सेेक्टर अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने नगरीय निकाय बासौदा, सिरोंज तथा नगर परिषद कुरवाई, लटेरी में निर्वाचन प्रक्रिया शांति पूर्ण और बिना भय दबाव एवं प्रलोभन से मुक्त वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्धेश्य से निकायवार सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। सेक्टर अधिकारी जो कि सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्राधिकृत किए गए है। जिन अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है उन्हें सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की व्यवस्था के साथ-साथ अपने क्षेत्र में परिशांति बनाएं रखने के भी उत्तरदायित्व सौंेपे गए है। नगरीय निकाय बासौदा के लिए छह सेक्टर अधिकारी एवं सिरोंज के लिए पांच और नगर परिषद कुरवाई के लिए दो तथा लटेरी के लिए तीन सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है इसके अलावा प्रत्येक निकाय के लिए एक-एक सेक्टर अधिकारी रिजर्व रखे गए है। बासौदा नगरीय निकाय बासौदा के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी और उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। सेक्टर क्रमांक- 1 के लिए बाह्य सगड परियोजना बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री जेके ठाकुर को नियुक्त किया गया है। श्री ठाकुर का मोबाइल नं 9826901097 है। श्री ठाकुर के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 1,2,3,4,5,6,8,9,30,31,32 है। सेक्टर क्रमांक-2 के लिए जल संसाधन विभाग बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री सचिन इन्द्रवाल को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है श्री इन्द्रवाल का मोबाइल नं 9826112001 है। उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 7,10,11,28,29,33,34,35,36,37 है। सेक्टर क्रमांक-3 के लिए पीएचई बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री गौरव सिंघई को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। श्री सिंघई का मोबाइल नं 9669085465 है। उनके सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 12 से लेकर 21 तक शामिल है। सेक्टर क्रमांक-चार के लिए बासौदा के परियोजना अधिकारी श्री वीके कविश्वर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री कविश्वर का मोबाइल नं 9425150021 है। सेक्टर चार में सम्मिलत मतदान केन्द्र क्रमांक 22,25,26,27,53,54,55,56,57,58 है। सेक्टर क्रमांक-पांच हेतु जल संसाधन बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री एमके रायकवार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री रायकवार को मोबाइल नं 9876733684 है। सेक्टर पांच के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 38 से लेकर 45 तक के मतदान शामिल है। सेक्टर क्रमांक-छह के लिए वन विभाग बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएस भदौरिया को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री भदौरिया का मोबाइल नं 9424790971 है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमशः 23,24,46,47,48,49,50,51,52 सम्मिलित है। सहायक प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय बासौदा के डाॅ संजीव गर्ग को रिजर्व में रखा गया है। सिरोंज नगरीय निकाय सिरोंज के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी और उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। सेक्टर क्रमांक- 1 के लिए कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज श्री सीके त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। श्री त्रिपाठी के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 1,2,3,4,5,6,7,844,45,46,47 है। सेक्टर क्रमांक- 2 के लिए वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एनके शर्मा को नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 9,10,11,12,13,14,19,20,40,41,42,43 है। सेक्टर क्रमांक- 3 के लिए वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी श्री नानकराम कुशवाह को नियुक्त किया गया है। श्री कुशवाह के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 15,16,17,18,21,22,23,24,25,28,29 है। सेक्टर क्रमांक- 4 के लिए एलबीएस महाविद्यालय सिरोंज के सहायक प्राध्यापक श्री राजेन्द्र कुमार वाखला को नियुक्त किया गया है। श्री वाखला के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 26,27,30,31,32,33,34,35,36,37,28,39 है। एलबीएस महाविद्यालय सिरोंज के सहायक प्राध्यापक श्री आनंद सिंह पटेल को रिजर्व में रखा गया है। कुरवाई नगर परिषद निकाय कुरवाई के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी और उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। सेक्टर क्रमांक- 1 के लिए जनपद पंचायत कुरवाई के सहायक यंत्री मनरेगा के श्री एसके वर्मा कोे नियुक्त किया गया है। श्री वर्मा का मोबाइल नं 9826531138 है श्री वर्मा के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः एक से लेकर सात तक के मतदान केन्द्र है। सेक्टर क्रमांक- 2 के लिए बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई के प्राचार्य श्री विनोद दुबे को नियुक्त किया गया है। श्री दुबे के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 8 से लेकर 15 तक के मतदान केन्द्रो को शामिल किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कुरवाई के उपयंत्री श्री रामकुमार साहू को रिजर्व में रखा गया है। लटेरी नगर परिषद निकाय लटेरी के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी और उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। सेक्टर क्रमांक- 1 के लिए बीआरसी लटेरी के प्रभारी श्री शिवेश शर्मा कोे नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा का मोबाइल नं 9993183706 है श्री शर्मा के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक 1,2,4,5,9,10 है। सेक्टर क्रमांक- 2 के लिए महाविद्यालय लटेरी के प्राचार्य श्री मुलायम सिंह यादव कोे नियुक्त किया गया है। श्री यादव का मोबाइल नं 989305606 है श्री यादव के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक 6,7,8,11,12 है। सेक्टर क्रमांक- 3 के लिए जनपद पंचायत लटेरी के उपयंत्री श्री राघवेन्द्र अष्टपुत्रे कोे नियुक्त किया गया है। श्री अष्टपुत्रे का मोबाइल नं 9425775612 है उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक 3,13,14,15,16 के मतदान केन्द्रो को शामिल किया गया है। इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लटेरी के प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार जैन को रिजर्व में रखा गया है।
अंतिम दिन 287 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिए विदिशा जिले की चार निकायों के लिए अंतिम दिन 287 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 43 एवं पार्षद पद हेतु 244 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा (जांच) कार्य 13 नवम्बर की प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 नवम्बर को और समय दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है। इसके पश्चात् इसी दिन अर्थात 15 नवम्बर को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा।नगरपालिका परिषद बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री ओपी श्रीवास्तव ने बताया है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु 9 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 11 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। निकाय क्षेत्रातंर्गत आने वाले 24 वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु अंतिम दिन 49 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 96 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। नगरपालिका परिषद सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री सीएम ठाकुर ने बताया है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु 12 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 23 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। निकाय क्षेत्रातंर्गत आने वाले वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु अंतिम दिन 92 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 146 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। नगर परिषद कुरवाई की रिटर्निंग आफीसर तृप्ति श्रीवास्तव ने बताया है कि नगर परिषद कुरवाई के लिए अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। इस प्रकार नगर परिषद कुरवाई के लिए अध्यक्ष पद हेतु कुल 14 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। नगर परिषद क्षेत्रातंर्गत आने वाले कुल 15 वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु अंतिम दिन 65 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 82 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु रिटर्निंग आफीसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए है। नगर परिषद लटेरी के रिटर्निंग आफीसर श्री विवेक सिंह रघुवंशी ने बताया है कि नगर परिषद लटेरी हेतु अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 11 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। इस प्रकार नगर परिषद लटेरी के लिए अध्यक्ष पद हेतु कुल 15 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। नगर परिषद क्षेत्रातंर्गत आने वाले वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु अंतिम दिन 56 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 70 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु रिटर्निंग आफीसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए है।