Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

$
0
0
पुलिस के विभाग ने किया अवेध रोड़ बन्द,


jhabua news
झाबूआ--पिटोल आरटीओं, सेलटेक्स, मण्डी, एवं खनीज सभी विभागों के राजस्व का चुना लगाने वाले अवेध रोड को एसपी साहब की कडी कार्यवाही केे बाद स्थानिय चोकी प्रभारी से जेसीबी मषीन से भारी वाहन नही निकले इस हेतु रोड के दोनो तरफ खुदाई कि गई क्योंकी रोड पर भारी अवैध वाहनों की अवाजाही हो रही है पुलिस चोकी प्रभारी श्री ओम प्रकाष मोहता कई बार अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को पकड़कर चालानी कार्यवाही एवं आरटीआंे विभाग के सुर्पद किया गया। फिर भी अवैध परिवहनकर्ताओं के होसले इतने बुलन्द थेे कि उन्होने फिर से रोड पर वाहनों की आवाजाही चालु कर ली थीं। इसे बन्द करने के लिये इसे दोनो तरफ से खोद कर अवैध परिवहन पर लगाम लगा दी गई जिससे भारी वाहनों नही निकल पायेंगे।

भाजपा नगर मंडल की बैठक सम्पन्न- 
लोक सभा चुनाव के लिये भाजपा कमर कस कर उतरेगी मैेदान में ।

