शिकारपुर पुलिस ने भूमि विवाद में एक को किया गिरफ्तार, अन्य फरार
नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना के नगर परिषद् खोंड़ी मुहल्ला वार्ड संख्या 5 के लोग राजकुमारी कुँवर पति स्व. छठू ंिसंह की कारगुजारी से वहाँ की आवाम परेशान हाल है। गौरतलब है कि राजकुमारी कुँवर ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन देकर खुलासा किया है कि उनके पति छठू सिंह की मौत दो माह पूर्व हो गयी है। उसके बाद से राजकुमारी ने पुलिस को लिखा है कि उसके गोतिया(पट्टीदार) उसकी जमीन लिख देने का दवाब बना रहे है। राजकुमारी कुँवर जमीन बेंचने के खिलाफ है, इसलिए 27 अगस्त 2014 को करीब 6 बजे शाम रामायण सिंह, संजय सिंह, मन्नु सिंह, रन्नु सिंह, सतन सिंह एवं प्यारो देवी उसके में पलंग घुसा दिया और उसका सामान फेंक दिया। उसे घर से निकाल कर मारपीट किया और निर्वस्त्र कर दिया। अभी उपर्युक्त व्यक्ति मेरे घर में ठहरे हुए है और वो बाहर हैं। इस बावत सतन सिंह ने बताया कि राजकुमारी कुँवर और उसके पति ने पहले से जमीन बेंच दिया है लेकिन निबंधन शुल्क जमा करने में सक्षम नहीं होने के कारण जमीन की रजिस्ट्री नही हो सकी है। जिसका पंचनामा नगर पार्षद के पास है। इधर राजकुमारी के चरित्र पर अंगुली उठाते हुए सभी नामजद बताते है कि इस बात को पूरा इलाका जानता है। वयोवृद्ध सतन सिंह कहते हैं कि उक्त महिला ने एक प्रकार से आतंक फैला रखा है, जिसके कारण कोई अपना बकाया राशि भी उससे नही मांग सकता। उसकी विवाहिता पुत्री मुन्नी देवी अपनी माँ का साथ देती है, जिससे उस क्षेत्र के लोग भयभीत है कि उन्हे किसी मुकदमा में नहीं फँसाया जाए। हालाकि शिकारपुर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने राजकुमारी कुँवर के आवेदन का काण्ड संख्या 291/14 दर्ज करते हुए रामायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। खोंड़ी के इस मामले का अनुसंधान अधिकारी उदय नारायण सिह को बनाया गया है। अब नगर पार्षद जो कही बाहर गये हुए है लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि घटना में कितनी सत्यता है।
पूर्व मंत्री के प्रति कांग्रेसियों ने शोकसभा का आयोजन किया
नरकटियागंज(पच) बिहार के पूर्व मंत्री और शिकारपुर ईस्टेट के वयोवृद्ध कांग्रेसी उमेश्वर प्रसाद वर्मा उर्फ लल्लू बाबू के देहावसान के उपरान्त महात्मागाँधी मार्ग स्थित कांग्रेस नेता आशीष वर्मा के अहाता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष त्रिलोकवा निवासी अब्दुल गफ्फार ने किया। पहले सभी कार्यकर्ताओं ने स्व.वर्मा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। केसरिया निवासी सुरेश प्रसाद ने लल्लू बाबू को एक बेहतर समाजसेवी के साथ साहित्यक व्यक्ति बताया और कहा कि उनके प्रयास से महम्मदुल हसन दिलशाद ने बज्म ए कहकशाँ नामक तहजीबी संस्था बनाया जिसके तत्वावधान में नरकटियागंज क्षेत्र में साहित्यक गतिविधियाँ सम्पन्न होती रहती है। शोकसभा में आशीष वर्मा, सुरेश प्रसाद और अब्दुल गफ्फार, महम्मद हसनैन, श्रीकान्त कुमार के अलावे दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।
शिक्षक दिवस पर ढेर सारे कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने बिखेरा जलवा
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व कार्यालयों में भारत के शिक्षक से राष्ट्रपति बनने वाले डाॅक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर को हुआ था। इसलिए शिक्षकों को सम्मान ने के उद्देश्य से उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहर के साईंस ईस्टीच्युट नामक शिक्षक संस्थान में बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस का त्योहार मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण उच्च विद्यालय पिंडारी के सेवानिवृत प्रधान शिक्षक हीरालाल प्रसाद अपने उद्गार से उपस्थित छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया और वास्तिविक शिक्षा का मिलना तब तय माना जाएगा जब छा़त्र-छात्राएँ अपने गुरोचित शिक्षकों का सम्मान करना आ जाएगा.। संचालक रत्नेश्वर कुमार उर्फ चन्दन और निदेशक सूरज कुमार गुप्ता, विनय केसरी ने बच्चों से कार्यक्रम प्रस्तुत कराया। जिसमें देव प्रकाश आर्य, प्रियंका, अंजु, प्राचि प्रिया, निदा आरफीन, रूखसार परवीन ने अपने जौहर का जलवा बिखेरा। टीपी वर्मा काॅलेज के बीएड प्रभाग ने शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया, जिसमें प्रो.आनन्द झा, प्रो.अजय कुमार सिंन्हा ने भारत के शिक्षक राष्ट्रपति डाॅ.एस राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उसके बाद महाविद्यालय के नये प्राचार्य डाॅ.विनोद वर्मा का स्वागत महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर चन्द्रशेखर श्रीवास्तव के गायन ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिक तस्लीमा, आलोक, अतुल, रानी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। समारोह को संचालन बीएड के कृष्णा कुमार और धन्यवाद ज्ञापन गौहर अहमद ने किया। उनके अलावे रूची कुमारी, धासू कुमार, मुकेश, मोनी, नीरा,अखिलेश, संतांेष और मनोज ने अहम भूमिका निभायी। शहर के मध्य स्थित सृजन, निर्माण और क्षितिज शिक्षण संस्था में भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ टीपी वर्मा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि वशिष्ठ उपाध्याय ओर विशिष्ट अतिथि भोंट चतुर्वेदी रहे। इनके अलावे अनन्त कुमार झा, मधूसूदन चतुर्वेदी, कृष्णकुमार पाठक और दीपू सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहाँ अध्यक्षता रविकान्त परासर और संचालन रवि सिंह ने किया। सृजन में शिक्षा का आभाव पर एक नाटक, ऋतुराज का संगीत के अलावा अंतिमा, अंजली और पूजा ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नेशनल कम्प्युटर एजुकेशन सेन्टर के संचालक तौसिफ अहमद और इसरार आलम ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन राजद के मुन्ना त्यागी और मजहर आलम जदयू के राजन मिश्र ने किया। यहाँ भी बच्चो ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।