Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

बर्धवान विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

$
0
0
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बर्दवान विस्फोट के मास्टरमाइंड बांग्लादेशी नागरिक साजिद को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। साजिद को आतंकी समूह जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) का चीफ कमांडर बताया जा रहा है। साजिद की गिरफ्तारी पर एनआईए ने 10 लाख का इनाम रखा था। विस्फोट के मास्टरमाइंड को उत्तरी 24 परगना जिले के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।

बिधाननगर के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया कि विस्फोट मामले में शनिवार को एक बांग्लादेशी नागरिक शेख रहमतुल्लाह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि वह ही बर्दवान विस्फोट का मास्टरमाइंड साजिद है। एनआईए ने साजिद की गिरफ्तारी पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि साजिद उर्फ शेख रहमतुल्लाह बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन का सदस्य है और जमात की सेंट्रल कमेटी मजलिस-ए-सूरा का भी सदस्य है। उन्होंने कहा कि साजिद बांग्लादेश की जेल में कुछ साल काट चुका है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आतंकी को पैसे और कूरियर का जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया और जब आतंकी धनराशि लेने के लिए आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब 1 लाख रुपये बरामद किए गए। सूत्रों ने बताया कि साजिद की गिरफ्तारी से जांच में नई जान आ गई है। साजिद मुर्शिदाबाद जिले के मुकीमनगर स्थित लालगोला मदरसे के पास रह रहा था। पश्चिम बंगाल पुलिस साजिद को एनआईए को सौंपेगी। 2 अक्टूबर को बर्दवान के खगरागढ़ स्थित मकान में विस्फोट हुआ था, जिसमें शकील अहमद नाम के एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य सोवन मंडल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। दोनों पर आतंकी होने का संदेह था। इस विस्फोट में घायल व्यक्ति की सूचना की मदद से असम में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों ने साजिद और उसकी पत्नी फातिमा की सिमुलिया मदरसे में 'प्रमुख प्रशिक्षक'के तौर पर पहचान की जहां लोगों को जेहाद की शिक्षा दी जाती थी और उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए तैयार किया जाता था। साजिद पर आरोप है कि उसने एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक कौसर को बर्दवान में मदरसे के लिए जमीन खरीदने के लिए 8.75 लाख रुपये दिए थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>