jhabua news
झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी देश का एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो अनुशासन के साथ ही जन सेवा के प्रकल्पों को लेकर पिछले 50 सालों से जन सेवा में समर्पित भाव से काम कर रहा है ।हमारे नेताओं पण्डित दिनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुकर्जी, राजमाता सिंधिया, कुशाभाई ठाकरे जैसे समर्पित नेताओं ने देश की सेवा के लिये इस दल का निर्माण किया है । भाजपा की सरकारे जिन राज्यों में हे वहां सेवा भावना से जनहित को लेकर कार्य कर रही है।अब हमारा अन्तिम चरण नरेन्द्रमोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाकर लोकसभा में प्रचण्ड बहुमत लाना है इसके लिये सभी कार्यकर्ताओं को आगामी दो माह तक कठिन परिश्रम करना होगा ।उक्त बात विभागीय संगठन मंत्री संतोष त्यागी ने मंगलवार की शाम को जिला भाजपा कार्यालय में स्टेच्यू फार यूनिटी अभियान तथा लोकसभा चुनाव में पूरे संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रचण्ड विजय की रूपरेखा तय करने के लिये नगर भाजपा मंडल द्वारा आहूत बैठक में नगर मंडल की बैठक में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही । श्री त्यागी ने लोकसभा चुनाव मे नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही देश के सर्वागिण विकास के कदमों का जिक्र करते हुूए सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व कीसबसे बडी स्थापित हाने वाली प्रतिमा के लिये हर गा्रम से लोक एकत्रिकरण,भाजपा के आजीवन संग्रह निधि के कार्यक्रम में लक्ष्य को पूरा कर राशि एकत्रिकरण, तथा लोक सभा चुनाव के लिये हर घर से एक वोट -एक नोट कार्यक्रम को मुश्तेदी से संचालित करने काआव्हान किया । इसअवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दोलत भावसार ने प्रदेश भाजपा के निर्देशों की जानकारी देते हुए संचालित किये जाने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा बताई । नगर मंडल प्रभारी पर्वतसिंह मकवाना ने  सभी कार्यक्रमों को पूर्ण करने के साथ ही पूरी लोकसभा में भाजपा की प्रचण्ड विजय के बारे में भरोसा दिलाया । मंडल बैठक प्रभारी विजय नायर ने  आजीवन सहयोग निधि, एक वोट एक नोट  एवं लोह संग्रहण के लिये नगर के सभी 6 नगर केन्द्रों में नियत तिथियों पर कार्यक्रम  चलाने तथा लोक चुनाव को चुनौति मान कर चलाने के विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर मंडल गोपालसिंह पंवार ने नगरमंडल द्वारा नगर के सभी 18 वार्डो को 6 नगर केन्द्रों में विभक्त करने की जानकारी देते हुए   तीनो कार्यक्रमों के लिये वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की जानकारी दी । वार्ड 1 से 3 के लिये रामेश्वरसोनी, 4 से 6 के लिये हरी सितोगिया, 7 से 9 के लिये मोनू महेन्द्र भूरिया, 10 से 12 के लिये नाथु कामलिया, 13 से 15 के लिये सुीेशदेवडा तथा वार्ड 16 से 18 के लिये अमीत पंवार को दायित्व सौपा गया ।श्री पंवार ने स्टेचू फार यूनिटी के लिये आये बाक्स एवं एक वोट एक नोट अभियान के लिये प्राप्त कलश  की जानकारी देते हुए हर नगर केन्द्र पर इस बाक्स एवं कलश में लोह संग्रहण एवं धन संग्रहण की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया । बैठक में श्री त्यागी के अलावा, दौेलत भावसार पर्वतसिंह मकवाना, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, कल्याणसिंह डामोर, कीर्ति भावसार, विवके मेडा, महेन्द्र भूरिया, इरफानखान, किशोर खराडी,दिलीप कुश्वाह, सुरेशदेवडा, नाथुसिह कामलिया, जेम्स सिंगाडिया, विजय नायर, अजय पोरवाल, आशीष कसंगार, रामेश्वर सोनी, सुशील मेडा,पर्वत मकवाना, जमुना वाखला, बाबुलाल अग्रवाल, शांतिलाल पालिवाल,रोशन आरा,रईसा कुरेशी, प्रवेशिका भाबर, सीता सोलंकी  सहित बडी संख्या में नगर मंडल एवं जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागीय संगठन मंत्री ने हम विजय की ओर बढते जारहे गीत को समवेत स्वरों में गवाया । कार्यक्रम के अन्त में एक वोट एक नोट में नपा अध्यक्ष बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालिंसह पंवार आदि ने कलश में राशि डाल कर श्री त्यागी कीउपस्थिति में शुभारंभ किया ।  जिले के ेमूर्धन्य पत्रकार स्व. यशवंत घोडावत एवं बोहरा समाज केसेयदना साहब तािा प्रमीला लंवगकर के निधन पर दो मिनट मोन रख कर श्रद्धांजलि दी गई । धन्यवाद शांतिलाल पालिवाल ने व्यक्त किया ।

जैन समुदाय को भाजपा सरकार पूर्व से ही दे चुकी है अल्पसंख्यक का दर्जा- कांग्रेस के भा्रमक विज्ञापन पर भाजपा ने की प्रतिक्रिया व्यक्त ।

झाबुआ--लोकसभा चुनाव की आहत पाते ही विधानसभा चुनाव में अपनी करारी हार से ग्रसित कांग्रेस पार्टी नीत नये हथकंडे अपना कर  लोगों को भ्रमिक करने का काम कर रही है । प्रदेशभाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष सुश्री निर्मला भूरिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि  कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रायोजित कर  सुरेशचन्द्र जैन के नाम से अखबारों में विज्ञापन छपवा कर यह बताने का प्रयास किया जारहा है कि जैन समुदाय को अल्प संख्यक का दर्जा कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया के विशेष प्रयासों से सोनिया गांधी एवं  राहूल गांधी के द्वारा दिलवाया गया है । इस प्रकार के भा्रमक विज्ञापन प्रकाशित करवा कर कांग्रेस पार्टी सत्यता से परे भ्रम फैलाने का काम कर रही है । भाजपा नेताओं ने कहा कि जैेन समाज को अल्प संख्क का दर्जा प्रदेश में भाजपा शासन काल में 10 वर्ष पूर्व ही दिया जाचुका है तथा इस प्रकार ओछी प्रसिद्धी पाने के लिये कांग्रेस पार्टी भ्रम पैदा करके अपना हित साधना चाहती है । जनता जनार्दन एवंज ैन समुदाय भी इस सत्यता से पूरी तरह परिचित है कि मध्यप्रदेश में जेन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही पूर्व से प्राप्त हो चुका है । लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपनी दरकती जमीन बचाने के लिये इस प्रकार के कृत्य कर रही है ।

