Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झारखण्ड चुनाव : संताल परगना प्रमण्डल का लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र

$
0
0
  • दो बड़ी-बड़ी पार्टियों के बीच घमासान, कौन किस पर करेगा एहसान, होगा इस समस्या का क्या समाधान ?

simon marandi
झामुमों के युवा नेता हेमन्त सोरेन की नीतियों से खफा तथा झामुमों के विरुद्ध समय-असमय आग उगलने वाले संताल परगना के कद्दावर किन्तु विवादित नेता साईमन मराण्डी के भाजपा में घुसपैठ के बाद लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव इन दिनो काफी महत्वपूर्ण हो गया है। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से श्री मराण्डी को प्रत्याशी बनाया है। झामुमों के कोटे में रहे इस विधानसभा सीट पर पार्टी ने अबतक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, किन्तु माना जा रहा है कि साईमन मराण्डी को फूल व फाईनल डिफिट करने वाले को ही इस विस सीट से प्रत्याशी बनाया जाय। हेमन्त सोरेन के छोटे भाई वसंत सोरेन को यहाँ से लड़ाने की बातें अबतक चलती रही थी, कहना बड़ा मुश्किल है कि इस विधानसभा सीट से पार्टी किसे अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। झाविमों नेता डाॅ0 अनिल मुर्मू को पार्टी ने इस विस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है, किन्तु प्रो0 स्टीफन मराण्डी के झाविमों से झामुमों में लौटा लाने की कवायद के बाद यह साफ हो गया है कि डाॅ0 अनिल मुर्मू भी शीध्र ही झाविमों से अपना नाता तोड़ लेगें और झामुमों में शामिल हो जाऐगें। 

jharkhand-election-santhal-pargana
यह दिगर बात है कि अभी तक इस पर कोई बड़ा फैसला सामने नहीं आया है। जहाँ तक लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बात है तो यह विधानसभा पहाडि़या बहुल माना जाता है। आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय का वर्चस्व इस क्षेत्र पर है। माल पहाडि़या, सांवरिया पहाडि़या व कुमारभाग पहाडि़या के वर्चस्व वाले लिट्टीपाड़ा विस क्षेत्र से क्या साईमन मराण्डी विधानसभा की दहलीज तक पहुँच पाऐगें, या फिर झामुमों प्रत्याशी ही इस क्षेत्र पर अपना वर्चस्व स्थापित कर पाने में सफल होगें ? इस विधानसभा क्षेत्र का गणित समझना काफी मुश्किल भरा है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र कुल चार प्रखण्डों के अन्तर्गत विस्तारित है। पाकुड़ जिला के प्रखण्ड अमरापाड़ा, लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर सहित दुमका जिला के गोपीकान्दर प्रखण्ड को मिलाकर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र बना है। सीपीएम ने इस क्षेत्र से उर्जावान पहाडि़या युवा नेता देवेन्द्र देहरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

jharkhand-election-santhal-parganaसीपीएम नेता एहतेशाम अहमद का मानना है देवेन्द्र देहरी की जीत सुनिश्चित है, किसी पार्टी में सीपीएम प्रत्याशी को हराने की कोई औकात नहीं। पैसे के बल पर भले ही कोई इस सीट को उड़ा ले जाऐ, जिस किसी की भी जीत होगी सीपीएम प्रत्याशी से उसका मुकाबला काफी मुश्किल भरा होगा। इधर सीपीएम प्रत्याशी देवेन्द्र देहरी का मानना है शीतपहाड़ी, बड़ापाथर, डुमरिया, डुमरतला, बाँसपहाड़ी, ढेवाडंगाल (सभी टांयजोर पंचायत) नमोडीह, दुंदुवा, अहरीचुआँ, कसाईपहाड़, कारुडीह, खरौनी, करमाटांड, तरनी, कल्याणपुर, कारीपहाड़ी, पिपरजोरिया, करमों, सुग्गापहाड़ी, रामबनी, जनमडीह, जीतपुर, रामपुर, अमरपुर, आमझरी, दिधापर्वत, पिपरा, पिन्डरगडि़या, भदरादीघा, भंगाडीह, गुमापहाड़ी, मंगराबाड़ी, धुंधापहाड़ी, मधुवन, कलाईपुरा, धोबाचापड़, पूरनापाड़ा, केतोपोका, कुण्डापहाड़ी, चीरुडीह, खाटगामा, सिलंगीपहाड़, साड़कीपहाड़, बड़ापहाड़ बढ़नियाँ, जोलो, खजूरडंगाल, चम्पापहाड़, कुम्हारबाँध, खड़ीबाड़ी, जाड़ोपानी, झरियापानी ग्रामों में आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय का वर्चस्व है। इस विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 32 हजार पहाडि़या समुदाय के लोग निवास करते हैं जिनका एक ही मकसद है देवेन्द्र देहरी को विधानसभा तक पहुँचाना। 

वैसे भी आजादी के बाद से अबतक के इतिहास में पहाडि़या जनजाति को उसका वाजिब हक प्राप्त नहीं हुआ है। राज्य के 81 विधानसभा सीटों में से कोई भी ऐसा सीट नहीं है जो आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय के लिये आरक्षित हो। झारखण्ड के अबतक के इतिहास में विधानसभा की दहलीज पर एक भी पहाडि़या विधायक ने अपने पैर नहीं रखे हैं। सवा दो लाख मतदाताओं वाले लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में संतालों के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी पहाडि़या समुदायों की है। तीसरी बड़ी आबादी मुसलमानों की है। शेष आबादी वैश्य की विभिन्न जातियो सहित दलित, हरिजनों व अन्य जातियों की है। इस विधानसभा सीट पर झामुमों अपने पुराने वर्चस्व को बचा पाने में कामयाब होगी ? झामुमों से भाजपा में विलय के बाद साईमन मराण्डी पार्टी को अपनी जीत का तोहफा दे पाऐगें ? क्या सीपीएम दो बड़ी-बड़ी पार्टियों के बीच घमासान से खुद को निकाल पाने में सफल होगी ? उपरोक्त प्रश्नों का हल पाँचवें चरण (20 दिसम्बर) के मतदान के बाद 23 दिसम्बर को खुद-ब-खुद सामने आ जाऐगा।



अमरेन्द्र सुमन
दुमका 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>