Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 जनवरी )

$
0
0
कार्यालय खोलने की घोषणा का तहेदिल से स्वागत

himachal news
ज्वालामुखी , 26 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज  प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्धारा ज्वालामुखी में उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) का कार्यालय खोलने की घोषणा का तहेदिल से स्वागत किया है। संजय रतन आज यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उनकी अगुवाई में कांग्रेस कार्यकताओं ने ढ़ोल नगारों की थाप पर नगर में जलूस निकाला व पटाखे भी चलाये। व कहा कि सरकार के इस फैसले से इलाके में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से न केवल ज्वालामुखी बल्कि पूरे देहरा सब डिविजन के लोगों को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि सही मायने में कांग्रेस ही हमेशा से देहरा के विकास में अहम भूमिका निभाती रही है। व जब जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी देहरा के विकास को गति मिली है। उन्होंने याद दिलाया किप्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के पूर्व कार्यकाल में उन्होंने देहरा उपमंडल में अनेक कार्यालय खोले गये थे। देहरा में मिनी सचिवालय खोला गया था। देहरा में उपमण्डल अस्पताल, उपमण्डल आयुर्वैदिक हस्पताल, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक का कार्यालय, वनमण्डलाधिकारी का कार्यालय और पुलिस उपाधीक्षक का कार्यालय खोला था। वहीं  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), देहरा में विज्ञान खण्ड का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में देहरा में मल निकासी योजना आरम्भ की गई थी और नगर पंचायत देहरा को स्तरोन्नत कर नगर परिषद बनाया गया था।

ऊना में कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
  • विकास का मॉडल बनेगा ऊना जिला, औद्योगिकीकरण को लगेंगे पंख