नगर ने अश्रुपूरित नेत्रों से स्वर्गीय घोडावत को किया स्मरण ।
  • पैलेस गार्डन मे आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा 

झाबुआ--नगर के विभिन्न समाजो, सामाजिक एवं घार्मिक संगठनो, पत्रकार संगठनों, एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ओर से स्थानीय पैलेस गार्डन में गा्रमीण अंचल में पत्रकारिता को नया आयाम देने वाले तथा वनाचंल की पत्रकारिता के महा पुरोधा स्व. यशवत घोडावत के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में बडी संख्या में नगरवासी एवं कलमकार  उपस्थित थे । व्यापारी संघ की ओर से राजेन्द्र यादव ने श्री घोडावत को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हे बिरली नजर का कलमकार बताया तथा इतिहास मे उनका नाम दर्ज होने का जिक्र किया । सकल व्यापारी संघ के निर्मल अग्रवाल ने उन्हे जुझारू निडर  पत्रकारिता का ज्वाज्वल्यमान नक्षत्र निरूपित किया । रोटरी अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने श्री घोडावत को जीवन मे आकृति,प्रकृति एवं कृति का प्रतिबिंब बताया । पेंशनर एसोसिएशन के भेरूसिंह राठौर ने लेखनी का पुरोधा बताया । हनुमान मंदिर सेवा समिति के गजेन्द्र चंद्रावत ने उन्हे मौलिकता का प्रणेता बताते हुए भावांजलि दी । आजाद साहित्य परिषद के शरत शास्त्री ने  विलक्षण शब्दों  को प्रवाहित करने वालजा दंबग व्यक्तित्व निरूपित किया । जिला बार एसो. के रमेश डोसी ने उन्हे व्यवस्था का विरोध कर शासन एवं जन प्रतिनिधियों की कमियों को उजागर करने वाले जुझारू व्यक्तित्व बताया । सत्यनारायण शर्मा एवं श्री संघ के अशोक संघवी ने उन्हे स्मरण कर आदराजंलि दी । राजवाडा मित्र मंडल के ओपी राय ने एक्स रे के समान चक्षु रखने वाला व्यक्तित्व बताया । दोलत भावसार ने पत्रकारिता का सशक्त हस्ताक्षर निरूपित किया । मनोज जेन मनोकामना ने कवि हृदय एवं समाज सुधारक निरूपित किया । माहेश्वरी समाज के प्रमोद सोनी ने उनकी टेडी नजर  को सदैव याद रखने वाला स्तंभ बताया । कुन्दन अरोडा थांदला ने उनके साथ अंतरंग संबंधों का जिक्र करते हुए उनकी चिर बिदाई को अपूरणीय क्षति बताया । मनोज मेहता ने उन्हे पत्रकारिता का विश्वविद्यालय बताया । पण्डित गणेश उपाध्याय ने उन्हे कवि,साहित्यकार एवं पत्रकारिता का पितामह निरूपित किया । दिलीप वर्मा ने उनकी कृतियों का जिक्र करते हुए भावांजलि दी । एनयूके पिल्लई ने पत्रकार जगत की ओर श्रद्धांजलि अर्पित की । आजाद साहित्य परिषद के वीरेन्द्र मोदी ने कविता के माध्यम से उनके बिछोह का असामयिक बताया । जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने उनकी जनसेवा एवं वनाचंल में आदिवासी समाज के उपनके प्रति लगाव के सस्मरण सुना कर उनका पूण्य स्मरण किया । मांगीलाल सोलंकी नेउनकी कलम में राजनीति, पत्रकारिता के सामंजस्यका जिक्र करते हुए उन्हे कन्हेयालाल वैद्य, मामा बालेश्वर दयाल, जवाहरलाल राठौर की तरह निर्भिक पत्रकार निरूपित किया । प्रवीण सुराणा ने उनके गृह गा्रम कल्याणपुरा का उल्लेख करते हुए उनके आलेखेा एवं समाचारों को पथ प्रदर्शक बताया । जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने उन्हे एक पथ प्रदर्शक बताते हुए गलतियों को सुधारने वाला व्यक्तित्व बताया । नीमा समाज के विनोद शाह एवं राजेश नागर ने उन्हे स्मरण किया । प्रो. केके त्रिवेदी ने आजाद नगर भाबरा नामाकरण में उनकी भूमिका का जिक्र करते हुए आंचलिक पत्रकारिता का पुरोधा बताया । शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा ने जीवन मूल्यों की स्थापना करने वाला व्यक्तित्व बताया । विनोद जायसवाल ने गायत्री शक्ति पीठ की ओर से उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की । नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने  उनकी बिदाई को अपूरणीय क्षति बताया । नंदलाल बैरागी ने युग परिवर्तन में उनकी भूमिका का जिक्र किया । विभागीय संगठन मंत्री भाजपा सन्तोष त्यागी ने  उन्हे निष्पक्ष निडर एवं  जुझारू कलमकार बताते हुए उनकी आत्मीय शांति की कामना की । जनसेवा संघ के जेपी पुरोहित ने मरणोपरान्त दिये गये नैत्र दान का जिक्र करते हुए दो व्यक्तियों  को इससे नेत्र ज्योति प्राप्त होने की जानकारी दी । अन्त में झाबुआ विधायक  शांतिलाल बिलवाल ने विद्यार्थी परिषद मे उनके कार्यकाल से आज तक उनके मार्गदर्शन का जिक्र करते हुए मठमठ से सोरवा तक पत्रकारों का नेट वर्क स्थापित करने वाला व्यक्तित्व बताते हुए उन्हे अपना प्रेरणास्त्रोत बताया । कार्यक्रम का संचालन नीरज राठौर ने किया।

हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास, 7-7,000/- रू0 का अर्थदण्ड 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपियों ने मानसिंह खराड़ी, निवासी झौसर की हत्या कर दी थी। फरियादिया पारीबाई पति मानसिंह पिता बद्दा खराड़ी, उम्र 40 वर्ष, निवासी झौसर की रिपोर्ट पर थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 180/2011, धारा 294,506,323,302,147,148,149 भादवि का आरोपी नानकिया पिता वागजी, रामला पिता काना भील, संजय पिता रामला भील खराड़ी, निवासी झौसर के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण माननीय विशेष अपर सत्र न्यायालय झाबुआ के न्यायालय में सत्र प्रकरण क्रमांक 147/2011 पर दर्ज हुआ था। माननीय न्यायालय ने अभियुक्तों को आरोपित अपराध धारा 147,148,302 सहपठित धारा 149 एवं धारा 323,149 भादवि के अपराध में दोषसिद्ध पाते हुए प्रत्येक अभियुक्त को क्रमशः दो वर्ष, आजीवन सश्रम कारावास, एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं क्रमशः एक हजार, पांच हजार, एक हजार, कुल 7,000/- रू0 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड की राशि की अदायगी के व्यतिक्रम में प्रत्येक अभियुक्तगण को एक महो, तीन माह, एक माह का अतिरिक्त सक्षम कारावास से दंडित किया गया। प्रकरण की विेचना श्री अखिलेश द्विवेदी, तत्का0 था0प्र0 पेटलावद द्वारा की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सजायाबी पर विवेचक को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>