Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 सितम्बर)

$
0
0
छह उपार्जन केन्द्रो पर धान की खरीदी होगी, पंजीयन कार्य 18 सितम्बर से शुरू होगा

जिले में गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धान एवं मोटे अनाज का उपार्जन के लिए छह खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्थापित किए गए उपार्जन केन्द्रो पर मुहैया कराई जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उपार्जन के लिए किसान अपना पंजीयन 18 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक किसान की भूमि जिस सर्विस एरिया में स्थित है उस क्षेत्र के खरीदी केन्द्र पर पंजीयन कार्य किया जाएगा और उसी केन्द्र पर खरीदी भी की जाएगी। उपार्जन के लिए नवीन पंजीयन एवं पंजीयन में संशोधन संबंधी कार्य आॅन लाइन किया जाएगा। ऐसे उपार्जन केन्द्र जहां इन्टरनेट की सुविधा नही है उन उपार्जन केन्द्रो पर आफ लाइन पंजीयन एवं संशोधन संबंधी कार्य किए जाएंगे। किसानों से पंजीयन एवं संशोधन के लिए कोई शुल्क नही लिया जाएगा। उपार्जन हेतु वारदाने, परिवहन एवं साख सीमा की व्यवस्था उपार्जन ऐजेन्सी द्वारा की जाएगी और उपाजित खाद्यान्न के भण्डारण एवं रख-रखाव का कार्य मध्यप्रदेश राज्य विपणन सहकारी संघ एवं मध्यप्रदेश लाजिस्टिक कार्पोरेशन द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन की व्यवस्था के संबंध में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सकें इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न संसाधनों से किए जाए। 

खरीदी संस्था
धान एवं मोटे अनाज खरीदी के लिए जिले में स्थापित किए गए खरीदी संस्था और उनके सर्विस एरिया का विवरण इस प्रकार से है। विपणन मार्केटिंग सहकारी संस्था मर्यादित विदिशा के अंतर्गत विदिशा, गुलाबगंज, ग्यारसपुर तहसील का सम्पूर्ण क्षेत्र शामिल किया गया है। इसी प्रकार विपणन मार्केटिंग सहकारी संस्था मर्यादित बासौदा तहत बासौदा, त्योंदा तहसील का सम्पूर्ण क्षेत्र, विपणन मार्केटिंग सहकारी संस्था मर्यादित सिरोंज तहत सिरोंज तहसील का सम्पूर्ण क्षेत्र, विपणन मार्केटिंग सहकारी संस्था मर्यादित कुरवाई के तहत कुरवाई तहसील का सम्पूर्ण क्षेत्र, इसी प्रकार विपणन मार्केटिंग सहकारी संस्था मर्यादित लटेरी के अंतर्गत लटेरी तहसील का सम्पूर्ण क्षेत्र और विपणन मार्केटिंग सहकारी संस्था मर्यादित नटेरन (शमशाबाद) का सर्विस एरिया नटेरन शमशाबाद का सम्पूर्ण क्षेत्र शामिल किया गया है। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में 177 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 49 आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 177 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 49 आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। जन सुनवाई कार्यक्रम में ग्राम मिर्जापुर के आवेदक श्री नंदलाल ने वृद्धा पेंशन बढ़ाये जाने का आवेदन प्रस्तुत करते हुए आयु सीमा 80 वर्ष के साक्ष्य प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। टीलाखेड़ी निवासी श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि आम रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है। उक्त प्रकरण में तहसीलदार को कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया है। गुलाबगंज के आवेदक श्री बालाराम ने बताया कि उनके द्वारा रोजगार गारंटी के तहत कराए जाने वाले कार्य की सामग्री का परिवहन टेªक्टर-ट्राली से किया गया है जिसका भुगतान अब तक नही हुआ है। क्षेत्र के पंचायत सचिव को शीघ्र राशि भुगतान करने की हिदायत दी गई। ग्राम हैदरगढ़ के आवेदक श्री रामबाबू ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती वंदना श्रीवास्तव ने नसबंदी आपरेशन कराया है आपरेशन के उपरांत मिलने वाली राशि अब तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भुगतान नही की गई है प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। ग्राम गोबरहेला के आवेदक श्री भवानी ने बताया की उनका पुत्र श्री घनश्याम मिरगी की बीमारी से ग्रस्त है परिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। उन्होंने इलाज के प्रबंध कराए जाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने चिकित्सक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। ग्राम पडरिया के आवेदकों ने बताया कि ग्राम में अवैध शराब बेची जा रही है कार्यवाही हेतु तहसीलदार एवं आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए। जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदकों को इन्दिरा आवास आवंटन, पात्रतापर्चियों के लिए निर्धारित मापदण्डों से अवगत कराया गया। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, विदिशा जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

कोचिंग में अध्यापन कार्य हेतु शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित

जिला स्तरीय उत्कृष्ट बालक, कन्या छात्रावासों में निवास करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को विषयवार कोचिंग प्रदान की जानी है। जिसके लिए उत्कृष्ट शिक्षकों से आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

दस हजार की आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सड़क दुर्घटना के एक प्रकरण में मृृतक के निकटतम परिजन को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। विदिशा तहसील के ग्राम हिनोतिया के श्री करन सिंह की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने से मृतक की पत्नी श्रीमती राजबाई अहिरवार को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>