वैशाली के गाजीपुर हाई स्कूल को विलोपित किये जाने के विरोध् में ए.आई.एस.एपफ. के छात्रों ने शिक्षा मंत्राी वृषण पटेल का पुतला पुफंका, पिछले छः दिनों से अनशन पर बैठे छात्रों की हालत हुई गंभीर, अस्पताल में भर्ती, मांगे जल्द पुरा नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन ।
पटना- वैशाली के गाजीपुर में स्थित हाई स्कूल को साजिश के तहत विलोपित किये जाने के विरोध् में आज आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स पेफडरेशन ;।प्ैथ्द्ध से जुड़े छात्रों ने शिक्षा मंत्राी का पुतला पुफंका । छात्रों का आरोप है कि पूर्व में उत्क्रमित किये गए स्कूल को शिक्षा मंत्राी वृषण पटेल के सह पर बुनियादी विद्यालय कर दिया गया जिसके खिलापफ ए.आई.एस.एपफ. वैशाली जिला परिषद के छात्रा आज छठवें दिन अनशन पर बैठें हैं जिसके समर्थन में ए.आई.एस.एपफ. पटना जिला परिषद ने पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर शिक्षा मंत्राी का पुतला पुफंका ।
ए.आई.एस.एपफ. के राज्य सचिव सुशिल कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग इस पुरे मामले पर पुरी तरह जिम्मेवार है, उन्होंने कहा कि अगर छात्रों के हित में जल्द से जल्द कार्रवाई कर पूर्व की भाति गाजीपुर हाई स्कूल को दर्जा नहीं दिया गया तो छात्रा राज्य व्यापी आंदोलन करने को विवश होगें ।
सभा को सम्भोदित करते हुए संयुक्त रूप से राज्य उपाध्यक्ष निखील कुमार झा, पटना जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि मुख्य मंत्राी श्री मांझी की वर्तमान सरकार शिक्षा व छात्रों के भविष्य को चैपट करने पर आतुर है । सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष दिवाकर झा ने किया । पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्या रूप से जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, इन्द्रभुषण राय, आदित्य कुमार, राहुल कुमार, विकाश कुमार, प्रभात रंजन, गोविन्द कुमार, देवाशिष पंडित, कुष्ण मुरारी, विद्या शंकर दुबे आदि दर्जनों छात्रा शामिल थे ।