बीस हजार से अधिक डीजल जप्त
खाद्य विभाग के अमले द्वारा पेट्रोल पम्पो की आकस्मिक जांच जारी है ग्राम खामखेडा में स्थित में राघव पेट्रोलियम पम्प में जांच के दौरान डीजल में मिलावट पाए जाने पर पेट्रोल पम्प को सील करने की कार्यवाही करते हुए पम्प के डीजल टेंक में भण्डारित 20 हजार 668 लीटर डीजल जप्त करने की कार्यवाही की गई है।जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना सोनी और श्री शिवकुमार पांडे ने मे0 राघव पेट्रोलियम खामखेडा विदिशा, एस्सार आयल लिमिटेड पम्प की बुधवार को जांच की थी। परीक्षण के दौरान निर्धारित मापदण्ड से अधिक अंतर पाए जाने पर डीजल का नमूना लिया गया जिसमें मिलावट पाए जाने पर पूर्व उल्लेखित कार्यवाही की गई है और अनुज्ञप्ति शर्तो के अनुसार नही पाए जाने पर कार्यवाही प्रगतिशील है।
सचिव निलंबित
प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते खुलवाने में रूचि ना लेने और लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सीएम मिश्रा ने ग्राम पंचायत हरूखेडी के सचिव शंकर सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। निलंबन अवधि में श्री कुशवाह को मुख्यालय जनपद पंचायत विदिशा नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
किशोरी मेला का आयोजन
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज 13 नवम्बर को किशोरी मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में किशोरी बालिकाओं द्वारा रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बालिका शिक्षा, बालिका पोषण और बालिका अधिकार आदि के गीत गाए गए। यह कार्यक्रम आंगनबाडी 35/77 पर श्रीमती दुर्गेश यादव के केन्द्र पर सम्पन्न किया गया।