Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 नवम्बर)

$
0
0
मनोरमा शर्मा का राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होना तय

देहरादून,10 नवम्बर (निस)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसी के भी नामांकन न किये जाने से कांग्रेस की ओर से मनोरमा शर्मा को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिये जाने का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को दोपहर बाद मनोरमा शर्मा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित वित्तमंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक व कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों की उपस्थिति में विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन कराया। जबकि विपक्षी भाजपा ने अंतिम समय तक सांस अटकाए रखी। जहां सुबह ही कांग्रेस में मनोरमा के नामांकन की तैयारियां शुरू हुई। वहीं भाजपा में सोमवार सुबह की शुरूआत फिर एक असंमजस के हालातों से हुई। अंत समय तक कहा जा रहा था कि भाजपा से नरेश बंसल राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे। मगर अंत समय भाजपा ने पैर पीछे खींच लिए और कांग्रेस प्रत्याशी की निर्विरोध जीत की राह आसान कर दी। हांलाकि अभी चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उनको निर्विरोध विजयी घोषित किया जाएगा। राज्य से एकमात्र नामांकन होने से मनोरमा को निर्विरोध राज्यसभा के लिएनिर्वाचित किया जायेगा। हालांकि दूसरी ओर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में दिग्गजों की चहल पहले दोपहर तक बढ़ी रही। सुबह ही बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय नेताओं से गुलजार होने लगा। प्रत्याशी कहलाए जाने वाले नरेश बंसल भी प्रदेश कार्यालय में आला नेताओं संग बैठकें करते दिखे। भाजपा की ओर से नामांकन प्रपत्र खरीद भी लिया गया था, जिससे सभी मानने लगे कि नरेश बंसल नामांकन करा सकते हैं। ऐन नामांकन के पहले भाजपा आला नेताओं ने मंथन के बाद कांग्रेस को वाॅकओवर देने का निर्णय लिया। सोमवार को मनोरमा शर्मा डोबरियाल के नामांकन को लेकर कांग्रेस में अंतरकलह साफ उजागर हुई। राज्यसभा न भेजे जाने से बहुगुणा नाराज पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके समर्थकों को नामौजूदगी कई सवाल भी खड़े कर गयी लेकिन इसका असर राज्यसभा मतदान पर नहीं पड़ता नजर आ रहा है। । हालांकि बहुगुणा गुट के कहलाने वाले दो विधायकों की नामांकन के समय मौजूदगी भी बड़ी चर्चा का विषय रही। मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित विधयक उमेश शर्मा, राजकुमार, मंत्राी दिनेश धनै, प्रीतम पंवार आदि इस दौरान विधनसभा में मौजूद रहे। पहले ही तय समयानुसार मनोरमा शर्मा ने अपना नामांकन किया।

