आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन जताने के बाद आईआईटी खड़गपुर के छात्रों के एक समूह ने अब आप विरोधी पेज शुरू किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतरीन और विस्मय करने वाला प्रदर्शन करने के बाद अरविंद केजरीवाल समर्थकों ने फेसबुक पर तीन पेज शुरू किए हैं। अब आईआईटी के छात्रों का आप विरोधी पेज हाजिर है।
एक असंतुष्ट ने बताया, "हम आईआईटी के एक समूह हैं और हम आप की नीतियों का विरोध करते हैं। हम अधिकृत रूप से आईआईटी का प्रतिनिधित्व नहीं करते।" 25 दिसंबर को शुरू किए गए पेज पर 21,324 लिंक दर्ज हुए हैं। इस कदम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आप के कार्यकर्ता और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के छात्र रीतेश सिंह ने कहा कि ध्यान देने के लिए और भी बड़े मुद्दे हैं।
उन्होंने कहा, "यदि लोग आप का विरोध करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। ध्यान देने के लिए लेकिन करोड़ों मुद्दे हैं। क्यों नहीं दहेज विरोधी आईआईटीअन का कोई पेज है? लोगों को मुद्दे पर मुंह खोलना चाहिए न कि किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ।"