Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

आतंकी संगठन ने भारत और मोदी को धमकी दी

$
0
0
वाघा सीमा पर पाकिस्तान की ओर रविवार को आत्मघाती हमला करने वाले आतंकवादी संगठन ने अब भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी है। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जमात एहरार के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने सोमवार को टि्वटर पर कहा, ''तुम (मोदी) सैकड़ों मुसलमानों के हत्यारे हो। हम कश्मीर और गुजरात के निर्दोष लोगों का बदला लेंगे।" 

एहसान ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान और भारत, दोनों की हुकूमतों को संदेश देने के लिए था। एहसान ने कहा कि यह फिदायीन हमला हाफिज हनीफुल्लाह नाम के शख्स ने किया है। बता दें कि जमात एहरार के अलावा जनदुल्लाह और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के मेहर मेहसूद ग्रुप ने भी इस हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन जानकार मानते हैं कि हमले में जमात एहरार का ही हाथ है। एहसान ने कहा कि बाकी दोनों संगठनों का दावा आधारहीन है और उनमें ऐसे हमले करने की कुव्वत नहीं है। एहसान ने दावा किया कि इस हमले की योजना जमात एहरार के हेडक्वार्टर में बनी थी। बता दें कि पाकिस्तान के आतंकवाद प्रभावित उत्तर-पश्चिमी इलाकों से ऑपरेट कर रहे ऐसे कई जिहादी संगठन और इनके भारत में मौजूद सहयोगी ग्रुप्स भारतीय एजेंसियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी को इनके बारे में जानकारी भी दी गई है।  

इस संगठन की नींव रखने वाला इसका मुखिया मौलामा कासिम है। यह संगठन सीरिया और इराक में पांव पसारते आतंकी ग्रुप इस्लामिक स्टेट से काफी प्रभावित है और इसके अल कायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी से भी काफी करीबी रिश्ते हैं। इस संगठन का मुख्य कमांडर पत्रकार से जिहादी बना उमर खालिद खुरासानी है, जो पाकिस्तान में तख्ता पलट करके शरीयत कानून लागू करना चाहता है। इसके अलावा, वह पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर कब्जा करके पूरी दुनिया में इस्लामिक हुकूमत कायम करना चाहता है। इस साल फरवरी में उमर खालिद ने 23 पाकिस्तानी सैनिकों का सिर कलम करवा दिया था।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>