- अलकायदा व आईएम का धमकी भरा वीडियों जारी के बाद आईबी ने देशभर में किया रेड अलर्ट
- आईएसआईएस से भी अलकायदा व आईएम का गठजोड़ से इनकार नहीं
- तमिलनाडू में मिला आईएसआईएस टी-शर्ट, इसके अलावा जहर बुझे चिठ्ठी यानी लेटर बम से भी है विस्फोट की योजना
- सीमा पर कई सुरंगें मिलने व गोलीबारी से दर्जनों आंतकियों के छीपे होने की अटकलें
- देश की सुरक्षा एजेंसियों ने गृहमंत्रालय को दी पुख्ता जानकारी, गृहमंत्री ने दिखाई गंभीरता
सीमा पर ताबड़तो़ड़ फायरिंग, गोलाबारी व धमाकों के बीच अब आतंकी संगठनें भी भारत को तबाह करने के लिए धमकी भरा वीडियों जारी किया है। यह धमकी भरा वीडियों आंतकी संगठन अलकायदा ने जारी की है। मतलब साफ है आतंकी संगठन अल कायदा की बुरी नजर अब भारत पर है। जारी वीडियों देश की सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी है। काफी छानबीन के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी गतिविधियों समेत धमकी भरा वीडियों केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सौंपनें के बाद देशभर में एलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया सूत्रों की मानें तो यह धमकी भरा वीडियों अलकायदा व इंडियन मुजाहिद्दीन ने जारी की है। कहा जा रहा है कि इस वीडियों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसदीय क्षेत्र व धार्मिक नगरी काशी समेत कई महानगरों में धमाका करने की योजना तो है ही, वह अपना नेटवर्क भी इन्हीं इलाकों के युवकों को प्रशिक्षित कर खड़ा करना चाहते है। गृहमंत्रालय ने गोपनीय तरीके से सभी बड़े महानगरों के प्रशासनिक अधिकारियों को चैकसी बरतने की हिदायत दी है।
इसके अलावा खुफिया तंत्र ने यह भी सूचना दी है कि अलकायदा व आईएम इराक में कहर बरपा रहे आईएसआईएस से भी संपर्क साधा है। माना जा रहा है कि अगर तीनों आतंकी संगठनों का मिलना हुआ तो बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इस रिपोर्ट पर बल मिलता है तमिलनाडू में कुछ युवकों द्वारा आईएसआईएस टीशर्ट पहनकर घूमना। बताया जा रहा है कि कुछ युवक बड़े पैमाने पर इस टीशर्ट को बनाने का आर्डर दिए है ओर बेरोजगार युवकों को अपने संगठन में शामिल कर रहे है। आंतकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए एक दूसरे से कम्यूनिकेट कर रहे हैं। वह इसके लिए फेसबुक और कुछ ईमेल सर्विस वालों की चैट फसलिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को यह जानकारी देते हुए बताया कि आईएम का को-फाउंडर रियाज भटकल भी सोशल नेटवर्किंग के जरिए अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहा है। मोबाइल-कम-कंप्यूटर ऐप्लिकेशन आईएम निम्बज आतंकियों की पहली पसंद है। वे इसका प्रयोग फ्री कॉलिंग, फ्री मेसेजिंग के लिए करते हैं। सीमा पर घुसपैठ की तमाम साजिशें नाकाम होने के बाद पाकिस्तान सुरंग के जरिए घुसैपठ की कोशिश कर रहा है। खबर है कि सीमा पर सुरंगे मिलने का क्रम जारी है। सुरंग की ऊंचाई करीब 8 से 10 फीट है और चैड़ाई 2 से 2.5 फीट है। जिसमें एक आदमी आराम से आर-पार जा सकता है। इन सुरंगों का क्या मकसद है, कहीं फिर से कारगिल की तैयारी तो नहीं है। माना जा रहा है इस सुरंग में अलकायदा के आंतकी छीपें होंगे।
फिरहाल अल कायदा के चीफ अयमान अल जवाहिरी के विडियो के सामने आने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, आईबी और रॉ प्रमुखों के साथ बैठक की और सुरक्षा पर जानकारी ली। यह वीडियों अलकायदा की आधिकारिक मीडिया वेबसाइट अस-सहाब पर जवाहिरी ने भारतीय उपमहाद्वीप में कायदात अल जिहाद नाम से अलकायदा की नई शाखा खोलने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि इस शाखा की कमान पाक आतंकी आसिम उमर को दी गई है। यू ट्यूब, सोशल मीडिया पर मौजूद जवाहिरी के विडियो को जांच के बाद एजेंसियों ने सही पाया। विडियो में जवाहिरी ने कहा है कि अल कायदा की नई शाखा पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में जिहाद का परचम बुलंद करेगी, इस्लामी शासन वापस लाएगी और अल्लाह की शरीयत को मजबूत बनाएगी। ऑनलाइन पोस्ट किए गए अपने 55 मिनट के विडियो में जवाहिरी ने अफगानिस्तान के तालिबानी नेता मुल्ला उमर के प्रति अपनी वफादारी को दोहराया है। जवाहिरी के ऐलान से साफ हो गया है कि अल कायदा अपनी पुरानी ताकत को फिर से हासिल कर आईएस के बढ़ते प्रभुत्व को चुनौती भी देना चाहता है। साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा के चीफ बने अल जवाहिरी ने इस कदम को बर्मा, बांग्लादेश, असम, गुजरात, अहमदाबाद और कश्मीर के मुस्लिमों के लिए अच्छी खबर बताया है। जवाहिरी ने कहा कि अल कायदा की यह नई शाखा मुस्लिमों को अन्याय और जुल्म से बचाएगी।
दिल्ली पुलिस ने गत दिनों आईएम के छह संदिग्धों के खिलाफ सप्लिमेंटरी चार्जशीट दाखिल करते हुए आतंकी सूचनाएं कोर्ट में दाखिल किया था। पुलिस का कहना है कि ये सभी संदिग्ध ईमेल और चैट मैसेंजर्स के जरिए भगौड़े भटकल के साथ कम्यूनिकेट करते हैं। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरोपियों ने निम्बज, याहू, पैलटॉक, जीमेल और फेसबुक के कई सारे आईडीज का खुलासा किया है। वे आपस में चैट के जरिए मेसेज भेजते हैं। पिछले कुछ सालों या महीनों से वे इन आईडीज के जरिए एक दूसरे से निरंतर जुड़े हुए हैं। कई बार एनक्रिप्टेड फाइल्स भेजने और मंगाने के अलावा ये लोग कई फर्जी डॉक्युमेंट्स एक दूसरे तक पहुंचाने के लिए भी इनका प्रयोग करते रहे। इनके ठेकानों से पहले ही भारी संख्या में विदेशी असलहें बरामद हो चुके है।
गृहमंत्री की बैठक और अलर्ट जारी
अल कायदा के इस ऐलान ने मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अल कायदा वीडियो मामले पर गुरुवार सुबह गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, आईबी और रॉ के प्रमुख मौजूद थे। अधिकारियों ने राजनाथ को स्थिति से अवगत कराया। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि अलकायदा का वीडियो असली है और इसके जरिए आतंकी संगठन नई भर्तियां करना चाहता है। सभी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। एलर्ट में काशी सहित देश के सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष चैकसी बरतने की हिदायत दी गयी है।
(सुरेश गांधी)