प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन देशों की 10 दिन की यात्रा पर जा रहे हैं। मोदी म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी का दौरा करेंगे। म्यांमार में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से पहली बार मुलाकात भी करेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा के अनुसार भारतीय समुदाय ने मोदी के स्वागत में सिडनी ओलिंपिक पार्क में कार्यक्रम रखा है।
इसमें करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने इसमें 27 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई है। इसका नाम है, ‘मोदी एक्सप्रेस’। ऑस्ट्रेलिया में करीब साढ़े चार लाख भारतीय रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट मोदी के सम्मान में 161 साल पुराने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भव्य दावत देंगे।
मोदी ब्रिसबेन में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया को संसद को भी संबोधित करेंगे। मोदी 28 साल में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1986 में राजीव गांधी गए थे। मोदी फीजी जाने वाले 33 साल में पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी वहां गई थीं। फीजी में कुल आबादी के 37 प्रतिशत भारतवंशी हैं। 40 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे : मोदी अपनी यात्रा में 40 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे। ये एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र के हैं।