ऊना, 26 जनवरी -(विजयेन्दर शर्मा) ।   कृषि, बहुउदेश्यीय परियोजना एवं ऊर्जा तथा गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत मंत्री सुजान सिंह पठानिया   ने आज ऊना के सीनियर सकैंडरी स्कृल यबालद्ध के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय गाणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड , स्काइड एंड गाईड , नवोदय विद्यालय व बैंड दस्ता की टुकडियों ने भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व सब इन्सपैक्टर संजीव कुमार ने किया। जिला के स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री सुजान सिंह पठानिया ने आजादी की लड़ाई में ऊना जिला के योगदान को भी रेखांकित किया और देश के लिए कुबार्नियां देने वाले यहां के शहीदों को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार ने एक साल के कार्यकाल में सभी वर्गों के कल्याण तथा प्रदेश के सभी क्षेत्रों के समान विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और समाज के निर्धन, जरूरतमंद तथा कमजोर वर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा का सशक्त छत्र प्रदान करने पर विशेष बल दिया है। कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र को सरकार के नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है तथा इस पर कार्य आरम्भ कर दिया है। उन्होंने कहा सरकार आगामी चार वर्षों में हिमाचल प्रदेश को एक पूर्ण विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि मंत्री ने कहा प्रदेश के पात्र शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के कौशल विकास हेतु कौशल विकास भत्ता योजना आरम्भ की गई है जिसके अन्तर्गत 1000 रुपये प्रति माह का भत्ता दिया जा रहा है, जबकि 50 प्रतिशत या इससे अधिक अपंगता वाले पात्र युवाओं को 1500 रुपये प्रति माह भत्ता प्रदान किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पैंशन 450 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये मासिक की गई है। 80 साल से अधिक आयु के वृद्धजनों को प्रतिमाह 1000 रुपये पैंशन दी जा रही है। प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पैंशन के सभी लम्बित मामले स्वीकृत किए गए हैं और कुल 2,92,921 पात्र वृद्धों, विधवाओं एवं अपंग व्यक्तियों को पैंशन दी जा रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि रबी मौसम में सभी प्रकार के बीजों पर 50 प्रतिशत उपदान व मिश्रित खादों पर उपदान 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति मीट्रिक टन किया गया है। कीटनाशक दवाइयों व पौध संरक्षण उपकरणों पर भी 50 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। प्रदेश में 35,729 कृषक जैविक खेती हेतु पंजीकृत किए गए हैं और 13,138 हैक्टेयर क्षेत्र जैविक खेती के अंतर्गत लाया गया है। हरित गृह निर्माण के लिए बागवानों को उपदान 50 से 85 प्रतिशत तक किया गया है। मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत सेब, आम, किन्नू, माल्टा तथा गलगल के प्रापण मूल्यों में 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा घरेलू व कृषि क्षेत्र को सस्ती बिजली प्रदान करने के लिए 320 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। प्रदेश में इस वर्ष 1918 मैगावाट जल-विद्युत क्षमता के दोहन पर कार्य किया जा रहा है। ऊना जिला के विकास का उल्लेख करते हुए कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश में श्री वीरभद्र सिंह जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से इस जिला के विकास को भी नए पंख लगे हैं और करोड़ों रूपए के विकासात्मक तोहफे इस जिला के हिस्से आए हैं। प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों की बदौलत ऊना जिला को सबसे बड़ा तोहफा स्वाँ तटीकरण फेस-4 के रूप में मिला है। 922 करोड़ 48 लाख रूपए लागत की देश की सबसे बड़ी चेनेलाईजेशन परियोजना ऊना जिला के लिए मंजूर हुई है। इस परियोजना के क्रियान्वयन से ऊना जिला देश का पहला ऐसा जिला बनने का गौरव हासिल करेगा जिसकी सभी खड्डें चेनेलाईज हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि ऊना जिला को दूसरा बड़ा तोहफा ट्रिपल आईटी के रूप में मिला है। 122 करोड़ रूपए की लागत से देश का 12वां और हिमाचल प्रदेश का पहला भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान ऊना जिला के सलोह में खुलने जा रहा है। सलोह में ही जिला का दूसरा केन्द्रीय विद्यालय भी खुलने जा रहा है।  ऊना विधानसभा क्षेत्र में इंडियन आयल डिपो खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।  इसके लिए पेखूवेला में जमीन चिन्हित की गई है। इसमें 800 करोड़ का निवेश होगा। इसके अलावा जिला में प्रदेश का पहला सीएसडी डिपो खुलने जा रहा है। जिला की औद्योगिक नगरी टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन पहली मार्च तक पहुंचने जा रही है जिसके लिए गैस अथारिटी ऑफ इंडिया से करार हो गया है। अभी तक बद्दी -  बरोटीवाला सहित प्रदेश की कोई भी औद्योगिक नगरी गैस पाईप लाईन से नहीं जुड़ी है और टाहलीवाल को सबसे पहले यह गौरव हासिल हो रहा है। हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत ईसपुर और चिंतपूर्णी हलके के तहत जोल को नई  उप-तहसीलों का तोहफा मिला है। उन्होंने कहा रेल मंत्रालय द्वारा ऊना ज़िले मंे नंगल-तलवाड़ा रेल मार्ग पर अम्ब से आगे के कार्य के लिए 28 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। मैहतपुर-अंब सडक के स्तरोन्नत कार्य में भी तेजी लाई गई है। इस सडक मार्ग पर 8 पुलों के निर्माण को मंत्रीमण्डल ने मंजूरी दे दी है। औद्योगिक महत्ता की अजौली- लालूवाल सडक 15 करोड़ 15 लाख की लागत से स्तरोन्नत  हो रही है ।  इस सडक के लिए केन्द्र द्वारा 13 करोड़ की राशि मंजूर की गई है जबकि इस सडक पर दो करोड़ रूपए की राशि प्रदेश का उद्योग महकमा  खर्च कर रहा है। झलेड़ा से बनखंडी तक 25 करोड़ की लागत से सड़क अपग्रेड की जायेगी। उन्होंने कहा औद्योगिक पैकेज के तहत जिला में 1025 औद्योगिक इकाईयों का स्थाई पंजीकरण किया गया है जिनमें 1717 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश हुआ है और 84 हजार 470 लोगों को रोजगार देना प्रस्तावित है । जिला में टाहलीवाल के अलावा मैहतपुर, गगरेट तथा अंब बड़ी तेजी से औद्योगिक क्षेत्रों के रूप में विकसित हो रहे हैं । सरकार द्वारा पंडोगा में 108 करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र भी मंजूर किया गया  है और इसके लिए 1741 कनाल भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। बाथू व टाहलीवाल में पांच- पांच करोड़ की लागत से श्रमिक हास्टल और 10 करोड़ से कॉमन फेसीलिटी सेंटर बनने जा रहे हैं। श्री सुजान सिंह पठानिया ने कहा ऊना जिला में विद्युत सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। विद्युत वृत ऊना के तहत जिला में विभिन्न योजनाओं पर 25 करोड़ 47 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं। जिला के संतोषगढ़, गोंदपुर, बाथू व चक्कसराय में 33 केवी के 4 नए उपकेन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। जिला के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में 32 करोड़ की लागत से 132 केवी उपकेन्द्र स्थापित किया जा रहा है जिसे इसी वर्ष चालू कर दिया जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती,  जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, एग्रो पैकजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट धर्मसिंह, बोध राज, कुशल सिंह रैणी, मार्केंटिंग बोर्ड के चेयरमैन शिव सैणी, जिला कांग्रेस सचिव सतपाल रायजादा, ऊना ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हजारी लाल,  हरोली कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, कुटलैहड़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश कैलाश व कामरेड जगतराम और जिला के अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उत्कृष्ट खिलाडियों को सम्मानित किया

