मुंबई में बिजली दरें घटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सेक्रेटरी संजय निरुपम ने अब आत्मदाह की धमकी दी है। निरुपम ने शनिवार को कहा कि अगर अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने बिजली दरों में कटौती नहीं की, तो वह उनके घर के बाहर आत्मदाह कर देंगे।
संजय निरुपम उत्तरी मुंबई के कांदीवली में रिलायंस एनर्जी के संभागीय कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे हैं। आज उनके अनशन का तीसरा दिन है। निरुपम का आरोप है कि रिलायंस एनर्जी बिजली के मनमाने दाम वसूल रही है। निरुपम ने रिलायंस से बिजली दरों में कम से कम 20 फीसदी कटौती की मांग की है।
संजय निरुपम ने आरोप लगाया, 'रिलायंस कंपनी और रेग्युलेटरी बोर्ड के बीच साठगांठ है, जिसका खामियाजा आम जनता उठा रही है। रेग्युलेटरी असेट चार्ज, वीकल चार्ज और फिक्सड चार्ज के नाम पर कंपनी करोड़ों रुपये की मोटी कमाई कर रही है, जिससे जनता परेशान हैं।'उन्होंने कहा कि सरकारी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कंपनी (महावितरण) ने घरेलू उपभोक्ता, कारखानों और बिजली से चलने वाले हथकरघों को बिजली की दर में 20 फीसदी की कटौती से बाहर रखा है।
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल ने हाल ही में 300 यूनिट बिजली से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली की दर में 20 फीसदी कटौती की रियायत देने की पिछले सप्ताह ही घोषणा की थी, लेकिन यह छूट मुंबई में लागू नहीं होगी।