जन सूचना अभियान मेहलचैरी (गैरसैंण) में शुरु 
देहरादून,10 नवम्बर (निस)।  तीन दिन का एक जन सूचना अभियान आज चमोली जिले में गैरसैंण ब्लाॅक के मेहलचैरी में शुरू किया गया। अभियान के दौरान मुख्य रूप से प्रधान मंत्री जन धन योजना और भारत स्वच्छता मिशन के साथ केन्द्र सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों और जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) देहरादून द्वारा आयोजित इस अभियान का उद्घाटन गैरसैंण की ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती सुमति देवी बिष्ट ने आज मेहलचैरी में किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की महिलाआंे का आह्वान किया कि वे केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को लागू करवाने में पूरा सहयोग करें। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विकास के लिए शुरू की जा रही योजनाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की भलाई के लिए शुरू की गई योजनाएं तभी पूरी तरह सफल हो सकेंगी जब उनमें लोगों की सक्रिय भागीदारी होगी। नाबार्ड की तरफ से आशीष भंडारी ने प्रधान मंत्री जन धन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य देशभर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। इस योजना के तहत साढे़ सात करोड़ परिवारों को शामिल किया जाएगा और हर परिवार के दो खाते के हिसाब से कुल पंद्रह करोड़ बैंक खाते खोले जाने का लक्ष्य है, जो कि 15 अगस्त, 2018 तक हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाने पर खाताधारक को एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा और खाता खुलने के छः महीने बाद ग्राहक जरूरत पर जमा राशि से पांच हजार रुपए अधिक निकाल सकेगा। सरकार की ओर से लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी और अन्य सभी लाभ सीधे उनके खातों में भेजे जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक, ए.बी. नैलवाल ने प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत बैंकों में खाता खुलवाने की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति जीरो बैलैंस यानि कोई पैसा जमा किए बिना यह खाता खुलवा सकता है। इसके लिए उसे आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन बिल, सरपंच का लिखा पहचान पत्र आदि में से कोई एक पहचान देनी होगी। प्रधान मंत्री जन धन योजना के बारे में नाबार्ड की ओर से एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति में देश में एक मिशन के तौर पर शुरू की गई विŸाीय समावेशन की इस योजना की खास बातों को दर्शकों के सामने रखा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने सरकार की विकास की विभिन्न योजनाओं विशेष रूप से प्रधान मंत्री जन धन योजना के बारे में एक प्रश्नोŸारी कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। गैरसैंण के खण्ड विकास अधिकारी, देवी दŸा उनियाल ने महात्मा गांधी नरेगा, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण आवास और पेयजल योजनाओं के बारे मंे लोगों को जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे महात्मा गांधी नरेगा और ग्रामीण आवास योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। खाद्य सुरक्षा योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें गरीब परिवारों को सस्ता अनाज दिए जाने की व्यवस्था है। जिन परिवारों के राशन कार्ड नहीं बने हैं वे शीघ्र इन्हें बनाकर योजना का लाभ उठाएं। अभियान स्थल महलचैरी में आयोजित कार्यक्रमों के साथ ही प्रदर्शनी खण्ड में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग दो दर्जन स्टाॅल लगाए गए हैं। इनमें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनी और प्रचार साहित्य के माध्यम से दी गई। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया यूनिट डीएवीपी ने भी अपनी प्रदर्शनी लगाई है।  

मुख्यमंत्री वृद्ध महिला पोषण योजना शुरू, बुजुर्ग महिलाओं को आंगनबाड़ी के माध्यम से दोपहर में मिलेगा भोजन