himachal news
ऊना, 26 जनवरी(विजयेन्दर शर्मा) । - कृषि, बहुउदेश्यीय परियोजना एवं ऊर्जा तथा गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने  जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में नेशनल स्कूल हैंडबाल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली जिला की महिला टीम की सदस्यों संजना, शीतल, नेहा कुमारी, सुखदीप, शिखा, ज्योति रानी, सुरेश कुमारी, सुमन बाला व रितु शर्मा को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने सीनियर नैशनल टच रगबी चैंपियनशिप में तृतीय स्थान पर रही जिला की टीम के सदस्यों नितिन, अजेय, सर्वजीत, दीपक, गुशाल, अभिमन्यु, भुवनेश्वर, अश्विनी, गगनदीप, जरनैल, सुरेन्द्र व परमजीत और लड़कियों में आरती, भारती, ममता, मनु, दीक्षा, प्रीति, हिमांशी, सुखदीप, मधु व प्रिंयका के अलावा टीम के कोच सपना ठाकुर, प्रवीण शर्मा व मुनीष राणा को सम्मानित किया। जिला के अंब व बंगाणा उपमंडलों में उपमंडल अधिकारियों ने ध्वज फहराया। लोअर भदसाली पंचायत घर में हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री रणजीत राणा ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान यशपाल, जिला परिशद सदस्य नीलम मनकोटिया, सतपाल सैणी, रमेश जसवाल, उपप्रधन सुखदेव , विद्या देवी, जगदीष राम,  रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर मदन लाल सहित सभी वार्ड पंच उपस्थित थे। जिला परिशद सदस्य नीलम ने विकास कार्यों के लिए 2 लाख 30 हजार रूप्ए देने का एलान किया।

पठानिया ने लहराया मनेई में तिरंगा

himachal news
धर्मशाला, 26 जनवरी- कांगड़ा जि़ला के उप-मंडल स्तर पर भी 65वां गणतंत्र दिवस सम्मानपूर्वक आयोजित किया गया।  शाहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मनेई के प्रांगण में वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों तथा देशभक्तों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। लोगों के सामाजिक और आर्थिक जीवन में आशातीत परिवर्तन आया है और आज प्रत्येक गांव में सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के पिछड़े एवं गरीब वर्ग के लोगों के सामाजिक-आर्थिक जीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाए शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचा है। हर हाथ को काम दिलाने की महत्वाकांक्षी योजना ''मनरेगाÓÓ के माध्यम से लोगों को घर-द्वार पर रोजगार प्राप्त हुआ है। शिक्षा का अधिकार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को जन आन्दोलन का रूप, गुणात्मक शिक्षा तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रदेश के हर कोने तक प्रसार किया गया है। राजीव गांधी अन्न योजना से गरीब व्यक्ति को 2 रुपए किलो गेहूं तथा 3 रुपए किलो चावल प्राप्त हो रहा है। युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए वर्तमान सरकार ने कौशल विकास भत्ता योजना शुरू की है जो पूरे देश में अपनी तरह की अनूठी योजना है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को कौशल विकास के लिए एक हजार रुपए तथा अपंगता से ग्रस्त युवाओं को 1500 रुपए मासिक भत्ता दिया जा रहा है। इस मौके पर ब्लॉक कांगे्रस के उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गुलेरिया, पंचायत समिति सदस्य श्री हंस राज तथा पाठशाला की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजु लता के अलावा स्थानीय पंचायतों के प्रधान भी मौजूद थे।

