Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

चंपारण (बिहार) की खबर 23 जनवरी)

$
0
0
युवक को गोली मारी, इलाज के लिए पटना भेजा

bihar map
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के शिवगंज निवासी स्व.जुम्मन मियाँ के 18 वर्ष के बेटे महम्मद हुसैन को विगत रात्री करीब 9.30 बजे रेलवे पिलर संख्या 22 के पास रेलवे अहाता में स्थित एक होटल मेेें गोली मार दी गयी। गौरतलब है कि रेलवे अहाता में अपनी जीविका चला रहे राजेश पटेल के होटल में घटना के बाद असमान्य स्थिति उत्पन्न हो गयी। बकौल राजेश पटेल उसके होटल में चार आदमी आए और भोजन की मांग किए। राजेश भोजन लेने गया उसके बाद जब वह भोजन लेकर आया तो हादसा हो चुका था। उसके बाद तड़पते महम्मद हुसैन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज वास्ते उसे बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया के चिकित्सकों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए, घायल युवक महम्मद हुसैन को पटना रेफर कर दिया है। रेलवे पुलिस सूत्रें की माने तो होटल संचालक के अनुसार वहाँ पहुँंचने वाले चार लोगो में तीन के नाम सामने आये हैं जिनमें शिव कुमार साह, शमीम मियाँ, महम्मद हुसैन है। राजकीय रेल पुलिस को चौथे की तलाश है, जिसके बारे में रेल पुलिस की हिरासत में आये पुरानी गुदरी निवासी शंकर साह के पुत्र शिव कुमार साह पूछ–ताछ कर रही है। राजकीय रेल पुलिस नरकटियागंज के थानाध्यक्ष बासुदेव राय के अनुसार इस संबंध में थाना काण्ड संख्या 02/2014 दर्ज कर लिया गया है। शिवकुमार ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलाशा किया है कि महम्मद हुसैन को एक प्लान के तहत पुरानी रंजीश के कारण गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>