आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तट पर नौसेना के एक छोटे युद्धपोत TRV A 72 के डूबने की खबर है। पीटीआई के मुताबिक इस हादसे में 1 नौसैनिक की मौत हो गई है, जबकि 4 लापता हैं।
नेवी ने युद्धपोत पर सवार 23 नौसैनिकों को सुरक्षित बचा लिया है। लापता नौसैनिकों की तलाश के लिए नेवी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा विशाखापत्तनम हार्बर के बाहर तब हुआ, जब TRV A 72 युद्धपोत अपने रूटीन ट्रेनिंग मिशन से लौट रहा था। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्धपोत के अंदर पानी भर गया था, जिसके कारण वह हादसे का शिकार हुआ।