प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित होगा : बुटेल    
  • हमीरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

हमीरपुर 26 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला हमीरपुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुलेट ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया तदोपरान्त भव्य मार्च पास्ट की सलामी भी ली। अपने संबोधन में विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाया जाएगा तथा प्रदेश में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति सत्तर लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा1 उन्होंने कहा कि हमीरपुर शहर में पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार की ओर से 64 करोड़ की महत्वाकांक्षी पेयजल योजना निर्मित की जाएगी। इस पेयजल योजना के निर्मित होने से वर्ष 2044 तक हमीरपुर शहर की आबादी को 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से एक करोड़ सात लाख लीटर पानी प्रतिदिन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि हमारा संविधान भारत को एक प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है तथा सभी देशवासियों को बिना किसी भेदभाव के विकास एवं उत्थान के समान अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें विगत वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में किय गये कार्यों की समीक्षा एवं विश्लेषण कर देश व प्रदेश को भविष्य में और तीव्रता से प्रगति पथ की ओर ले जाने के लिये संकल्प लेना  है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हमीरपुर जिला के स्वतंत्रता सैनानी बृज लाल, लाल सिंह, श्री हरि राम को स्वंतत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान के लिये सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर  आदर्श पब्लिक स्कूल, हिम अक ादमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर तथा विकास नगर, ब्ल्यू स्टार पब्लिक स्कूल, रावमापा (कन्या) हमीरपुर, परमार्थ इन्टरनैशनल स्कूल और जवाहर नवोदय पब्लिक स्कूल, डूंगरी  और केन्द्रीय विद्यालय, हमीरपुर द्वारा भव्य एवं आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।  बाद में उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड में शामिल पुलिस, होम गार्ड , एनसीसी टुकडिय़ों और परेड़ शामिल अन्य स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत लखनपाल, विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह वर्मा, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चेतन लखनपाल, निदेशक केसीसी अनिल वर्मा, जिला अध्यक्षत नरेश ठाकुर, सेवादल के संगठक जगजीत, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणी, पार्षद मनोरमा लखनपाल, राधा राणी, राजेश शर्मा, निदेशक हिम फैड आरसी डोगरा, महासचिव राजेश, जिला महासचिव अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमा भारती, शहरी इकाई के अध्यक्ष मनोज, प्रवक्ता अश्वनी शर्मा, महिला कांग्रेस की अध्यक्षत रीता खन्ना, वरिष्ठ नेता तारा चंद चौधरी, उपायुक्त आशीष सिंहमार, पुलिस अधीक्षक बीना भारती, एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी, एसीटू डीसी सोनिया ठाकुर, एसडीम सतीष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।                                                                                      
जि़ला स्तरीय गणतंत्र दिवस श्रद्घापूर्वक आयोजित