harish rawat uttrakhand
देहरादून,10 नवम्बर (निस)। प्रदेश की 60 वर्ष से अधिक आयु की बुजुर्ग महिलाओं को आंगनबाड़ी के माध्यम से दोपहर का भोजन मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘‘मुख्यमंत्री वृद्ध महिला पोषण योजना’’ का सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आंगनबाड़ी केन्द्र छरबा, सहसपुर में आयोजित एक कार्यक्रम से शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने योजना की शुरूआत करते हुए बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से भोजन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने 4 आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मिड डे मील दुनिया का सबसे बड़ा साझा चूला है। महिला पौष्टिकता राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसके लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को मजबूत करते हुए इन्हें बहुउद्देशीय केन्द्रों के रूप में विकसित किया जायेगा। प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जायेंगे तथा सुपरवाइजर के पद बढ़ाये जायेंगे। महिलाओं के कल्याण के लिए काम करेंगे। ग्रामीण भारत की तस्वीर को सुधारने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी। राज्य सरकार का संकल्प है कि कुपोषण और ईलाज के कारण किसी महिला की मृत्यु न हो। इसके लिए हमने कार्ययोजना बनाई है कि महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें मंडुवा, काला भट्ट, नमक, जैसे अन्य गुणकारी आहार को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सरकार देहरादून व हल्द्वानी में महिलाओं के लिए विशेष वार्ड बनाने जा रही है, ताकि यदि कोई महिला गंभीर अवस्था में हो, तो उसे तत्काल उपचार मिल सके। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में दायी सिस्टम को भी बेहतर बनाने जा रही है। इसके लिए मैक्स हास्पीटल के साथ अनुबन्ध कर दाईयों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा। मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस योजना को सांकेतिक तौर पर शुरू किया गया है, जनवरी, 2015 से इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे विकास कार्यों के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आगे आये। गांवों में खेल सुविधाओं का विस्तार करें, जहां पर सहयोग की आवश्यकता होगी, वहां पर सरकार मदद करेगी। राज्य सरकार वर्ष 2015 से हुनर प्रशिक्षण योजना शुरू करेगी, जिसमें युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न घोषणाएं की। इसमें लक्ष्मीपुर चैराहे का नाम ब्रह्नमदत्त चैक, ब्रह्नमदत्त के नाम पर राज्य स्तरीय रेशम प्रशिक्षण केन्द्र, गौरखाली बस्ती लाॅघा रोड़ (औधोगिक) क्षेत्र तक सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत छरबा में दो पेयजल ओवर हैड़ टैंक, ग्राम छरबा, (रेड़ापुर), तौली, बाड़ावाला, राजावाला, में मिनी पेयजल ट्यूबवैल निर्माण, छरबा- लक्ष्मीपुर मार्ग में शीतला नदी पर पुल निर्माण, विकासनगर में एक नये विद्युत 10एम0वी0ए0 सब स्टेशन, ग्राम पंचायत डूमेट में सिंचाई ट्यूबवैल के निर्माण, ढ़करानी हा0स्कूल व कटापत्थर इ0कालेज के भवन के निर्माण, ग्राम सभा रसूलपुर, बाबुगढ़, जीवनगढ़, एटनबाग, नवाबगढ़ के आन्तरिक मार्गो के निर्माण, ग्राम पसौली में आई0टी0आई, ग्राम सभा लाॅघा में इंटर कालेज के सामने गोना खड्ड पर पुल निर्माण, ग्राम सभा रसूलपुर, जीवनगढ़, डाकपत्थर, नवाबगढ़, भीमावाला, बाबूगढ़ पृथ्वीपुर, बादामवाला में ट्रासफार्मर क्षमता वृद्धि एवं ए0बी0सी केबिल ड़ालने, विकासनगर पालिका में 8 कि0मी आन्तरिक टाइल मार्गो के निर्माण, ग्राम सभा लाॅघा, तौली भूड़, बड़वा, रूद्रपुर के आन्तरिक मार्गो के निर्माण, हरबर्टपुर नगर पंचायत में 5 किमी आन्तरिक मार्गाे के निर्माण,ग्राम सभा फतेहपुर, केदारवाला, रूद्रपुर में पेयजल ट्यूबवैल के निर्माण, ग्राम पंचायत ढ़कररानी, जमीनपुर, जामनखाता, अम्बाड़ी, बाड़वाला, डूमेट में ट्रांस्फार्मर क्षमता वृद्धि एवं ए0बी0सी0 केबिल ड़ालने, ग्रामसभा मेहॅुवाला खालसा, अम्बाड़ी, पृथ्वीपुर, जमनीपुर, जामनखाता, बादामावाला, बालूवाला, केदारवाला के आन्तरिक मार्गो के निर्माण, ग्राम मेंदनीपुर में इण्टर कालेज, हरबर्टपुर चैक से मण्ड़ी चैक विकासनगर तक डिवाईड़र के निर्माण, ग्राम पंचायत मदर्सू के जाखन में पशु सेवा केन्द्र के निर्माण की घोषणा शामिल है। इस अवसर पर विधायक विकासनगर नवप्रभात ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। श्री नवप्रभात ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा। कार्यक्रम में सभा सचिव व विधायक राजपुर राजकुमार, कांग्रेस नेता जसबीर रावत, दीन मोहम्मद, यासीन अंसारी, विपुल जैन, कुंवर पाल सिंह, प्रमुख सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राधा रतूड़ी, प्रभारी सचिव निधिमणी त्रिपाठी, ज्योति नीरज खैरवाल, डीएम चन्द्रेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>