाईटे बंद रहने के कारण भी शहर के बाहरी हिस्सों मे इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ रहा है ।
मतदाता जागरूकता शिविर 5 सितम्बर को झाबुआ में स्वीप योजनान्तर्गत विशेष मतदाता केम्प आयोजित होग
झाबुआ ---स्वीप योजनान्तर्गत माह अगस्त,सितम्बर तथा अक्टूबर में मतदाता जागरूकता शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। शिविर जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होगे। कैम्प आयोजन का मुख्य उददेश्य नवीन मतदाता परिचय पत्र तैयार करना, त्रुटिपूर्ण मतदाता परिचय में सुधार करना डुप्लीकेट कलर लेमिनेटड मतदता परिचय 7पत्र तैयार कर उसी दिन वितरित करना, परिसर में कार्यरत कर्मचारियों एवं परिवारो को सुविधा देना है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखण्ड झाबुआ में 5 सितम्बर 2014 को, ब्लाक आॅफिस विडियो कांफ्रेस हाॅल बसंत कालोनी झाबुआ में शिविर आयोजित किया जाएगा। हेड पोस्ट आॅफिस रानापुर में 9 सितम्बर 2014 को, शा.काॅलेज झाबुआ में 8 सितम्बर 2014 को, हेड पोस्ट आॅफिस झाबुआ में 9 सितम्बर 2014 को, जिला अस्पताल झाबुआ में 1 अक्टूबर 2014 को, शा. अस्पताल रानापुर में 7 अक्टूबर 2014 को, अनुभाग थांदला के शा.अस्पताल मेघनगर में 9 सितम्बर 2014 को, शा. अस्पताल थांदला में 10 अक्टूबर 2014 को, मुख्य नगर पालिका केम्पस थांदला में 11 सितम्बर 2014 को, लीड बैंक मेघनगर में 7 अक्टूबर 2014 को, अनुभाग पेटलावद के विकासखण्ड पेटलावद शा. काॅलेज पेटलावद में 10 सितम्बर 2014 को, लीड बैंक पेटलावद में 9 अक्टूबर 2014 को मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेगे।
जिले में अब तक कुल 613.1 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज
झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक 4 सितम्बर तक कुल 613.1 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 1010.9 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 1.8 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 2.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 1.2 मि.मी., थांदला में नील मि.मी., रानापुर में 2.0 मिमी, मेघनगर में नील एवं रामा विकासखण्ड में 10.0 मिमी. वर्शा दर्ज की गई है।
5 सितम्बर को स्कूलो में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा, प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे से सायं 4.45 बजे तक संबोंधित करेगे
झाबुआ ---प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के समस्त शिक्षको एवं स्कूल में पढने वाले छात्रों से सीधे संवाद किया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण 5 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से 4.45 बजे तक दूरदर्शन, आकाशवाणी एडूसेट तथा वेबकास्ट आदि के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रसारण को देखने की व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में ग्राम स्तर तक टी.वी.रेडियों इत्यादि की व्यवस्थाएॅ की गई है। दोपहर 2 बजे से 5 तक विद्युत कटौती नहीं करने के निर्देश एमपीईबी को दिये गये है। प्रसारण की व्यवस्थाएॅ अच्छे से हो सके इसके लिए संकुलवार जिला स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो कि निरिक्षण कर व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करेगे एवं 5 सितम्बर को कार्यक्रम के प्रसारण की मानीटरिंग कर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करेगे।
5 सितम्बर को स्कूल 12.30 से 5 बजे तक लगेगे
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के प्रसारण को सभी बच्चे देख और सुन सके इसके लिए स्कूल का समय भी बदला गया है। शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को जिले के सभी स्कूल दोपहर 12.30 से सायं 5 बजे तक खुलेगे। बच्चों को इस दिन मध्यान्ह भोजन के रूप में दोपहर 2.00 बजे खीर पूडी दी जाएगी। मध्यान्ह भोजन के बाद 2.30 बजे बच्चों को चिन्हित किये गये प्रसारण स्थल स्कूल, पंचायत भवन अथवा निजी आवास पर एकत्रित किया जाएगा। दोपहर 3.00 बजे से 4.45 बजे तक प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन/संवाद का प्रसारण होगा। उसके बाद बच्चों को शाला से घर जाने के लिए छोडा जाएगा। शैक्षणिक संस्था प्रमुख एवं सचिवों को सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने दिये है।
पुलिस के वाट्स-अप गु्रप ‘‘शांतिदूत झाबुआ‘‘ पर सूचना सुझाव समस्या भेजने हेतु अपील
- वाट्स-अप पर प्राप्त क्लिप के आधार पर सउनि को किया दंडित
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि समाज में हो रहे अपराध को रोकने का कार्य जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है। आपके पड़ौस में, आपके मोहल्ले में, आपके कस्बे में, आपके शहर में, आपके जिले में हो रहे अपराध, आपकी आॅंखों के सामने हो रहे अपराधों को रोकने में आप पुलिस को महत्वपूर्ण सहयोग दे सकते हैं। वाट्स-अप के अंतर्गत मोबाइल क्रमांक 070491-40500-‘‘शांतिदूत झाबुआ’’ के नाम पर पुलिस विभाग झाबुआ द्वारा पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों का गु्रप बनाया गया है। उक्त मोबाइल क्रमांक 070491-40500-‘‘शांतिदूत झाबुआ’’ टाइटल गु्रप पर आपके क्षेत्र में होने वाले अपराध, अपराधियों या आपराधिक कृत्य या फरार अभियुक्त के फोटो वाट्स-अप के माध्यम से खींचकर भेजेंगे तो पुलिस विभाग के लिये एक बहुत महत्वपूर्ण सूचना तंत्र होकर पुलिस विभाग द्वारा उस पर कार्यवाही की जावेगी। इस वाट्स-अप गु्रप पर आप अपने सुझाव एवं समस्या भी भिजवा सकते हैं। आपका मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जावेगा। विगत् दिनों इस वाट्स-अप गु्रप पर एक सहायक उप निरीक्षक को पाइप में से रूपये निकालते हुए की क्लिप प्राप्त हुई थी। उक्त क्लिप पर सहायक उप निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं स्पष्टीकरण के अवलोकन उपरांत उसे ओ0आर0 में बुलवाया गया था। उसके द्वारा त्रुटि स्वीकार किये जाने के कारण उसे 200/- रू0 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने झाबुआ जिले के समस्त नागरिक बंधुओं, गणमान्य नागरिकों, छात्र, छात्राओं से अपील/अनुरोध किया है कि वे उक्त तकनीक का उपयोग कर समाज में होने वाले अपराधों को रोकने में पुलिस विभाग को सहयोग देकर एक अच्छे नागरिक के रूप में अपने आपको गौरवान्वित करें।
दीवार मे सेंध लगाकर की चोरी
झाबूआ---फरियादी दीपक पिता प्रकाश मालवीय, उम्र 27 वर्ष, निवासी कालीदेवी ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने उसके घर की दीवार खोदकर अंदर घूसकर आलमारी में रखे 6 हजार रू0 नगदी व सोने के टाप्स चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 169/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चेरो ने किया बीएसएनएल टावर की बेटरियो पर हाथ साफ
झाबूआ--फरियादी नन्दु पिता गोबरसिंह खराडी, उम्र 50 वर्ष, निवासी अलस्याखेडी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीएसएनएल टावर पर से 48 नग बेटरिया, कीमती 24000 रू0 की चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 210/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।