धर्मशाला, , 26 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जि़ला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आज यहां पुलिस मैदान धर्मशाला में श्रद्घापूर्वक आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री, डॉ (कर्नल) धनी राम शांडिल ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों की टुकडिय़ों से आकर्षक मार्च पास्ट में सलामी ली। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री शांडिल ने देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों तथा देशभक्तों द्वारा दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश को न केवल देश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय पर भी पर्वतीय विकास का आर्दश माना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के कमज़ोर वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान को विशेष प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सामाजिक सेवा क्षेत्र के लिए योजना परिव्यय का 30 प्रतिशत धन आवंटित कर इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के अंतर्गत सभी लंबित मामले स्वीकृत किए गए हैं और कुल 2,92,921 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अंतर्गत लाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 450 रुपए से बढ़कार 500 रुपए मासिक निर्धारित किया है जबकि 80 साल से अधिक पात्र व्यक्तियों को प्रतिमाह एक हजार रुपए पैंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह के लिए दी जाने वाली सहायता राशि को 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए जबकि छूआछूत जैसे कलंक को समाज से समाप्त करने के लिए अंतर्राजातीय विवाह और विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत दी जाने राशि को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के पिछड़े एवं निर्धन लोगों के उत्थान के लिए प्राथमिकता दे रही है और इस वर्ष अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत 1014 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है जो गत वर्ष की तुलना में एक सौ करोड़ रुपए ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आवासहीन व्यक्तियों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गृह निर्माण के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को 48,500 रुपए से बढ़ाकर 75 हजार रुपए किया गया है। प्रदेश में आवासहीन निर्धन व्यक्तियों को भवन का निर्माण करने के लिए शहरी क्षेत्रों में दो बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा भूमि देने का प्रावधान किया गया है। उहोंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है तथा अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का मानदेय 7500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर दस हजार रुपए प्रतिमाह किया गया है तथा स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं और उनके अविवाहित पुत्रियों का मानदेय 3500 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए प्रतिमाह किया गया है। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए प्रदेश में सीएसडी डिपो खोला जा रहा है जिससे पूर्व सैनिकों को अनेक लाभ प्राप्त होंगे। बाद में डा0 (कर्नल) शांडिल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों तथा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों में उपनिरीक्षक श्री प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक श्री अमर नाथ और श्री राजेंद्र कुमार शामिल थे, जिन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सराहनीय कार्य किया। रैडक्रॉस के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए जिनमें संजीव कुमार सुपुत्र श्री जगदीश कुमार और श्री रमन गुलेरिया सुपुत्र श्री रूस्तम चंद को व्हील चैयर, श्री श्याम लाल सुपुत्र श्री कालिया और श्री ज्ञान चंद सुपुत्र श्री तुलसी राम को श्रवण यंत्र तथा श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री रवि कुमार को ट्राई साईकल प्रदान की गई। इस मौके पर रैडक्रॉस का लक्की ड्रॉ भी निकाला गया जिसमें मोटरसाईकल प्रथम पुरस्कार, एलईडी टेलिवीजन द्वितीय पुरस्कार, रैफिजरेटर तृतीय पुरस्कार, वांशिग मशीन, चौथा पुरस्कार, दो माईक्रोवेव ओवन पांचवा पुरस्कार, दो डिजिटल कैमरा छटे पुरस्कार के रूप में, तीन सिलाई मशीनें सातवें पुरस्कार के रूप में तथा पांच पुरस्कार एक-एक हजार के नकद निकाले गए। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, दाढ़ी, फरसेटगंज के अलावा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह में मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती, विधायक श्री अजय महाजन, उपायुक्त कांगड़ा श्री सी$पालरासु, पुलिस अधीक्षक धर्मशाला श्री बलवीर ठाकुर के अलावा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हि.प्र. लोक सेवा आयोग में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित 

शिमला, 26  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । समूचे प्रदेश के साथ-साथ आज हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के परिसर में भी 65वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयेाजित किया गया। आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। हि.प्र. लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. जे.सी. शर्मा तथा श्री प्रदीप चौहान, आयोग के सचिव और अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चार दशक पूर्व अस्तित्व में आने के बाद यह पहला अवसर है जब यहां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। 

राजभवन में ‘ऐट होम’ का आयोजन
  • राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ‘ऐट होम’ का आयोजन किया।

himachal news
शिमला, 26  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, मुख्य संसदीय सचिव श्री नंद लाल, विधायक श्रीमती आशा कुमारी, श्री सुरेश भारद्वाज तथा श्री मोहन लाल बराकटा, प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डा. राधा रमण शास्त्री, नगर निगम शिमला के उप-महापौर श्री टिकेन्द्र पंवर, कार्यवाहक मुख्य सचिव   श्री पी. मित्रा, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, सेना प्रशिक्षण कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ ले. जनरल बी.एस. सच्चर, प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री टी.जी. नेगी, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष   श्री बलबीर टेगटा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ख्वाजा खलिलउल्लाह, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.डी.एन. बाजपेयी, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, प्रधान सचिव, सचिव, विभिन्न बोर्डों एवं निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दुल्लर, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, स्वतंत्रता सेनानी, शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा वरिष्ठ नागरिक, पुलिस एवं सैन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित खिलाड़ी, पुलिस कर्मी व अन्य

