Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

श्रीनिवासन को राहत, मयप्पन और कुंद्रा फंसे

$
0
0
srinivasan-gets-clean-chit-in-ipl-spot-fixing-case
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही जस्टिस मुद्गल कमिटी ने आईसीसी चेयरमैन एन. श्रीनिवासन को क्लीन चिट दे दी है। कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि श्रीनिवासन फिक्सिंग में शामिल नहीं रहे हैं। मगर उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा के संबंध सट्टेबाजों से बताए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट में जस्टिस मुद्गल कमिटी ने कहा है कि आईसीसी चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई चीफ एन. श्रीनिवासन का सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे विंदु दारा सिंह ने श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम लिया था। इसके बाद चेन्नै सुपर किग्स के मालिक श्रीनिवासन भी शक के घेरे में आ गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन भी सट्टेबाजी कर रहे थे, हालांकि फिक्सिंग में उनकी कोई भूमिका नहीं पाई गई है। यह भी कन्फर्म हो गया है कि वह चेन्नै सुपर किंग्स से आधिकारिक रूप से जुड़े हुए थे। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का रिश्ता भी बुकीज़ से पाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह न सिर्फ सट्टेबाजों के संपर्क में थे बल्कि लगातार मैचों पर सट्टा भी लगा रहे थे। रिपोर्ट में क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमण का नाम भी शक के घेरे में डाला गया है। कहा गया है कि सुंदर रमण एक सट्टेबाज से रिश्ता रखने वाले शख्स को जानते थे और उन्होंने एक सीजन में 8 बार उससे संपर्क भी किया था।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>