कुल्लू    26  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    अंडर-16 राष्ट्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में ताइक्वांडों में कांस्य पद जीतने वाली ढालपुर की ज्योत्सना और राष्ट्रीय महिला खेल उत्सव की जैवलियन थ्रो स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता गांव फगवाना की सत्या ठाकुर को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने सम्मानित किया। कुल्लू जिले की प्रतिभाशाली महिला बॉक्सरों को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग की कांस्य पदक विजेता जरी की पल्लवी और बजौरा की कुसुमलता शामिल है। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता मनीषा और राष्ट्रीय कैनो सलालम प्रतियोगिता की तीन-तीन स्पर्धाओं में तीसरा स्थान हासिल करने वाले पिरडी के गिमनर सिंह व नवीन कुमार को भी वन मंत्री ने सम्मानित किया। सराहनीय सेवाओं के लिए पुरस्कार पाने वाले पुलिस कर्मचारियों में एसआई गौरव भारद्वाज, एएसआई मोहन लाल, आरक्षी अभिषेक कालिया, एसआई राजकुमार, एएसआई ओरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल निरत सिंह, मानक मुख्या आरक्षी फूला देवी और हैड कांस्टेबल हरबंस सिंह शामिल रहे। एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय भूमिका अभिनय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस के विद्यार्थियों छेरिंग दोरजे, प्रियपाल, उत्तम चंद और सुभाष को भी वन मंत्री ने पुरस्कृत किया। दशहरा उत्सव के दौरान यातायात के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुल्लू कालेज के स्काउट्स व गाइड्स के सभी 18 विद्यार्थियों को भी जिला प्रशासन की ओर से वन मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। युवा सुधार मंडल जल्लुग्रां को नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ युवक मंडल का पुरस्कार दिया गया।

वन मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

कुल्लू    26  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के बाद रविवार को वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण और मरीजों से सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी हासिल की। वन मंत्री ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अस्पताल प्रशासन को सफाई की ओर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वन मंत्री ने बीते दिनों क्षेत्रीय अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई एक महिला की मृत्यु के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों आम मरीजों के प्रति संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने को कहा। 

कुल्लू में वन मंत्री ने फहराया तिरंगा

 कुल्लू    26  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्तरीय 65वां गणतंत्र दिवस कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वन एवं मत्स्य पालन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने तिरंगा फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और रोवर्स-रेंजर्स की टुकडि़यों ने भाग लिया। इस मौके पर कुल्लूवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान हिमाचल प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश सरकार ने वन्य प्राणी क्षेत्रों का युक्तिकरण करके प्रदेश के 775 गांवों को वन्य अभयारण्य क्षेत्रों से बाहर किया है, जिससे एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने फारेस्ट क्लीयरेंस मामलों का सरलीकरण करके 90 दिन के भीतर क्लीयरेंस रिपोर्ट संबंधित विभागों को देने की व्यवस्था की है। वन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में नई टीडी नीति बनाई गई है, जिससे प्रदेशवासियों को आसानी से इमारती लकड़ी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला के शमशी में लकड़ी का डिपो खोला गया है, जिससे जिलावासियों को अपने घर के पास ही इमारती लकड़ी मिलेगी। भरमौरी ने कहा कि सरकार ने प्रदेशवासियों को पर्याप्त टीडी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है और अब लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल करके अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। वन मंत्री ने कहा कि बंजार क्षेत्र में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के तहत आने वाले तीन दुर्गम गांवों को सड़क, बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए वन विभाग उचित कदम उठाएगा। समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार की वचनबद्धता की चर्चा करते हुए वन मंत्री ने कहा कि कुल्लू जिला में 19,523 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन दी जा रही है, जिस पर इस वित वर्ष में 9.60 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों विशेषकर महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया है। कुल्लू जिला में मनरेगा के अंतर्गत 89,502 परिवारों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं। इस वित वर्ष में मनरेगा के तहत अभी तक लगभग 25.76 करोड़ की लागत से 2829 विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं। समारोह के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, विभिन्न शिक्षण संस्थानों और संस्थाओं के कलाकारों ने देशभक्ति के कार्यक्रम पेश किए। सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले पुलिस कर्मचारियों, उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाडि़यों व विद्यार्थियों, जिला स्तरीय समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को वन मंत्री ने सम्मानित किया। भुंतर ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रूपये का चैक वन मंत्री को सौंपा जिला स्तरीय समारोह में बंजार के विधायक कर्ण सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, वूल फैडरेशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर, प्रवक्ता भुवनेश्वर गौड़, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनु शर्मा, जिलाधीश राकेश कंवर, एसपी डा. विनोद धवन, पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>